कान में खुजली कारण घरेलू उपाय दर्द की दवा आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवा

kaan me khujli | कारण| घरेलू उपाय|आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक

Dadi Naani ke Nuskhe

kaan me khujli कान में खुजली होना के कारण, दर्द की दवा एवं उसके घरेलू उपाय। खुजली होने पर क्या करें, आयुर्वेदिक दवा और होम्योपैथिक दवा। कान और गले में घुसने खुजली। कहा जाता है कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड कानों के अत्यधिक मैल को निकालने में बहुत सहायता करता है एवं कान को भी स्वच्छ करता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड कान की खुजली को भी नष्ट करता है।

कान में खुजली होना

दोस्तों आजकल लोगों के kaan me khujli कान में खुजली होना एक आम बात हो गई है इसलिए आज हम इस पोस्ट में कान में खुजली होने के बारे में चर्चा करेंगे।

Also Read-चेहरे पर तिल| बाएं गाल पर तिल | पुरुष के बाएं कान पर तिल

कान में खुजली क्यों होती है

कहा जाता है कि आपके कान में बार – बार खुजली की समस्या संक्रमण के कारण हो सकती है। जो कुछ बैक्टीरिया के हमले से संक्रमण होता है जैसे सर्दी-जुखाम, फ्लू एवं किसी अन्य तरह की एलर्जी होने से कान का संक्रमण कुछ अधिक बढ़ जाता है। जिससे कई बार त्वचा में एलर्जिक प्रतिक्रिया होने से कान के अंदुरनी भाग में खुजली की समस्या अधिक पैदा होने लगती है।

गले और कान में खुजली होने की संभावनाएं

 मौसम परिवर्तन से होने वाली एलर्जी या धूल या पालतू जानवरों के डैंड्रफ से होने वाली एलर्जी, कान व गले में खुजली का विकास हो सकता है। जब नाक जाम हो जाती है तो इंसान अपने मुंह से सांस लेता लगता है और इस स्थिति में गले व आपके कान में भी कभी – कभी खुजली उत्पन्न होने का महसूस होता हैं।

Also Read-शायरी – Dard Bhari Shayari ,Very Sad Shayari हिंदी में

गले और कान की खुजली कैसे मिटाएं

गले के लिए कुछ हल्का गर्म पानी पीने से गले की खुजली मिट सकती है तथा कान के लिए कुछ हल्का गर्म खाने का तेल डालने से खुजली मिट सकती है।

Also Read-वास्तु दोष दूर करने के उपाय

कान में खुजली के घरेलू उपाय

कहा जाता है कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड कानों के अत्यधिक मैल को निकालने में बहुत सहायता करता है एवं कान को भी स्वच्छ करता है। हाइड्रोजन पेरोक्साइड कान की खुजली को भी नष्ट करता है।

एलो वेरा कान की खुजली की समस्या के लिए बहुत ही बढ़िया उपाय है। एलो वेरा कान के पीएच स्तर को संतुलित रखता है एवं उत्तकों में आई सूजन को भी नष्ट करता है। व्यस्क एवं बच्चों को अगर खुजली की समस्या होती है तो ऐसे में एलो वेरा बहुत ही सुरक्षित माना गया है।

कान को साफ करने के लिए आप पानी एवं अल्कोहल का इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अल्कोहल का प्रयोग करने से पहले उसमें पानी अवश्य मिला लें।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कान की खुजली से निजात पाने के लिए आप गर्म सिकाई भी कर सकते हैं। यह उपाय आपके कान का मैल एवं ईयरवैक्स को निकालने में बहुत सहायता करेगी। यह उपाय बहुत सुरक्षित एवं असरदार है 

कान की खुजली को नष्ट करने के लिए आप गरारे एवं भाप का प्रयोग कर सकते हैं। ध्यान रहें गरारे करने के पश्चात आप भाप को अवश्य लें।

 गुनगुना तेल कान में डालने से कान की खुजली से बहुत आराम मिलता है। अगर आपके कान में दर्द है तब भी यह उपाय बहुत बढ़िया माना जाता है।

 कान में खुजली के लिए सफेद सिरका बहुत ही असरदार माना जाता है। इसका अच्छा परिणाम पाने के लिए आप सफेद सिरके को एल्कोहल के साथ मिला सकते हैं। जिससे आपके कान की खुजली नष्ट हो सकती है।

Also Read-Dard e Dil Shayari ,Dard Hindi Shayari in Hindi

कान में खुजली और दर्द की दवा

अगर आपको कान में खुजली की समस्या हो रही है तो आप 1 चम्मच सरसों तेल में एक कली लहसुन एवं एक चुटकी अजवाइन को अच्छे से पका लें और फिर ठंडा करने रख दे। जब यह मिश्रण बिल्कुल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर इयर ड्रॉप की तरह अपने कान में डालें तथा 20 से 25 मिनट तक करवट लेकर लेटे रहें। ताकि तेल कान के अंदर पूरी तरह जा सके।

Also Read-Mool Nakshatra मूल नक्षत्र में शिशु का जन्म | बुरा असर | शान्ति उपाय

कान में खुजली की आयुर्वेदिक दवा

हाइड्रोजन पेरोक्साइड, जड़ी-बूटियों से संक्रमित तेल, ओटीसी दवाएं जैसे इबुप्रोफेन, एसिटामिनोफेन, एस्पिरिन आदि दवाइयों का इस्तेमाल कान की खुजली मिटाने के लिए किया जा सकता है।

Also Read-केतु बीज मंत्र | साधना एवं जाप विधि | शांति उपाय | लाभ

कान में खुजली की होम्योपैथिक दवा

कैमोमिला

 फंगल इंफेक्शन के कारण होने वाले कान दर्द और खुजली में यह होम्योपैथिक दवा बहुत फायदेमंद होती है। इसका उपयोग कान की नसों से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है।

एकोनाइट

यह एक बेहतर और असरदार दवा है। कान में दर्द, चुभन, खुजली आदि होने पर इस औषधि का प्रयोग किया जाता है। 

पल्सेटिला

अगर आपके कान में सूजन है या कान अचानक लाल और खुजलीदार हो जाता है, तो आप इस दवा का इस्तेमाल उस स्थिति में कर सकते हैं।

दोस्तों आपको लेख पसंद आया होगा इस लिए आप हम से जुड़े रहे ताकि हम आपको अच्छी –अच्छी खबर आप तक पहुँचा सके और अगर आपको किसी प्रश्न पर कोई परेशानी नजर आती है तो हमे आप इस पोस्ट में जरूर बताएं ताकि हम आपके इस सवाल का उत्तर भली भांति आप तक पहुँचा सके।