आइए जानतें हैं 25 पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर

Hindi Paheliyan

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर

दोस्तों आज हम आपसे 25 मजेदार और आसान सी पहेलियां पूछेंगे जिनका जवाब आपको इस पोस्ट में देना है तो चलिए देखते हैं कि आप कितनी पहेलियों का सही जवाब दे पाते हैं.

छोटा हूं पर बड़ा कहलाता हूं  दही के तालाब में नहाता हूं  बताओ क्या

उत्तर – दही बड़ा 

वह क्या है जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं.

उत्तर – धोखा

वो क्या चीज है जिसे लड़के रोज पहनते हैं और लड़की साल में एक बार पहनती है.

उत्तर – जनेऊ 

ऐसी कौन – सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है 

उत्तर – चीनी भाषा 

ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है.

उत्तर – लौंग 

ऐसा क्या है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन छू नही सकते 

उत्तर – सपना 

एक लड़का और एक डॉक्टर शापिंग कर रहे थे , लड़का डॉक्टर का बेटा था लेकिन डॉक्टर लड़के के पिता नही , तो बताओ डॉक्टर कौन था.

उत्तर – लड़के की माँ 

कौन सा फल मीठा होने के बावजूद बिकता नही है.

उत्तर – मेहनत का फल 

लोग मुझे खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं , बताओ क्या 

उत्तर – चम्मच 

 ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो वो उतनी ही छोटी होती जाती है.

उत्तर – सिगरेट 

 वह कौन सी चीज है जिसे काटने पर लोग गाना गाते हैं.

उत्तर – हैप्पी बर्थडे केक 

 दस रूपए में ऐसा क्या खरीदोगे कि पूरा कमरा भर जाए.

उत्तर – माचिस और मोमबत्ती.

जिससे पूरा कमरा रोशनी से भर जाएगा.

 वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा.

उत्तर – अँधेरा 

 एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोये फिर भी उसके हाथ भीगे नही बताओ कैसे.

उत्तर – क्योंकि उसने दस्ताने पहन रखे थे 

 ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है.

उत्तर – प्यास

 ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.

उत्तर – कसम 

 न भोजन खाता न वेतन लेता फिर भी पहरा डटकर देता बताओ क्या.

उत्तर – ताला 

 वह कौन सी कली है जो बागों में नही खिलती पर घर की दीवारों पर खिलती है.

उत्तर – छिपकली

 ऐसा कौन सा ड्राइवर है जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है.

उत्तर – स्क्रू ड्राइवर 

 ऐसी कौन सी चीज है जो सभी रात को निकालकर सोते हैं.

उत्तर – चप्पल , जूते 

 वो क्या है जिसे आप कितना भी खा लो लेकिन आपका पेट नहीं भरता है.

उत्तर – कसम 

 वो क्या है जो हमारे पास ही होती है हम उसे देख सकते हैं लेकिन पकड़ नही सकते हैं.

उत्तर – परछाई 

 ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदते समय हरी होती है लेकिन इस्तेमाल करने पर लाल हो जाती है.

उत्तर – मेहंदी 

 वो कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.

उत्तर – उम्र 

 वो क्या है जो लड़की का नाम भी है और लड़की का श्रंगार भी है.

उत्तर – पायल 

दोस्तों आख़िरी पहली आपके लिए जिसका जबाब आपको इस पोस्ट के जरिय देना है तो पहली है –

ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं फिर भी हवा में उड़ती है.दोस्तों इसका जबाब आपको कमेंट सेक्शन में देना है