Full Form Of IBM In Computer Language IBM India pvt ltd Full Form

IBM Full Form | IBM India Pvt ltd Full Form

Full Form in Hindi

दोस्तों IBM Full Form हिंदी में होती है International Business Machines.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of IBM in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि IBM क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने IBM का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of IBM Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

आईबीएम की फुल फॉर्म

आपको यह बता दें कि आईबीएम की फुल फॉर्म International Business Machines Corporation (IBM), हिन्दी में (अंतरराष्ट्रीय व्यापार मशीन निगम) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है। जो इस कंपनी का प्रारंभ सन 1911 में कम्प्यूटिंग-टैबुलैटिंग-रिकॉर्डिंग कंपनी के नाम से हुआ था, जिसे सन 1924 में बदल कर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कर दिया गया था।

दरअसल आइबीएम कंपनी एक Multinational Technology तथा Consulting Organization है जो IT Sector में एक विश्वसनीय ब्रांड माना जाता है | इस कंपनी के वर्तमान CEO Ginni Rometty है |  कहा जाता है कि IBM कंपनी मुख्य रूप से कंप्यूटर हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर बनाने का काम भी करती है एवं इसके साथ ही में Basic Infrastructure Hosting तथा Consulting Services प्रदान करती है | यह एक ऐसी कंपनी है, जिसके Products को Cloud, Cognitive, Data और Analysis, IT Infrastructure आदि जैसे विभिन्न श्रेणियों में विभाजित भी किया जा सकता है तथा साथ ही में यह  Business, Mobility, Networking, Flexibility Services, Security Services, तकनीक भी देता है |

Also Read-JCB Full Form In Hindi | What is JCB Machine

आपको यह भी बता दें कि IBM Full Form “International Business Machines” होती है। आईबीएम न्यूयॉर्क में स्थित एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी तथा एक परामर्श संगठन भी है। आईबीएम कंप्यूटर हार्डवेयर, मिडलवेयर और सॉफ़्टवेयर का उत्पादन एवं बिक्री भी करता है, तथा मेनफ़्रेम कंप्यूटर से लेकर नैनो तक के क्षेत्रों में होस्टिंग और परामर्श सेवाएं प्रदान भी करता है।

IBM अपने कर्मचारी को निम्न शिक्षायें भी देती है?

  • आपको यह बता दें कि सन 2015 से आईबीएम अपने कर्मचारी को यह विकल्प देना आरंभ किया कि यदि आप पीसी या लैपटॉप में mac चलाना चाहते हैं तो हम आपको mac कंप्यूटर भी प्रदान करेंगे। इसीलिए आज IBM में सबसे अधिक mac प्रयोगकर्ता भी है।
  • ऐसा कहा जाता है कि IBM पहली ऐसी कंपनी है जो अपंग या विकलांगो को कंपनी में भर्ती करना प्रारंभ कर किया। इसके साथ उनको ट्रेनिंग भी दी गई । जिससे वह काम करने के योग्य हो सकें।
  • मानना है कि IBM Company समय समय पर प्रशिक्षण (training) आयोजित भी करती है तथा अपने employee के skills को एवं बेहतर बनाने का प्रयत्न भी करती रहती है। इसके पश्चात वह अपने employee को यह मौका भी देती है कि जिस काम में वह बेहतर करते है या फिर जिस काम को करना उन्हें अच्छा लगता है वह उसी कार्य को करे।
  • दरअसल IBM कंपनी महिलाओ को भी ट्रेनिंग भी देती है ताकि वह भी आगे की ओर बढ़ सकें।
  • कहा जाता है कि IBM Paid Vacation भी provide भी करती है जिससे IBM के employee भी कार्य से थोड़े समय के लिए विश्राम भी ले सकें।
  • सबसे अच्छी बात तो यह है कि IBM अपने employee के लिए गुरु (mentor) भी मुहैया कराती है जिससे जब भी किसी भी IBM के कर्मचारी को किसी भी कार्य को कोई करने में कोई भी कठिनाई हो तो वह अपने गुरु से सहायता ले सके तथा उसके कार्य में किसी भी तरह की कोई अड़चने न आ सकें।
  • दरअसल IBM में बाकि कंपनी की तरह 8 या 9 घंटे का कार्य बिल्कुल भी नहीं होता है अपितु यहाँ गुणवत्ता का काम भी माँगा जाता है IBM जो भी काम आपको देगी आप उस कार्य को जितनी जल्दी करोगे उसके पश्चात आप एकदम फ्री हो जाओगे।
  • एक बात और IBM company की बढ़िया बात है कि आईबीएम हफ्ते में दो दिन की छुट्टी अवश्य देती है परन्तु यदि कोई हफ्ते की किसी और दिन छुट्टी भी करता है तो फिर उसे छुट्टी के दिन कोई कार्य पूरा करना होता है।
  • आपको बता दें कि IBM हर वर्ष अपनी कंपनी में से कम से कम 1000 best employee को चुनती है तथा उन्हें award  भी देती है।

Also Read-KTM full Form In HIndi | What is KTM Bike

दरअसल IBM अपने employee का पूरा ध्यान भी रखती है कि उन्हें ऑफिस में अच्छा वातावरण भी मिल सके । जिससे कर्मचारियों को काम कर्मी कोई भी कठिनाई बिल्कुल भी न हो।

आपको यह भी बता दें कि IBM को सन 1911 में न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था। इसके पश्चात सन 1914 में, Thomas J. Watson, नेशनल कैश रजिस्टर कंपनी से सीनियर CTR में भी शामिल हो गए।

Also Read-27 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

दरअसल इसके पश्चात सन 1924 में CTR का नाम बदलकर “International Business Machines” कर दिया गया। सन 1933 में, आईबीएम ने इलेक्ट्रिक टाइपराइटर के लिए पेटेंट खरीदे गये तथा सन 1935 में टाइपराइटर का बेहतर वर्जन तैयार किया गया ।.सन 1953 में IBM ने पहला कंप्यूटर, आईबीएम 701 रक्षा कैलकुलेटर पेश किया गया । यह एक सामान्य उद्देश्य वाला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर भी था। जो सन 1956 में, कंपनी ने पहला हार्ड ड्राइव 305 RAMAC पेश किया। इसके बाद सन 1957 में, IBM ने एक प्रोग्रामिंग भाषा विकसित की और इसे FORTRAN नाम दिया।

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF DOWNLOAD

आपको यह भी बता दें कि सन 1967 में, IBM ने फ्लॉपी डिस्क को पेश किया गया तथा डेटा को बचाने एवं स्थानांतरित करने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया गया ।

IBM कंपनी के रोचक तथ्य निम्न प्रकार से हैं

  • आपको यह बता दें कि IBM कंपनी का logo “8 बार” Paul Rand द्वारा डिज़ाइन भी किया गया है।
  • दरअसल IBM कंपनी के logo एवं उत्पादों में नीले रंग के कारण कंपनी को “बिग ब्लू” के रूप में भी अवश्य जाना जाता है।
  • माना जाता है कि IBM कंपनी का 170 से अधिक देशों में संचालन भी पूरी तरह से किया जाता है।
  • कहते हैं कि IBM मेनफ्रेम, सिस्टम / 360 द्वारा अनुकरणीय, 1960 एवं 1970 के दशक के दौरान प्रमुख कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म भी था।
  • ऐसा कहा जाता है कि IBM दुनिया की सबसे अधिक कर्मचारियों वाली कंपनी में से एक है। इसमें 2018 के अनुसार लगभग 350,000 कर्मचारी अपना कार्य भी कर रहे थे।
  • आपको यह भी बता दें कि IBM के कर्मचारी IBMers के नाम से भी जाने जाते हैं।
  • ऐसा माना जाता है कि 70% IBMers संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर स्थित हैं, और IBMers की सबसे बड़ी संख्या वाला देश भी भारत है।

Also Read – TVS Full Form In Hindi | Full Name Of TVS

दरअसल IBM के कर्मचारियों को पांच नोबेल पुरस्कार, छह Turing Awards, दस नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी (यूएसए) एवं पांच नेशनल मेडल ऑफ साइंस (यूएसए) से सम्मानित भी किया गया है।