Sachin meaning in hindi |सचिन नाम के लड़कों का मतलब|पूरी जानकारी

Name Meanings

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Sachin meaning in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह दूसरों के प्रति दया भाव रखने वाला, परोपकारी तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतंत्रताप्रिय और नए-नए दोस्त बनाने में पीछे बिल्कुल भी नहीं हटता है।

सचिन नाम के लडकों का अर्थ – 

बता दें कि ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चे को सचिन नाम देना चाहते हैं परन्तु इससे पहले वो इसका अर्थ जानने का प्रयत्न बिल्कुल भी नहीं किया करते हैं। सचिन नाम का अर्थ इन्द्रदेव, शुद्ध अस्तित्व, स्नेही, शिव की उपाधि होता है। इन्द्रदेव, शुद्ध अस्तित्व, स्नेही, शिव की उपाधि अर्थ होने के कारण सचिन नाम बहुत ही अति सुंदर बन जाता है। आपको यह भी बता दें कि अपने शिशु को सचिन नाम देकर आप उसके जीवन में सकारात्मक संभावनाओं को और अधिक बढ़ा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि सचिन का मतलब इन्द्रदेव, शुद्ध अस्तित्व, स्नेही, शिव की उपाधि होता है एवं इस अर्थ का प्रभाव आप सचिन नाम के व्यक्ति के व्यव्हार में भी अवश्य देख सकते हैं। सचिन नाम के अर्थ यानी इन्द्रदेव, शुद्ध अस्तित्व, स्नेही, शिव की उपाधि का असर आप इनके स्वभाव में एकदम साफ़ देख सकते हैं।

सचिन नाम के व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा होता है –

बता दें कि इस नाम की राशि कुम्भ होती है। कुम्भ राशि का जातक बहुत ही सुंदर व्यक्तित्व वाला, प्रभावशाली तथा मिलनसार स्वभाव का होता है। बुद्धिमान, साधन संपन्न, तीव्र स्मरण शक्ति तथा गंभीर प्रकृति वाला होता है।

दरअसल यह दूसरों के प्रति दया भाव रखने वाला, परोपकारी तथा निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतंत्रताप्रिय और नए-नए दोस्त बनाने में पीछे बिल्कुल भी नहीं हटता है।

इनमे उद्योगी, उद्यमी, परिसर में प्रकृति तथा प्रबंधात्मक योग्यता विशेष होती है। यह महत्वाकांक्षी होते हुए भी क्रियात्मक दृष्टिकोण भी रखेते हैं एवं अनेक विघ्न बाधाओं के पश्चात् ही अपने जीवन में स्थिति धन आदि प्राप्त करने में पूरी तरह से सफल होते हैं।

शुभ अंक –

याद रहे कि इस नाम शुभ अंक 8 होता है। ये शनि ग्रह के अधीन आते हैं। इस अंक वाले सदैव बचत में भरोसा रखते हैं। इसलिए इन्हे कभी भी धन आदि की कमी बिल्कुल भी नहीं होती है।

दरअसल ये भाग्य के भरोसे बिल्कुल भी नहीं जीते अपितु यह परिश्रम में भरोसा रखते हैं। शुभ अंक 8 वालों को विजय अवश्य प्राप्त होती है। लेकिन इसमें थोड़ी देर भी लग सकती है।

सचिन नाम के लड़कों की राशि क्या है –

आपको यह बता दें कि इस नाम की राशि कुम्भ होती है इसके जातक/जातिका मानवीय गुणों से भरपूर एवं अपने उद्देश्य के प्रति पूर्ण ईमानदार और प्रतिबद्ध होते हैं। वह अतिवादी भी बिल्कुल नहीं होते एवं अपने से बड़ों का सम्मान भी यह हृदय से किया करते हैं.

ये किसी भी परिस्थिति के अनुकूल अपने आप को ढाल सकते हैं। इनकी की मित्रता का आधार उनकी व्यक्तिगत परख ही होती है।

फिर भी इनसे स्थायी संबंधों की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं की जा सकती। यह फोटोग्राफर, वैज्ञानिक, लेखन, मनोविज्ञान, प्रशासक एवं वकील सफलता पूर्ण अवश्य बन सकते हैं।

गुण –

यह हमेशा दूसरों के प्रति दया भाव रखने वाला, परोपकारी और निस्वार्थ भाव से सेवा करने में तत्पर, स्वाभिमानी, स्वतंत्रताप्रिय तथा नए-नए दोस्त बनाने में पीछे बिल्कुल भी नहीं हटते एवं यह बहुत ही चालाकी से अपना काम दूसरों से निकलवा लेते हैं.

