Ibugesic plus syrup uses in hindi|इबुगेसिक प्लस सिरप का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Ibugesic plus syrup uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं इबुगेसिक प्लस (Ibugesic Plus) एक मिश्रित दवा होती है, जिसका इस्तेमाल आप दर्द एवं सूजन के उपचार के लिए कर सकते हैं।

इबुगेसिक प्लस (Ibugesic Plus) क्या है – 

बता दें कि इबुगेसिक प्लस (Ibugesic Plus) एक मिश्रित दवा होती है, जिसका इस्तेमाल आप दर्द एवं सूजन के उपचार के लिए कर सकते हैं । दरअसल यह महिलाओं के मासिक धर्म के दर्द, गठिया से जुड़े दर्द, सिरदर्द, दांत दर्द, मांसपेशियों में दर्द या पीठ दर्द से जुड़े दर्द से आराम पाने के लिए इसका प्रयोग अवश्य किया जा सकता है। इस दवा के मुख्य इंग्रीडिएंट्स इबूप्रोफेन (Ibuprofen) एवं पैरासिटामोल (Paracetamol) हैं। इसका इस्तेमाल अस्थायी रूप से बुखार के दौरान भी किया जा सकता है। साथ ही साथ इसका सेवन वयस्कों के साथ-साथ छह महीने या फिर उससे बड़ी उम्र के बच्चे भी अवश्य कर सकते हैं।

उपयोग – 

ऐसा कहा जाता है कि इबुगेसिक प्लस टैबलेट, सिरप एवं सस्पेंशन के रूप में अवश्य मिलती है। यदि टैबलेट का सेवन कर रहे हैं, तो गोली को कुचलें या चबाएं नहीं अपितु उसे पानी के साथ इसे पूरा निगल लें। वहीं अगर सिरप का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो खुराक से पहले दवा की शीशी को खूब बढ़िया तरीके से हिलाना चाहिए। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को अवश्य पढ़ना चाहिए। ध्यान में रखें कि इसकी खुराक का सेवन सदैव डॉक्टर की देखरेख में ही किया करें।

यदि आप इसकी खुराक लेना किसी तरह भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के पश्चात् उल्टी हो जाती है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात अवश्य करें। यदि दवा की खुराक लेना भूल गए हैं एवं इसे कुछ घंटे बीत गए हैं, तो निश्चित किए गए समय पर अपनी अगली खुराक लेना जारी रखें।

स्टोर कैसे किया जाए – 

आपको यह भी बता दें कि मार्केट में इबुगेसिक प्लस के अलग-अलग ब्रांड होते हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग ही हो सकते हैं। इबुगेसिकप्लस के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान एकदम बढ़िया होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। इबुगेसिक प्लस को कभी भी बाथरूम या ठंडे स्थान पर बिल्कुल भी न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों एवं जानवरों की पहुंच से काफी दूर रखना चाहिए। जब भी इबुगेसिक प्लस खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे आवश्यक निर्देशों को बढ़िया तरीके से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में अवश्य पूछें।

याद रखने वाली बात यह है कि बिना निर्देश के इबुगेसिक प्लस को टॉयलेट या किसी नाले में बिल्कुल भी न फेकें। यदि यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका प्रयोग बिल्कुल भी न करें। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर सकते हैं एवं यह ध्यान में रखें कि इसकी खुराक मरीज की सेहत, आयु एवं मरीज के चिकित्सा स्थिति के आधार पर निश्चित की जा सकती है।

लाभ – 

बुखार एवं दर्द – 

बता दें कि इबप्रोफेन प्लस का इस्तेमाल सिरदर्द, पीठ दर्द एवं बुखार के इलाज के लिए अवश्य किया जाता है।

पुराने अस्थिसंधिशोथ – 

दरअसल इस दवा का इस्तेमाल निम्न लक्षणों जैसे जोड़ो में कठोरता, घुटने, कूल्हे एवं गर्दन के जोड़ो में दर्द, अस्थिसंधिशोथ से जुड़े निचले हिस्सो  के इलाज के लिए ज़रूर किया जाता है।

