PO Full Form in Hindi | PO कौन होता है | अन्य जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में PO Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप PO Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो PO Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

Bank PO का फुल फॉर्म

बता दें कि Bank PO का फुल फॉर्म बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) होता है. बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना आज के युवा वर्ग की पहली पसंद बन गई है, आज सबसे अधिक उम्मीदवार बैंकिंग परीक्षाओं में ही बैठते रहते हैं. हर साल करोड़ों छात्र बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए हमेशा तैयारी करते हैं एवं अलग-अलग विभिन्न परीक्षाओं में बैठते हैं. 

दरअसल बैंकिंग सेक्टर में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है, जिसमें PO एक प्रतिष्ठित एवं लोकप्रिय ऑफिसर लेवल का पद माना गया है. probation period को पूर्ण करने के पश्चात एक बैंक PO असिस्टेंट मैनेजर के रूप में अपना कार्य करता है.

PO कौन होता है – 

ध्यान रहे कि बैंक में भर्ती होने वाले नए उम्मीदवार जब अधिकारी के रूप में शामिल होते हैं, तो उन्हें बैंक के द्वारा प्रदान किया जाने वाला Entry level पद PO का ही पद होता है. Probationary Officer बैंक में केवल 2 वर्षों तक probation period के अंतर्गत अपना काम करता है, जिसमें बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है. कम से कम 2 साल की training पूर्ण करने के पश्चात उसे एक बैंक शाखा में Assistant Manager के रूप में पद्दोन्नत भी किया जाता है.

कार्य एवं जिम्मेदारियां –

PO के कार्य एवं इनकी जिम्मेदारियां इस प्रकार से हैं –

  • दरअसल एक बैंक PO को probation period के दौरान बैंक की कार्य प्रणाली से परिचित कराया जाता है। साथ ही साथ उसे बैंक प्रबन्धन के समस्त नियमों से भी भली भांति परिचित भी कराया जाता है।
  • इस दौरान उसे वित्त, लेखांकन, खतौनी, खाते तैयार करना, निवेश की जानकारी, बिल बनाना, योजना बनाना, प्रबंध, ऋण देयता, रोकड़ शेष, मार्केटिंग आदि का प्रशिक्षण भी अवश्य दिया जाता है।
  • बता दें कि जब PO किसी बैंक में assistant manager के पद पर कार्यरत हो जाता है। तब उसे ग्राहकों के लेन देन संबंधी काम, पूंजी प्रबंधन, ड्राफ्ट एवं चेक संबंधी काम करने होते हैं।
  • किसी भी बैंक में PO एक PRO (Public Relations Officer) अर्थात जनसंपर्क अधिकारी के रूप में भी अपना काम करता है। इस दौरान अगर ग्राहकों को कोई परेशानी है या उनको लेन देन में कोई कठिनाई आ रही है, तो उन सब बातों का हल PO के द्वारा ही किया जाता है।
  • किसी बैंक में PO ऋण संबंधी कागजों की जांच पड़ताल, ऋण की उपलब्धता एवं उसे प्रदान करने संबंधी काम भी करता है। इसके साथ ही एक बैंक PO एटीएम कार्ड, चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट इत्यादि भी प्रेषित करता है।

PO की तनख्वाह –

अगर चर्चा की जाएं एक बैंक PO की तनख्वाह की तो उसकी आरंभ में सैलरी लगभग 30,000 रूपए के आस – पास ही होती है। इसके साथ उसे अनेक प्रकार के भत्ते भी प्राप्त होते हैं एवं उसकी सैलरी कम से कम 40 हजार रूपए से भी बहुत अधिक हो जाती है।

दरअसल किसी भी बैंक में PO बनकर आप बैंकिंग क्षेत्र में अपनी प्रगति को सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही साथ एक PO अपनी probation training के पश्चात उपरोक्त पदों पर प्रोन्नति भी अवश्य पा सकता है।

  • Assistant manager
  • Deputy manager
  • Branch manager
  • Senior branch manager
  • Chief manager
  • Assistant general manager
  • Deputy general manager
  • General manager
  • Managing director