MS Full Form in Hindi | MS क्या होता हैं पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में MS Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते है MS की फुल फॉर्म क्या होती  हैं। 

MS का full form –

बता दें कि MS का full form Master of Surgery है। इसे हिंदी में शल्यविज्ञान निष्णात कहते हैं। एमएस एक स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स बताया गया है जो सर्जरी के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। जिन लोगों ने चिकित्सा (medicine) में स्नातक की डिग्री पूर्ण कर ली है, वे इस स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम के लिए आवेदन अवश्य कर सकते हैं। एमएस कुछ क्षेत्रों के लिए है जहां सर्जिकल विशेषज्ञता एवं कौशल की बहुत अधिक ज़रूरत होती है।

दरअसल विभिन्न शाखाएं ऐसी हैं जहां एक MBBS स्नातक डॉक्टर एमएस का अध्ययन पूर्ण रूप से कर सकता है। एमएस के पश्चात, कोई भी अपना क्लिनिक आरंभ कर सकता है, सरकारी स्वास्थ्य क्षेत्र या फिर निजी अस्पतालों में नौकरी के लिए आवेदन भी ज़रूर कर सकता है और शिक्षण संकाय के रूप में एक मेडिकल कॉलेज में शामिल भी हो सकता है। एक मनुष्य एक सर्जन भी बन जाता है जो MS को पूर्ण करता है जबकि MD लेने वाला एक चिकित्सक होता है। एक चिकित्सक एक सर्जन बिल्कुल भी नहीं हो सकता है, जबकि एक सर्जन, medicine में अधिक अध्ययन के पश्चात एक चिकित्सक के रूप में अपना कार्य अवश्य कर सकता है।

MS के कोर्स – 

अक्सर इन लोगो को इसके बारे में बिल्कुल मालूम नहीं होता कि इसमें कौन कौन से कोर्स होते हैं तो हम आपको इसके कुछ बढ़िया तथा पॉपुलर कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं – 

  • Master of Social Science
  • Master of Science in Nursing
  • Master of Science in Economics
  • Master of Science in Botany
  • Master of Science in Engineering
  • Master of Science in Management
  • Master of Science in Information Technology

दरअसल यह सभी कोर्स आपको MS के अंतर्गत ही मिल जाते हैं एवं यह सभी सबसे बढ़िया एवं पॉपुलर कोर्स माने जाते हैं यदि आप चाहे तो इसमें से कोई भी कोर्स भी अवश्य कर सकते हैं.

दरअसल आज की दुनिया में, जहां स्वास्थ्य सभी के लिए प्राथमिक चिंता बन गई है, भारत एवं विदेशों में एमएस का दायरा बहुत अधिक बढ़ गया है. लोग अब उन डॉक्टरों के पास जा रहे हैं जो इसमें विशेषज्ञ हैं. भारत में मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) का दायरा बहुत ही व्यापक एवं परिवर्तनशील हो गया है. यह संबंधित उम्मीदवारों के कौशल, ज्ञान, क्षमता एवं वे जिस स्थान पर अभ्यास कर रहे हैं ठीक उस पर ही निर्भर करता है. एमएस का कोर्स बहुत ही करियर उन्मुख बताया गया है तथा अपने आवेदन के साथ समाज की सेवा भी करता है. एमएस एक डिग्री है, क्योंकि इसे पूर्ण करने के पश्चात, उम्मीदवारों को न केवल पैसे से अपितु समाज में मूल्य एवं सम्मान के साथ लाभ होता है. 

बताया जाता है कि एक सर्जन के रूप में कार्य करना बहुत ही कठिन एवं चुनौतीपूर्ण हो सकता है किन्तु साथ ही साथ यह संतुष्टिदायक भी होता है. सर्जरी में करियर सदैव लाभकारी साबित होता है क्योंकि सर्जन राष्ट्र के स्वास्थ्य की सेवा के लिए इस्तेमाल किया करते हैं.