आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Rakesh meaning in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं राकेश नाम के लोग गंदगी जरा भी पसंद नहीं किया करते। इन्हें सफाई अधिक पसंद होती है। ये काफी कलात्मक एवं रचनात्मक होते हैं। इस क्षेत्र से जुड़ने पर ये पूरी तरह से सफल भी हो सकते हैं।
राकेश नाम के लड़कों की राशि –
बता दें कि शुक्र ग्रह तुला पर शासन किया करता है। कुलस्वामिनी को तुला राशि का आराध्य देव माना जाता है। जब आकाश निर्मल एवं कहीं-कहीं सफ़ेद रंग के बादल होते हैं तब उस मौसम में इस राशि के राकेश नाम के लड़कों का आगमन होता है। इस राशि के राकेश नाम के लड़के बड़े भोले भाले होते हैं। तुला राशि के राकेश नाम के लड़के चर्म रोग एवं किडनी की परेशानियों से ग्रस्त भी होते हैं। राकेश नाम के लड़के दृष्टिदोष, खून की कमी एवं पीठ के निचले हिस्से में दर्द से ग्रस्त भी रहते हैं। दरअसल ये परिवार या सगे सम्बन्धियों के लिए कुर्बानी देने में पीछे बिल्कुल भी नहीं हटते हैं।
शुभ अंक –
ज्योतिषियों का मानना है कि राकेश नाम के लड़कों का स्वामी शुक्र ग्रह एवं शुभ अंक 6 होता है। बता दें कि इस नाम वाले लड़के बहुत ही आकर्षक एवं खूबसूरती के धनी होते हैं। राकेश नाम के लोग गंदगी जरा भी पसंद नहीं किया करते। इन्हें सफाई अधिक पसंद होती है। ये काफी कलात्मक एवं रचनात्मक होते हैं। इस क्षेत्र से जुड़ने पर ये पूरी तरह से सफल भी हो सकते हैं। राकेश नाम वाले व्यवहार से सहनशील एवं घूमने-फिरने के काफी शौक़ीन होते हैं। राकेश नाम के लोगों का जीवन समृद्धि से भरा होता है। इन्हें कभी धन की कमी बिल्कुल भी नहीं होती। राकेश नाम के लोगों को बहुत प्रेम मिलता है एवं इन्हें परिवार से भी पूरा सहयोग मिलता रहता है।
राकेश नाम के लड़कों का व्यक्तित्व –
जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि राकेश नाम वाले लड़कों की राशि तुला होती है। दरअसल ये काफी असंतुलित होते हैं क्योंकि ये अधिकतर वक्त अपने लाभ के बारे में ही सोचते रहते हैं। अपनी आवश्यकताओं के अनुसार राकेश नाम के लोग काफी बदल जाते हैं। इस नाम के लोग तार्किक भी होते हैं। ये हमेशा दूर की ही सोच रखते हैं। राकेश नाम के लोग बहुत नम्र नेचर के होते हैं एवं ये अपने आप को किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचाते हैं ताकि इन्हें उसकी ज़िम्मेदारी बिल्कुल भी न लेनी पड़े। अपनी वस्तुओं की एवं स्वयं की दूसरों के साथ तुलना करना राकेश नाम के लोगों की आदत होती है।
करियर –
बता दें कि इस नाम के लोग सदैव कुछ न कुछ ऐसा काम अवश्य करना चाहते हैं जो किसी ने ना किया हो| राकेश नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ने वाले होते हैं जिससे इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती तथा अपने सिद्धांतों और व्यवहार के कारण इनकी समाज में सराहना भी अधिक होती है। ये लोग जिस क्षेत्र में भी काम किया करते हैं, अपनी मेहनत के बल पर वहां सफलता अवश्य प्राप्त कर लेते हैं। दरअसल ये लोग अपने कार्य क्षेत्र में मन लगाकर काम किया करते हैं जिससे इनकी अहमियत इनके कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक हो जाती है |ये लोग हमेशा कुछ न कुछ नया सीखना चाहते हैं एवं अपनी मेहनत के बल पर ये लोग सफलता को हासिल कर ही लेते हैं|
प्रेम व्यवहार –
ऐसा कहा जाता है कि राकेश नाम वाले लोग काफी समझदार होते हैं इन्हें बेमतलब की बातें बर्दास्त बिल्कुल भी नहीं होती हैं। किसी भी तरह से प्यार को करना अधिक पसंद किया करते हैं। शारीरिक आकर्षण इनके लिए बहुत ही अनिवार्य होता है। इनकी अपने पार्टनर से खूब ही बढ़िया बनती है। यही वजह है कि ये लोग हमेशा अपने प्रियजनों के लिए हर संभव उनकी सहायता करने के लिए उत्सुक रहते हैं। अगर इनकी पर्सेनेल्टी की बात करें तो ये लोग शांत प्रकृति के होते हैं, एवं ये लोग अपनी पत्नी को सर पर बिठा कर रखते हैं । ये लोग अपनी पत्नी से बहुत ही कम काम करवाते हैं । ये लोग सदैव अपनी पत्नी के आसपास रहना अधिक पसंद किया करते हैं। क्योंकि उन्हें उनका साथ ही पसंद आता है। ये कभी भी अपनी पत्नियों को खुद से दूर नहीं जाने देते।
गुण –
1. बता दें कि राकेश नाम वाले लोग “लोग क्या कहेंगे” जैसी चीजों की परवाह बिल्कुल भी नहीं करते, वे अपने स्वप्नों को पूर्ण करते रहते हैं। ऐसे लोग बहुत ही सरलता से पैसा भी खूब कमाते हैं एवं अमीर किस्म के भी होते हैं। हालांकि वे खर्च के मामले में थोड़े पीछे ही रहते हैं।
2. दरअसल इस नाम वाले लोगों का वैवाहिक जीवन हमेशा उथल-पुथल भरा रहता है। इनके वैवाहिक जीवन में रहते हुए उन्हें बहुत ही अधिक संघर्ष भी करना पड़ता है।
3. राकेश नाम के लोग अपने निर्णयों पर पूरी तरह से अडिग होते हैं। वे अपने सिद्धांतों का पालन भी खूब निष्ठापूर्वक किया करते हैं एवं अपने व्यवहारिक स्वभाव के कारण समाज में भी उनकी प्रतिष्ठा अधिक बनी होती है।
4. कहा जाता है कि राकेश नाम वाले लोग सदैव अपनी दुनिया में खोए रहते हैं। वे दूसरों की बहुत कम परवाह किया करते हैं। ऐसे लोग अपनी ही धुन में लीन रहना अधिक पसंद किया करते हैं।
5. याद रखने वाली बात यह है कि राकेश नाम के लोग प्यार में थोड़े कठोर होते हैं। ये गपशप पर बहुत ही जल्दी विश्वास किया करते हैं एवं अपने लवर पर बहुत ही जल्दी शक भी करने लगते हैं।
6. R नाम वाले लोग देखने में बहुत ही सुंदर और स्मार्ट होते हैं। ऐसे लोगों की शारीरिक बनावट दूसरों को आकर्षित करती है। आर नाम के सौंदर्य प्रेमी भी होते हैं। यानी इन्हें खूबसूरत चीजों से बड़ा लगाव होता है।
7. R नाम वाले लोग दोस्ती के मामले में बहुत अच्छे होते हैं। उनके दिल में एक दोस्त के लिए बेहद खास जगह होती है। हालांकि उनकी ज्यादा लोगों से दोस्ती नहीं है।
8. R नाम के लोग अपने बारे में बहुत सोचते हैं। आप उन्हें कुछ हद तक मतलबी भी मान सकते हैं।
9. बता दें कि राकेश नाम के व्यक्ति ज्ञान का सागर कहलाते हैं. दरअसल यह समाज के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं. हालांकि यह व्यक्ति बाहर से गंभीर नज़र आते हैं परन्तु अंदर से बहुत ही प्यारे एवं सरल मिजाज के होते हैं. किसी से अपना कार्य निकलवाना तो इनके लिए बाएं हाथ का खेल होता है. जिस तरह इनकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही ये जीवन में मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा,इज्ज़त में काफी वृद्धि कर ही लेते हैं.
निष्कर्ष –
आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें.