Drotin M Tablet uses in hindi |ड्रोटिन एम टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Drotin M Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं ड्रोटिन एम टैबलेट(Drotin M Tablet) एक एंटीस्पोस्मोडिक वाली दवा के वर्ग से आता है । दरअसल इसका इस्तेमाल हृदय एवं अन्य अंगो की मांसपेशियों की एठन के इलाज के लिए ही किया जाता है । यह गुर्दे की कॉलिक एसिड में दर्द में भी किया जाता है ।

ड्रोटिन एम टैबलेट(Drotin M Tablet) क्या है – 

बता दें कि ड्रोटिन एम टैबलेट(Drotin M Tablet) एक एंटीस्पोस्मोडिक वाली दवा के वर्ग से आता है । दरअसल इसका इस्तेमाल हृदय एवं अन्य अंगो की मांसपेशियों की एठन के इलाज के लिए ही किया जाता है । यह गुर्दे की कॉलिक एसिड में दर्द में भी किया जाता है ।

सावधानी – 

  • अगर आपको डोट्रावेरिन एवं मेफेनेमिक ऐसिड से किसी भी प्रकार की एलर्जी होती हो तो आपको इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।
  • लीवर से संबंधित रोगों के मरीजों को ड्रोटिन एम टैबलेट का उपयोग बिना डॉक्टर के परामर्श के बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से आपकी बीमारी और भी ज्यादा गम्भीर रूप ले सकती है।
  • अगर आप गुर्दे के मरीज हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के पश्चात् ही करना चाहिए।
  • अगर आप अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो आपको ड्रोटिन एम टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए।
  • अगर आप गर्भवती हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। दरअसल यह दवा आपके बच्चे के लिए बहुत ही हानिकारक साबित हो सकती है।

Drotin-M Tablet किस तरह काम करती है – 

आपको यह बता दें कि कि ड्रोटिन-एम टैबलेट में ड्रोटावेराइन (Drotaverine) एवं मेफ़ेनामिक एसिड (Mefenamic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में यह टैबलेट फॉस्फोडाइस्टरेज़-IV एंजाइम को अवरुद्ध कर चिकनी मांसपेशियों पर ऐंठन की जगह पर कैल्शियम एवं साइक्लिक AMP आयनों के संतुलन को बहाल करने में काफी मदद किया करती है।

इसके साथ ही साथ यह प्रोस्टाग्लैंडिन्स के उत्पादन के लिए जिम्मेदार  साइक्लो-ऑक्सीजनेज की कार्यवाही को रोकने का काम भी किया करती है, जिसके चलते दर्द एवं सूजन में काफी आराम मिलता है। किन्तु यह याद रहे तो इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।

उपयोग –

याद रहे कि इस दवा का इस्तेमाल विभिन्न स्थितियो के उपचार के लिए अवश्य किया जाता है जैसे – 

  • मासिक धर्म में काफी दर्द का होना 
  • इर्रीटेबल बॉवेल सिंड्रोम का होना 
  • गुर्दे की पथरी के कारण होने वाले दर्द को आराम देना 
  • पित की पथरी में होने वाले दर्द से राहत मिलना 
  • बुखार होने पर 
  • माइग्रेन के दौरों में इसका इस्तेमाल अवश्य किया जाता है 
  • किसी सर्जरी के पश्चात् का दर्द रहना 
  • जोड़ो के दर्द से आराम मिलना आदि.

खुराक – 

ध्यान रहे कि ड्रोटिन एम टैबलेट का इस्तेमाल आपको डॉक्टर के निर्देशानुसार ही करना चाहिए। यह भी याद रहे जब आप इस दवा को ले रहे हैं तो इसको सीधे ही पानी के साथ ही निगल लें इसको न तो चबाए एवं न ही इसे तोड़े। अगर आप इस दवा का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको इसको भोजन के पश्चात् ही लेना चाहिए अगर आप इसे खाली पेट लेते हैं तो आपको गैसट्रिक की दिक्कत भी हो सकती है।

कहा जाता है कि ड्रोटिन एम टैबलेट को वयस्क सामान्य रूप से 40 से 80 मिग्रा. प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 बार अवश्य ले सकते हैं। जबकि 6 वर्ष तक के छोटे बच्चे इसकी खुराक 20 मिग्रा. मात्रा को ही दिन में कम से कम 2 बार ही ले सकते हैं। किन्तु यह याद रहे हर मरीज की खुराक पूरी तरह से अलग—अलग हो सकती है यह उसके रोग, उम्र एवं वजन में निर्भर किया करती है। अगर आपकी खुराक छूट गई है तो आप उसे तुरन्त ले लें या फिर दूसरी खुराक का समय आने पर ही अगली खुराक का उपयोग करें।

यह याद रहे कि आपको इसकी अतिरिक्त खुराक का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना है जिस प्रकार आपको डॉक्टर दिशा निर्देश दें उसी प्रकार आपको इस दवा का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इसकी ज्यादा खुराक को लेने से आपको नुकसान भी हो सकता है।

दुष्प्रभाव – 

बता दें कि इससे दुष्प्रभाव भी अधिक हो सकते हैं जैसे- 

  • मुँह का सूखना
  • मतली एवं उल्टी होना 
  • सरदर्द रहना 
  • चक्कर या थकान का महसूस होना 
  • सांस लेने में परेशानी होना 
  • मुँह का फूलना आदि.

इंटरैक्शन- 

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट का अन्य दवा एवं पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

ड्रोटिन-एम टैबलेट शराब के साथ के इंटरैक्शन अवश्य किया करती है। ऐसे में इस दवा के इस्तेमाल के दौरान आपको शराब के प्रयोग से ज़रूर बचना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। किन्तु फिर भी यदि आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे हैं तो, आप अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें। 

दवाओं के साथ 

कहा जाता है कि ड्रोटिन-एम टैबलेट एट्रोपिन, डाइक्लोफेनाक, लेवोडोपा एवं डायजेपाम आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया किया करती है। ऐसे में आप यदि बताई गई इन दवाओं का इस्तेमाल किया करते हैं तो आपको ड्रोटिन-एम टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

दरअसल यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई प्रतिक्रिया बिल्कुल भी नहीं किया करती है। किन्तु फिर भी किसी भी खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल करने पहले आपको अपने चिकित्सक की राय ज़रूर ले लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

बता दें कि गंभीर किडनी की बीमारी से पीड़ित मनुष्य को ड्रोटिन-एम टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने किसी नजदीकी डॉक्टर से भी परामर्श अवश्य ले सकते हैं।

FAQ – 

प्रश्न – ड्रोटिन एम की खुराक हमें कब करना चाहिए ?

उत्तर – बता दें कि ड्रोटिन एम की खुराक हमें सदैव भोजन के पश्चात् ही लेनी चाहिए फिर भी दवा सदैव अपने किसी डॉक्टर के कहे अनुसार ही लेना चाहिए. 

प्रश्न – क्या ड्रोटिन एम शराब के साथ ली जा सकती है ? 

उत्तर – जी नही, दरअसल इस दवा का इस्तेमाल हमें शराब के साथ बिल्कुल भी नही करना चाहिए. 

प्रश्न – क्या गर्भवती स्त्रियों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए ?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि गर्भवती स्त्रियों को इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करना चाहिए.

प्रश्न – क्या यह दवा स्तनपान कराने वाली स्त्रियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है ?

उत्तर – जी नही, दरअसल ये दवा आपके बच्चे को खतरे में डाल सकती है क्योकि दूध में घुलकर दवा बच्चे के मुँह में जा सकती है इसलिए इस दवा का इस्तेमाल स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को बिल्कुल भी नही लेना चाहिए ।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.