ROM Full Form in Hindi | ROM क्या है एवं इसका उपयोग | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में ROM Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप ROM Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो ROM Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

ROM की फुल फॉर्म

बता दें कि ROM की फुल फॉर्म Read Only Memory होती है. इसको हिंदी मे केवल पठनीय स्मृति कहते हैं.

ROM क्या है एवं इसका उपयोग – 

दरअसल ROM कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो मे इस्तेमाल की जाने वाली Non- Volatile, Permanent Memory का प्रकार है. ROM मे Stored Data को केवल धीरे धीरे संशोधित भी किया जा सकता है कठिनाई के साथ या बिल्कुल नही इसलिए यह फर्मवेयर को इकट्ठा करने के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.

कहा जाता है कि ROM Personal कंप्यूटर के अलावा कई Device में मदर बोर्ड यासर्किट बोर्ड के साथ स्थायी रूप से जुड़ा रहता है. इसे एक अंदर किसी Deivce को प्रारंभ एवं नियंत्रण आदि करने के प्रोग्रामिंग स्टोर रहती है. ROM के अंदर मौजूद Data को केवल Read किया जा सकता है हम उसमे किसी भी Type का कोई भी परिवर्तन बिल्कुल भी नही कर सकते हैं. मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल फर्मवेयर या फिर आवेदन Programme को इकट्ठा करने के लिए ही किया जाता है.

दरअसल एक ROM ऐसे निर्देश संग्रहीत करता है जो कंप्यूटर आरंभ करने के लिए बहुत ही अनिवार्य होते हैं. इस ऑपरेशन को बूटस्ट्रैप के रूप में जाना जाता है. ROM चिप्स का इस्तेमाल केवल कंप्यूटर में ही नहीं अपितु वाशिंग मशीन एवं माइक्रोवेव ओवन जैसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में भी किया जाता है.

रोम के प्रकार – 

आइए अब हम आपको विभिन्न प्रकार के रोम बारे में बात करते हैं –

  • MROM (Masked ROM)
  • PROM (Programmable Read Only Memory)
  • EPROM (Erasable and Programmable Read Only Memory)
  • EEPROM (Electrically Erasable and Programmable Read Only Memory)
  • Flash Memory

ROM के लाभ –

ROM के लाभ इस प्रकार से हैं –

  • ROM टेस्ट करने में बहुत ही सरल होता है.
  • ROM रैम की तुलना में बहुत ही सस्ता होता है.
  • कहा जाता है कि ROM प्रकृति में गैर-वाष्पशील होता है.
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि ROM गलती से बदला नहीं जा सकता है.
  • ROM RAM से अधिक भरोसेमंद माना जाता है.
  • ROM को स्टेटिक एवं रिफ्रेशिंग की अनिवार्यता बिल्कुल भी नहीं होती है.
  • ROM की सामग्री सदैव ज्ञात होती है एवं उसे सत्यापित भी की जा सकती है.
  • बता दें कि इसकी प्रकृति Non-Volatile है, जो की program स्थाई रूप से रखता है.
  • इसके data अपने आप नहीं बदलते है, अपितु बदलने से ही इसका data ही बदलता है.
  • ये पूर्ण रूप से स्थिर है एवं जिसको बार बार Refresh करने की कोई आवश्यकता नही होती है.
  • इसमें data को बहुत ही सोच समझ के डाला जाता है जिसको हम बार बार नही बदल सकते हैं.

यह क्या काम करती है – 

  • क्या आप यह जानते है, ROM की Speed RAM से बहुत ही कम होती है.
  • ROM एवं RAM के Price में भी बहुत ही अधिक अंतर होता है , इसका कारण है कि RAM की स्पीड बहुत ही अधिक होती है एवं उसको बनाने में खर्च  बहुत अधिक आता है.
  • जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है , कि ROM Esi Memory जंहा हम अपना सारा डाटा सेव करते हैं जैसे ऑडियो , विडियो , फोटो , Document एवं जो सॉफ्टवेर या अप्प्स इनस्टॉल करते हैं वो भी ROM में ही Save होती है.