क्या आपने कभी सोचा है कि किस तरह के लोगों का नाम M से शुरू होता है? हर किसी के जीवन में नाम का काफी महत्व होता है। a to z name wale log अपनी अलग अलग विशेषताएं रखते हैं | हर व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उनके जीवन में काफी प्रभाव डालता है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि M Name wale log कैसे होते हैं|
M Name wale kaise hote hai
1. जानें कैसा होता है M नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव –

विशेषज्ञों का मानना है कि ये लोग संकोची और गहरे चिंतन में डूबे रहने वाले होते हैं| M अक्षर से शुरू होने वाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। ये लोग हर छोटी-बड़ी बात को दिल से लगा लेने वाले होते हैं, इसलिए इनका जब दिल टूटता है तो ये लोग बहुत जल्दी टूट जाते हैं | स्वभाव से थोड़े जिद्दी होते हैं जिस चीज को एक बार पकड़ ले फिर उसे नहीं छोड़ते| आमतौर पर इन्हें लोग पसंद ही करते हैं वैसे ये दिल के काफी साफ इंसान होते हैं । ये लोग खुले हाथ वाले होते हैं अतः खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। ये लोग किसी भी बात को घुमा-फिराकर नही बोलते सीधे-सीधे बोल देते हैं जिस कारण अन्य लोगों को इनकी बातें कभी-कभी चूभती है| ये लोग गलत काम को और गलत काम करने वाले लोगों को कभी बढ़ावा नहीं देते|
2. M नाम वालों की राशि क्या होती है-
ज्योतिष शास्त्र हम सभी को 12 राशियों में विभाजित करता है | हमारे नाम का पहला अक्षर बताता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं. सभी राशियों का अलग-अलग प्रभाव और स्वभाव होता है | कई लोगों के नाम राशि के अनुसार नहीं रखे गए होते हैं लेकिन फिर भी जिस नाम से उन्हें पुकारा जाता है, उस नाम से संबंधित राशि का प्रभाव उन पर अवश्य पड़ता है| इसी के अनुसार सभी ग्रह और नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं| क्योंकि अंग्रेजी के अक्षर से नाम का पहला अक्षर ध्वनि के साथ सही से पता लगाया जा सके ये अत्यधिक मुश्किल होता है इसीलिए हम आपको पूरी लिस्ट डिटेल में दे रहे हैं| आप इसे ध्यान से देखें उम्मीद है कि ये आपको राशि जानने में बहुत मदद करेगी कि विभिन्न अक्षरों से कौन कौन सी राशियाँ बनती हैं |- आपको पता लग जायेगा कि M नाम की राशि क्या है-
राशि – नाम अक्षर
मेष– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
वृष– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुन– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्क– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
सिंह– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्या– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुला– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
वृश्चिक– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
धनु– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
मकर– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभ– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
मीन– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
3. जानें M नाम वाले लोगों के प्रेम प्यार के मामलों में विचार –
ये जातक थोड़े भावुक होते हैं इसलिए प्यार में जल्दी ही पड़ जाते हैं लेकिन प्यार का इजहार करने में थोड़ा समय लेते हैं| प्यार की बात करें तो ये लोग काफी संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जान से प्यार करे। ये लोग यदि प्यार करते हैं तो उसे अच्छी तरह निभाने की ताकत भी रखते हैं| अपने प्यार को पाने के लिए ये लोग किसी भी परिस्तिथि से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं |
4. M नाम वाले लोगों से क्या अपेक्षा की जाती है–
आमतौर पर ऐसे लोग राजनीति में ज्यादा दिखायी पड़ते हैं। ये अच्छे वक्ता और अच्छे लेखक भी होते हैं। भाषा पर इनकी पकड़ भी होती है। आमतौर पर इन्हें लोग पसंद ही करते हैं। वैसे ये दिल के काफी साफ इंसान होते हैं।
5. जानें M नाम वाले लोगों के दिल की बात के बारे में –
‘M’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग हर छोटी-मोटी बात को दिल से लगा लेते हैं| ये लोग हद से ज्यादा संवेदनशील होते हैं| अगर एक बार इनका दिल टूट जाता है तो ये लोग उससे जल्दी से वापस नहीं उभर पाते हैं| ये लोग खुद को नहीं संभाल पाते हैं| ये लोग जिंदगी में प्यार को महत्व देते हैं और उसे हर कीमत पर पाना चाहते हैं| धोखा देने वालों को ये लोग बर्दाश्त नहीं करते|
6. अब बात करते हैं M नाम वाले लोगों की विशेष रूचि के बारे में –
यदि किसी लड़की या लड़के का नाम अंग्रेजी के ‘M’ अक्षर से शुरु होता है तो वो इंसान बेहद ही भावुक इंसान है। साथ ही वो संकोची प्रवृत्ति का भी होता है। हमेशा गहरे चिंतन में डूबा व्यक्ति कभी-कभी दूसरों के लिए काफी घातक भी साबित होता है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को कभी छेड़ना भी नहीं चाहिए। वैसे ये इंसान हर छोटी-बड़ी बात को दिल से लगा लेते हैं। इसलिए इनका जब दिल टूटता है तो कभी-कभी दूसरों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं। इसलिए इन्हें संवेदनशील भी कहा जा सकता है।
7. जानते हैं M नाम वाले लोगों की खासियत क्या होती है –
ये अपने जीवन में बहुत अनुशासित होते हैं और ईमानदारी से कभी समझौता नहीं करते हैं| साथ ही ये ये बहुत ही मेहनती और भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले होते हैं|
8. जानें M नाम वाले लोगों की लव लाइफ के बारे में –