संधिवात गठिया – 

ऐसा कहा जाता है कि इबप्रोफेन प्लस का इस्तेमाल संधिवात गठिया से जुड़े जोड़ो की कठोरता, दर्द एवं सूजन जैसे लक्षणों के इलाज के लिए ही किया जाता है।

माहवारी का दर्द – 

याद रखने वाली बात यह है कि इबप्रोफेन प्लस मासिक धर्म के दौरान दर्द एवं ऐंठन के इलाज के लिए ही इसका इस्तेमाल किया जाता है।

दुष्प्रभाव – 

माना जाता है कि इच्छित फायदों के साथ – साथ कुछ दुष्प्रभाव का होना भी संभावित हो सकता है । ऐसे मामलों में, आपको तुरंत चिकित्सा मदद अवश्य लेनी चाहिए। अगर आप दवा के प्रति प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखते हैं तो कृपया अपने चिकित्सक को सूचित अवश्य करें। अगर इस दवा का इस्तेमाल करते समय निम्न में से कोई भी दुष्प्रभाव होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से जांच अवश्य करवाएं ।

  • बता दें कि सबसे आम दुष्प्रभाव पेट दर्द,चकत्ते पड़ना, कान का बजना, सिरदर्द, चक्कर आना, सुस्ती का एहसास, दस्त, मतली, न खुश रहना एवं कब्ज होता है।
  • कहते हैं कि गैस्ट्रिक या फिर आंतों के अल्सर जैसे कुछ दुष्प्रभाव भी अवश्य हो सकते हैं
  • अस्थमा मरीजों को एलर्जी प्रतिक्रियाओं जैसे दुष्प्रभावों का सामना भी अवश्य करना पड़ सकता है.
  • दरअसल गुर्दे में रक्त के प्रवाह में कमी एवं गुर्दे के कार्य में खराबी का होना.

FAQ – 

प्रश्न – क्या आइबूजेसिक प्लस सिरप (Ibugesic Plus Syrup) का प्रयोग स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?

उत्तर – बता दें कि यह दवा स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होती है किन्तु आपके डॉक्टर से उचित सलाह पर ही इस्तेमाल करने की सिफारिश की जाती है।

प्रश्न – क्या आइबूजेसिक प्लस सिरप (Ibugesic Plus Syrup) को खाली पेट प्रयोग कर सकते है?

उत्तर – यदि आप इस सिरप को खाली पेट प्रयोग करना चाहते हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

प्रश्न – क्या आइबूजेसिक प्लस सिरप (Ibugesic Plus Syrup) को प्रेगनेंसी में उपयोग कर सकते हैं?

उत्तर – दरअसल इस सिरप को जब तक पूरी तरह से ज़रूरी न हो गर्भवती महिलाओं में इस्तेमाल के लिए यह आवश्यक बिल्कुल भी नहीं है एवं इसे केवल अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ की सलाह के साथ ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

प्रश्न – क्या आइबूजेसिक प्लस सिरप (Ibugesic Plus Syrup) को लेने के पश्चात् वाहन चलाना पूरी तरह से सुरक्षित होता है?

उत्तर – जी नही इस दवा को वाहन चलाते समय लेना पूरी तरह से सुरक्षित बिल्कुल भी नही है, क्योंकि इसको लेने के पश्चात् नींद आना, चक्कर आना, फोकस में कमी एवं सिर दर्द आदि परेशानियों का खतरा बना रहता है।

प्रश्न – क्या Ibugesic Plus Syrup को लेने पर मुझे इसकी आदत या लत पड़ सकती है?

उत्तर – जी नहीं यदि आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस सिरप का प्रयोग करते है तो इसकी लत बिल्कुल भी नहीं पड़ती है।

प्रश्न – क्या Ibugesic Plus Syrup को लेने के पश्चात् धूम्रपान किया जा सकता है?

उत्तर – जी नहीं इस सिरप को लेने के पश्चात् धूम्रपान न करने के सलाह दी जाती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.