स्वभाव – 

ऐसा कहा जाता है कि सचिन नाम वाले लोग अपनी शर्तों पर जीते हैं। दरअसल ये अपने नियम स्वयं बनाते हैं। इन्हें संगीत बहुत ही अधिक पसंद होता है। दूसरों की सहायता या किस्मत पर सचिन नाम के लोग आश्रित बिल्कुल भी नहीं रहते। ये स्वयं के प्रयासों से सफलता की ऊंचाई तक पहुंचते रहते हैं। सचिन नाम के लोग स्वभाव से दयालु एवं निडर होते हैं।

दरअसल इस नाम के लोग बहुत ही प्रतिभाशाली एवं नर्म दिल के होते हैं। इसके साथ ही साथ यह लोग बहुत ही संयमित भी होते हैं। यह लोग स्वयं पर बहुत गर्व किया करते हैं, क्योंकि इनमें बुद्धि की कोई कमी नहीं होती है। सचिन नाम के लोगों को समझना एकदम सरल नहीं होता। यूं तो सचिन नाम के लोग सामाजिक होते हैं, किन्तु ये मित्र चुनते समय एहतियात बरतते हैं। इस नाम के लोग आवश्यकतामंद के प्रति पूरी तरह सहानुभूति भी रखते हैं एवं उनकी काफी सहायता भी किया करते हैं।

व्यवहार – 

ज्योतिष अंक 9 के अनुसार, सचिन सफलता उन्मुख, आविष्कारशील, प्रभावशाली, सहनशील, मिलनसार, आध्यात्मिक, रचनात्मक, अभिव्यंजक, मानवीय एवं पूरे तरह से सहायक होते हैं।

सचिन नाम के लोग दूसरों की सहायता करने के लिए अपने प्रेम को दर्शाते रहते हैं। सचिन को एक सुकून भरा माहौल बनाने में पूरी तरह से सक्षम भी बनाता है, जिसमे लोग हंसते भी हैं एवं उसे प्रोत्साहित महसूस किया करते हैं।

बता दें कि सचिन नाम के लोग मानवता में दृढ़ता से भरोसा किया करते हैं एवं इस प्रकार सदैव मित्रों एवं परिवार से प्रेम भी किया करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सचिन नाम के लोग बहुत ही बुद्धिमान, प्यार करने वाला, दिमागदार एवं उदारप्रवृत्ति के होते हैं। सचिन नाम के लोग एक साहसिक जीवन जीते हैं एवं सदैव नई वस्तुओं की तलाश करने के लिए तरसता रहता है।

लव लाइफ – 

बता दें कि सचिन नाम के लोगों की लव लाइफ बहुत ही रोमांचकारी सिद्ध होती है यह किसी से अपने भाव प्रकट नही करते हैं अपितु दूसरों के लिए परोपकारी सिद्ध होते रहते हैं. इनका पार्टनर बहुत ही गुस्से वाला एवं साहसी होता है. दरअसल ये अपने पार्टनर के साथ घूमने – फिरने में काफी आनंद महसूस किया करते हैं.

उत्पत्ति – 

दरअसल आपको यह भी बता दें कि सचिन नाम बंगाली एवं मराठी जैसी भारतीय भाषाओं के माध्यम से संस्कृत नाम शचींद्र से लिया गया है । यह शचींद्र हिंदू प्रभु इंद्र को दिया गया एक नाम है जिसका मतलब होता है ‘शची का इंद्र’। शची इंद्र की पत्नियों में से एक मानी जाती थी। दरअसल यह हिंदू प्रभु शिव जी का एक नाम भी होता है।

आपको यह पता होगा कि सचिन का अंक ज्योतिष 9 है। इस नाम का मतलब प्रभु इंद्र है। दरअसल यह बहुत ही निस्वार्थ एवं लोगों तथा अपने आसपास के सभी लोगों के प्रति बहुत दयालु माने जाते हैं। ये वो लोग होते हैं जो सदैव अपने ऊपर दूसरों के बारे में सोचते रहते हैं एवं अपने आस-पास सभी का ख्याल भी रखते हैं। इनका धर्म हिन्दू होता है। यह वे लोग होते हैं जो हर वस्तु के लिए बहुत आवश्यक है एवं वे भी केवल देने में भरोसा किया करते हैं एवं आप यह निश्चित रूप से इन लोगों को लेने वालों में कभी नहीं पाएंगे क्योंकि वे सदैव देने वाले ही होते हैं। वे दूसरों के लिए उनके लिए कुछ करने की प्रतीक्षा बिल्कुल भी नहीं करते हैं ताकि वे बदले में ऐसा कर सकें अपितु वे एक कदम उठाने वाले पहले व्यक्ति होते हैं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.