गौरतलब है, कि ये लोग दिखने में काफी स्मार्ट और आकर्षक होते हैं | इसके साथ ही इन लोगों की आँखे बड़ी और चमकीली होती हैं ऐसे में इन लोगो के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है| बता दे कि ये लोग संकोच ज्यादा करते हैं और गहरे चिंतन में डूबे रहते हैं | इसके इलावा ये लोग हर छोटी बात को दिल से लगा लेते हैं इसलिए जब इनका दिल टूटता है, तो ये भी जल्दी ही टूट जाते हैं गौरतलब है, कि ये लोग स्वभाव से थोड़े जिद्दी होते हैं और ऐसे में यदि ये किसी चीज को एक बार पकड़ ले तो उसे जल्दी नहीं छोड़ते|
9. आम तौर पर M नाम वाले लोगों का करियर कैसा होता है –

जानकारों की राय के अनुसार इन लोगों के ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है इसलिए धन और इज्जत की कभी कमी नही रहती| आमतौर पर ये लोग राजनीति में ज्यादा दिखाई पड़ते हैं इसके साथ-साथ ये लोग एक अच्छे लेखक और वक्ता भी होते हैं| काम के प्रति ये लोग ज्यादा सचेत नहीं रहते लेकिन किस्मत के धनी होने के कारण इन लोगों को सफलता मिल ही जाती है|
10. थोड़ी बात M नाम वाले लोगों की विशेषता के बारे में-
ये अपने जीवन में बहुत अधिक अनुशासित होते हैं एवं सत्यवादी से कभी समझौता नहीं करते हैं. साथ ही ये बहुत ही परिश्रम एवं भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले होते हैं.
11. कैसा होता हैं M नाम वाले लोगों का स्वाभाव-
इन्हें गुस्सा भी बहुत अधिक आता है ये अपने क्रोध को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तथा छोटी-छोटी बातों को अपने दिल से लगा लेते हैं परन्तु यह नसीब के बड़े धनवान होते हैं कामयाबी इनकी कदम चूमती है पैसे की कभी इनको कमी नहीं होती है पैसा सदैव इनके पास होता है हां परन्तु काम में यह थोड़ा लापरवाही अवश्य करते हैं.
Click Here to Read More:-

A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
B नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
C नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
D नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
E नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
F नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
G नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
H नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
I नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
J नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
K नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
L नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
N नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
O नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
P नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
Q नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
R नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
S नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
T नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
U नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
V नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
W नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
X नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
Y नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE
Z नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE, & MUCH MORE