बॉलीवुड में 11 सुपर हिट बाप के सुपर फ्लाप बेटे

बॉलीवुड में 11 सुपर हिट बाप के सुपर फ्लाप बेटे

BIOGRAPHY

आज हम आपको बॉलीवुड सितारों के उन बच्चों के बारे में बता रहे है जिनके बाप तो सुपर हिट रहे पर बच्चे फ्लाप हो गए। तो आइए जानते है इन सुपर हिट बाप के सुपर फ्लाप बेटों के बारे में।

Bollywood stars

दोस्तों बॉलीवुड को लेकर अक्सर यह बात कही जाती रही है कि यहां स्टार किट्स को बिना मेहनत किए ही काम मिल जाता है जबकि बाहर से आए कलाकारों को संघर्ष करना पड़ता है यह बात कुछ हद तक सही भी है। लेकिन बिना चैलेंज के इंडस्ट्री में काम भले ही मिल जाए लेकिन यहां टिकें रह पाना इतना आसान नहीं है। बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है जिनके बच्चे बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें। किसी के असफल होने का कारण खराब एक्टिंग, तो किसी का कारण उनके पिता से तुलना होना। 

11 Hit Bollywood Star’s Flop Son

ऐक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी

 बॉलीवुड का हिस्सा बनने वाले स्टार किड्स की लाइन में ऐक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी का नाम शामिल है। मिजान जाफरी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। लेकिन उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।मिज़ान जाफरी अपने बाप और दादा की तरह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप हो गए।

परेश रावल के बेटे आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल

परेश रावल एक ऐसे अभिनेता है जो कॉमेडी की भूमिका को बेहतर करते है। इसके अलावा वह फिल्मों में पिता और विलेन की भूमिका में भी खूब पसंद किए जाते है। वहीं उनके बेटे आदित्य रावल और अनिरुद्ध रावल को शायद ही आप जानते हो। परेश रावल के दोनों बेटे बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर

जॉनी लीवर फिल्मों से दूर है लेकिन अपने दौर में उनकी कॉमेडी काफी पसंद की जाती थी। उनके बेटे जेसी लीवर ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी क्योंकि वह बचपन से ही बीमार रहते थे।बीते साल खबर आई थी कि जेसी लीवर कैंसर से पीड़ित है। फिलहाल वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे है। जॉनी लीवर के बेटे जेसी लीवर ने बॉलीवुड में ये  आशिकी से कदम रखा था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता बोमन ईरानी को सब जानते है लेकिन उनके बेटे कायोज़ बोमन ईरानी को कोई नहीं जानता। वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर और यंगिस्तान जैसी फिल्मों में देखे गए थे और इसके बाद बॉलीवुड से गायब हो गए। कायोज़ बोमन ईरानी बाप की तरह सुपरस्टार नहीं बन पाए। हाल ही  में कायोज ईरानी धमाका (2021) फिल्म में देखे गए थे। उन्होंने नेटफ्लिक्स रिलीज़ “अजीब दास्तानों” का निर्देशन भी किया है।

नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह और दूसरे बेटे इमाद शाह

नसीरुद्दीन शाह की एक्टिंग के अच्छे-अच्छे कायल है बॉलीवुड में लोग उनका सम्मान करते है। वहीं उनके बेटे विवान शाह ने भी फिल्मों में हाथ आजमाया है। विवान फराह खान की प्पी न्यू ईयर में नजर आए लेकिन अफसोस उन्हें इसमें खास पसंद नहीं किया गया। इसके बाद वह 2015 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में टोनी के किरदार में भी दिखें, यह फिल्म सुपर फ्लॉप रही। नसीरुद्दीन शाह के दूसरे बेटे इमाद शाह भी फिल्मी दुनिया में कुछ खास नहीं कर पाए। नसीरुद्दीन शाह के दोनों बेटे बॉलीवुड में सुपर फ्लॉप साबित हुए।

लक्ष्मीकांत के बेटे अभिनय देवे

बॉलीवुड कॉमेडियन लक्ष्मीकांत ने हम साथ साथ है, हम आपके है कौन जैसी सुपरहिट फिल्में की है। लेकिन उनके बेटे अभिनय देवे अब तक अपनी पहचान के लिए मोहताज है। वह अपने पिता की तरह बॉलीवुड में नाम नहीं कामा पाए।

सनी देओल के बेटे करण देओल

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्म “पल पल दिल के पास” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सहर बांबा मुख्य भूमिका में थी‌। फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया था। करण देओल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई।

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी

 वर्धन पुरी दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी के पोते है हालांकि वर्धन कैमरे के पीछे इससे पहले इश्कजादे और दावते इश्क जैसी फिल्मों में थे। साथ ही मनीष शर्मा के साथ उन्होंने फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए भी काम किया है। वर्धन पुरी ने हाल ही में फिल्म ये आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया जो फ्लाप साबित रही‌।

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन

 अभिषेक बच्चन बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे है लेकिन अपने पिता जैसी सफलता और लोकप्रियता अभिषेक को आज तक नसीब नहीं हो सकी। अभिषेक के करियर की शुरुआत फिल्म रिफुज से हुई थी पिछले 2 सालों में उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। उनके खाते में गुरु ही एक हिट फिल्म है। उसके बाद से आज तक वह सफलता का इंतजार कर रहे है।

विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा

 विनोद मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आफिस से की थी और 1971 में उन्हें गिरोह के तौर पर पहला लीड रोल मिला। विनोद मेहरा 80 के दशक में टॉप के स्टारों में शामिल थे। लेकिन 45 साल की उम्र में ही वह चल वसे। उनकी कुछ फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई। रेखा के साथ अफेयर को लेकर भी खूब चर्चा में रहे और अब विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा फिल्म बाजार में नजर आए थे। लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चली। रोहन विनोद मेहरा की तीसरी पत्नी किरण मेहरा के बेटे है। स्टाइल के मामले में रोहन किसी भी तरह से अपने पिता से कम नहीं हैलेकिन वो बाप की तरह सुपरस्टार नहीं बन पाए।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा

 अपने दौर में गोविंदा ने ताबड़तोड़ फिल्में की है कॉमेडी हो या सीरियस भूमिका गोविंदा हर तरह से अपना बेस्ट देने में कामयाब रहे। फैन्स उनके अभिनय के अलावा उनके डांस के भी दीवाने है। लेकिन वही बात अगर उनके बेटे की करें तो उसे शायद ही जानते हो गोविंदा के बेटे है यशवर्धन आहूजा है। यशवर्धन आहूजा के बारे में कई बार खबरें आ चुकी है कि यशवर्धन फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं।