IRCTC Full Form In Hindi What is IRCTC

IRCTC Full Form In Hindi | What is IRCTC

Full Form in Hindi

मित्रों IRCTC की फुल फॉर्म Indian Railway Catering And Tourism Corporation होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of IRCTC in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि IRCTC ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं IRCTC ka full form Hindi Mai.

IRCTC का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि IRCTC का फुल फॉर्म ,” Indian Railway Catering and Tourism Corporation ” होता है . IRCTC भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) की एक बहुत ही बड़ी शाखा है जो रेलों में पर्यटन ,ऑनलाइन टिकटिंग , कैटरिंग आदि सेवाओ का सचालन एवं देख रेख के लिए करती है.

दरअसल IRCTC एक Indian Railway का ही एक बड़ा part है जो प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों में खाने – पिने की व्यवस्था , Online Ticket Booking करने की प्रक्रिया को सम्भालना , भारतीय रेलवे में प्रतिदिन होने वाले पर्यटन को मैनेज करना आदि का काम करती है .

IRCTC भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन एवं ऑनलाइन टिकटिंग ऑपरेशन को संभालने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित भारतीय रेलवे की एक सहायक कंपनी भी मानी गई है। नई दिल्ली, भारत में मुख्यालय, यह उपयोगकर्ताओं को अपने ऑनलाइन पोर्टल www.irctc.co.in से रेलवे टिकट एवं होटल बुक करने की अच्छीखासी सुविधा भी प्रदान करता है। अक्टूबर सन 2017 तक, IRCTC के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महेंद्र प्रताप मॉल हैं।

Also Read-Bajrangbali के 12 नाम |हनुमानजी| Lord Hanuman| |लाभ in Hindi

IRCTC Account Kaise Banaye

  • दरअसल सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है जो कि इस प्रकार से है – www.irctc.co.in
  • इसके पश्चात आपके सामने एक Registration Form आएगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी को भरना है जो कि आपकी पर्सनल इनफार्मेशन है .
  • फॉर्म को भरने के पश्चात्  Submit Registration Form पर click अवश्य कर लेना है.
  • अब आपके सामने एक dialogue box आएगा जिसमे आपको I Agree वाले बटन पर क्लिक ज़रूर कर देना है .
  • अब आपका account बन चुका है एवं इसकी जानकारी आपको अगले पेज मे अवश्य प्राप्त हो जाएगी .
  • इसके पश्चात् आपको irctc के लॉग इन पेज पर चले जाना है एवं वहां पर अपना id और password डालकर लॉग इन भी अवश्य करना होता है .
  • इसके पश्चात आपको Account Verification का प्रोसेस को अवश्य पूर्ण कर लेना है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर एवं email id अवश्य डालना होता है .
  • उन दोनों पर आपको अलग – अलग otp अवश्य मिलेंगे जिनको लॉग इन पेज में डालकर अपना account Verified अवश्य करना होता है.

अब आप अपने irctc के account से online टिकेट बुक अवश्य कर सकते हो .

Also Read-Internet Par Nibandh In Hindi | Internet Short Essay

IRCTC में टिकिट कैसे बुक करे

यदि आप IRCTC से online टिकिट बुक करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो अवश्य करें

  • उपर के स्टेप्स से आपने जो account बनाया था उसमे आपको लॉग इन अवश्य करना है जिसके पश्चात आप डायरेक्ट उस पेज पर चले जाओगे जिसमें online टिकिट बुक की जाती है
  • अब यहाँ पर एक form आएगा जिसमे आपको उस स्टेशन के नाम चुनने होते हैं जिनके मध्य आप यात्रा करना चाहते हैं अर्थात आप कहाँ से कहाँ के लिए टिकिट बुक करवाना चाहते हैं
  • इसके नीचे आपको डेट सेलेक्ट करनी होती है जिस दिन आपको यात्रा करना है इसे आप कैलेंडर में सेलेक्ट अवश्य कर लें
  • उसके नीचे आपको class का option मिलेगा जिसमे आप किस class की ticket बुक करना चाहते हैं. AC, Sleeper जो भी चुनना है वो भी अवश्य चुन लें.
  • अब आपको नीचे दिए गए बटन Find Trains पर क्लिक अवश्य करना होता है .
  • अब irctc चेक करेगा कि आपके के लिए ट्रेन है कि नही जिस दिन आप टिकिट बुक करना चाहते हो .यदि आपके लिए ट्रेन मिल जाती है एवं उसमे सीट भी मिल जाती है तो आप book now पर क्लिक अवश्य करें .
  • इसके पश्चात आप अपने अनुसार पेमेंट कर सकते हैं अर्थात अपनी टिकिट को कन्फर्म भी कर सकते है .

Also Read-B.SC Full Form | What is the Meaning Of B.SC

आईआरटीसी के कार्य

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) भारतीय रेलवे की Catering, Tourism, Online Ticket Booking जैसे Operations की पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी संभालता है। आईआरसीटीसी के कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित हैं, जो कि इस प्रकार से हैं

  • ट्रेन से संबंधित सेवाएं जैसे- ट्रेन टिकट बुकिंग, विदेशी यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा, Group Booking, Cancel Ticket, PNR Status, Train Schedule, Train Status आदि।
  • छुट्टियों पर प्रदान की जाने वाली सेवाएं जैसे- Special Trains, Packages (Tour Packages, Air packages, International Packages) आदि अपने कामों को संभालने का काम भी निष्ठापूर्वक करता है |
  • यात्रियों के ठहरने से संबंधित सेवाएं जैसे- IRCTC Hotels, Retiring Room, Lounge आदि।
  • रेलवे के Promotions संबंधित सेवाएं जैसे- Advertise With IRCTC, Deals On IRCTC, Mahila E-Haat आदि अपने कार्यों को भलीभांति करता है | 

इनके अतिरिक्त आईआरसीटीसी Flights Ticket Booking, E-Catering आदि काम भी खूब अच्छी तरह से करता है।

Also Read-MY LIFESTYLE

आईआरटीसी के फायदे

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के आने से Train एवं Aeroplane से सफ़र करने वालों पर्यटकों को बहुत अधिक लाभ प्राप्त हुआ है। IRCTC के कुछ महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार से हैं

  • आईआरसीटीसी आ अकाउंट बनाकर आप इसके द्वारा अपने सफ़र की Tickets Online बुक अवश्य कर सकते हैं एवं टिकट का Payment Online ही Net Banking, Credit/Debit Cards, Mobile Wallets आदि से सरलता से ज़रूर कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से आप Flight Tickets एवं Hotels Room भी बुक भी ज़रूर कर सकते हैं |
  • अगर आप बार-बार यात्रा करने वाले यात्री (Frequent Traveler) हैं तो आप आईआरसीटीसी से बहुत ही सरलता के साथ Traveling Card भी Issue भी अवश्य करवा सकते हैं।
  • IRCTC के माध्यम से आप Special Trains भी ज़रूर बुक करा सकते हैं |
  • आईआरसीटीसी के द्वारा आप तत्काल टिकट की बुकिंग अवश्य कर सकते हैं.

Also Read-Full Form Of UPI In Hindi | What Does UPI Stands For

इसके द्वारा आप टिकट एवं सीट की उपलब्धता चैक भी भलीभांति अवश्य कर सकते हैं एवं अपने Train तथा टिकट का Status भी ज़रूर देख सकते हैं।