NSS Full Form in Hindi |लक्ष्य एवं उद्धेश्य | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में NSS Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं NSS की Hindi में Full Form  क्या होती है।

NSS की फुल फॉर्म –

बता दें कि NSS की फुल फॉर्म National Service Scheme होती है. इसको हिंदी में राष्‍ट्रीय सेवा योजना कहते हैं. 

NSS की स्थापना –

दरअसल NSS की स्थापना सन 1969 में हुई थी एवं इस योजना की शुरुआत में 37 विश्वविद्यालयों के लगभग 40000 विद्यार्थियों को जोड़ा गया था तथा वर्तमान समय में लगभग 4 करोड़ छात्र इसमें सम्मिलित भी हैं.

NSS Join कैसे करें

बता दें कि NSS में जो उम्मीदवार होते हैं वो किसी कॉलेज के विद्यार्थी होते हैं मतलब यदि आप भी NSS join करना चाहते हो तो अपने कॉलेज के NSS टीचर से संपर्क करें और उन्हें अपनी दिलचस्पी के बारे में अवश्य बताइए और फिर आपको एक फॉर्म को भरना होगा एवं इस तरह आप NSS में Join हो जायेंगे.

NSS वालंटियर बनने के पश्चात् आपको 2 साल की अवधि कम से कम 240 घंटे समाज सेवा अवश्य करनी होती है और फिर जब आपकी ये सेवा पूर्ण हो जायेगी तब आपको एक प्रमाणपत्र अवश्य दिया जाएगा और ये NSS प्रमाणपत्र आपको उच्च अध्ययन में बहुत ही मदद करेगा.

लक्ष्य एवं उद्धेश्य – 

NSS का लक्ष्य एवं उद्धेश्य कुछ इस प्रकार से दिए गये हैं –

  • NSS का उद्धेश्य लोगों के साथ मिलकर अपना काम करना होता है.
  • NSS का उद्धेश्य शिक्षित एवं अशिक्षितों के मध्य की दूरी को पूरी तरह से मिटाना होता है.
  • दरअसल NSS का उद्धेश्य सामाजिक एवं नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना होता है.
  • बता दें कि NSS को अपने आपको सृजनात्मक एवं रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करना होता है.
  • NSS का उद्धेश्य केवल स्वयं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए कार्यक्रम विकास में दक्षता प्राप्त करना होता है.
  • NSS का उद्धेश्य समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए ज़रूरी क्षमता का विकास करना होता है.
  • NSS का उद्धेश्य समुदाय की परेशानियों को जानना एवं उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल भी करना होता है.
  • दरअसल NSS का उद्धेश्य समस्याओं को कुछ न कुछ हल करने में स्वयं की प्रतिभा का व्यावहारिक इस्तेमाल करना होता है.

NSS की विशेषताएँ –

  • बता दें कि ग्रामीण युवाओं को कार्य साक्षरता की अनौपचारिक शिक्षा को देना।
  • पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण संबंधी कार्यक्रम को करना ।
  • स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पोषण से संबंधित जागरूकता का अभियान चलाना।
  • हर वर्ष विशेष शिविर कार्यक्रम का आयोजन भलीभांति करना।
  • दरअसल मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत का अध्ययन पूर्ण रूप से करना।
  • राष्ट्रीय एवं सामाजिक परेशानियों से विद्यार्थियों को अवगत कराना।
  • राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक के रूप में पूरी तरह से सामाजिक सेवा प्रदान करना।

FAQ –

Nss क्या है | एनएसएस फॉर्म क्या होता है?

दरअसल एनएसएस का फुल फॉर्म “नेशनल सर्विस स्कीम” होता है

राष्ट्रीय सेवा योजना गान के रचयिता कौन है?

ध्यान रखने वाली बात यह है कि राष्ट्रीय सेवा योजना गान के रचयिता डा. प्रमोद कुमार दिवेदी  हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष कौन है?

दरअसल स्वामी विवेकानन्द युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत के रुप में अवश्य जाने जाते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना कब हुई थी?

ध्यान रहे कि 24 सितंबर, सन 1969 को 37 विश्‍वविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।

राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

आपको यह भी बता दूँ कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्यालय झांसी, उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।

निष्कर्ष – 

उम्मीद करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.