TDS Full Form In Hindi What Is TDS

TDS Full Form In Hindi | What Is TDS

Full Form in Hindi

मित्रों TDS की फुल फॉर्म Tax Deducted At Source होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of TDS in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि TDS ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं TDS ka full form Hindi Mai

TDS का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि TDS का फुल फॉर्म “Tax deducted at source” (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स ) होता है, जो कि इनकम टैक्स का ही पार्ट होता है, परन्तु इसको किसी दूसरे पर्सन को किसी भी खर्चे के पेमेंट के समय अवश्य काटा जाता है। टीडीएस को काटने की रेट सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्स द्वारा मैनेज भी की जाती है। टीडीएस का सरल – सा अर्थ है, कि आपकी इनकम का कुछ परसेंटेज आपको इनकम का पेमेंट करने वाले (Payer ) द्वारा काटा जाता है।

Also Read-Pollution Essay (प्रदूषण पर निबंध) in Hindi | कारण | प्रकार

टीडीएस के दायरे में आने वाले कुछ इम्पोर्टेन्ट पेमेंट्स इस प्रकार से हैं 

  • सैलरी
  • इंटरेस्ट
  • डिविडेंड
  • प्रोफेशनल फीस
  • कमीशन
  • ब्रोकरेज
  • किराया पैमेंट
  • लाटरी/ ऑनलाइन गेम्स में जीती गयी राशि पर टीडीएस आदि।

हालाँकि, इन सभी पेमेंट्स पर टीडीएस तभी काटा जायेगा जब किये जाने वाला भुगतान निर्धारित लिमिट से बहुत ही अधिक होता है। निर्धारित लिमिट से कम पेमेंट होने पर टीडीएस बिल्कुल भी नहीं काटा जायेगा। दरअसल TDS दर्ज करने के लिए, किसी के पास वैध टैक्स कटौती खाता संख्या (TAN) होनी चाहिए एवं उसे ई-फाइलिंग में पंजीकृत अवश्य होना चाहिए. रिटर्न तैयार करने के लिए उपयोगिता (RPU) का इस्तेमाल कथन तैयार करने के लिए ज़रूर किया जा सकता है तथा फ़ाइल प्रमाणीकरण उपयोगिता (FVU) का प्रयोग इसे वेरीफाई करने के लिए ज़रूर किया जा सकता है.

Also Read – 19 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

DS ऑनलाइन कैसे जमा करें

  • आयकर विभाग के आधिकारिक वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर अवश्य जाएं.
  • यहां लॉन-इन करें जहां TAN नंबर आपका यूजर आईडी एवं पासवर्ड को डालें.
  • लॉग-इन करने के पश्चात ‘Upload TDS’पर ज़रूर जाएं.
  • सही विवरण भरें तथा मान्य पर क्लिक भी करें.
  • इसके पश्चात , आप अपना टीडीएस कथन एवं डिजिटल हस्ताक्षर को अपलोड अवश्य करें.
  • एक बार जब आप ज़रूरी दस्तावेज अपलोड कर देंगे तो आपके स्क्रीन लेनदेन आईडी पर एक संदेश अवश्य दिखाई देगा जो कि आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी ज़रूर भेजा जाएगा.

Also Read – चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

TDS Ke Fayde

  • ध्यान रहे कि TDS Tax का सारा भुगतान सरकारी कोष में अवश्य जाता है! इसी से हमारा सालाना बजट बनकर आता है! इसी बजट को हमारे देश के सरकारी कामकाजों में खर्च भी भलीभांति किया जाता है! 
  • यह राशि सीधे सरकार के पास अवश्य पहुँचती है! किसी भी आपराधिक व्यय में खर्च होने का संशय भी बिल्कुल नहीं रहता है! 
  • टैक्स भरने में किसी भी प्रकार की Tax की कोई चोरी ना हो! इसके लिए भी TDS Tax बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है! 
  • किसी भी प्रकार के धोखे की संभावना इसमें बिल्कुल भी नहीं रहती है! क्योंकि यह बैंक के वेतन खातों से या अन्य किसी भी प्रकार के खातों से अवश्य कट कर लिया जाता है! 
  • टीडीएस टैक्स या किसी भी प्रकार के टैक्स का समय पर भुगतान करने पर मनुष्य को गौरव महसूस अवश्य होता है क्योंकि हमारा देश इसी टैक्स की राशि से उन्नति की राह को निष्ठापूर्वक स्वीकारता है!
  • टीडीएस भरने से कर कि चोरी रुकने में बहुत ही सहायता मिलती हैं।
  • क्योंकि ये कर स्त्रोत से ही कट जाता हैं इसलिए किसी भी प्रकार के धोखे कि संभावना बिल्कुल भी नहीं रहती।

दरअसल टीडीएस तब नहीं कटता जब भुगतान कोई सरकारी विभाग को किया जाता हैं। टीडीएस सर्टिफ़िकेट एक प्रमाण-पत्र हैं जो स्त्रोत अर्थात जो टीडीएस काटता हैं उसके द्वारा ही दिया जाता हैं जिसमें कितना टीडीएस काटा गया तथा जमा किया गया उसका उल्लेख पूरी तरह से होता हैं। टीडीएस भारत सरकार का प्रत्येक मनुष्य से कर (Tax) वसूलने का एक तरीका है! यह आउटसोर्स इनकम जैसे की किराये, Commission, फीस या बैंक आदि से मिलने वाले ब्याज पर लगने वाला टैक्स अवश्य होता है!

दरअसल Tax कई प्रकार के होते हैं! अब आप सोच रहे होंगे Tax तो एक ही प्रकार का होता है जिसे हम Income Tax कहते हैं परन्तु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है! कई लोग अपनी सालाना Income को सरकार की नजरों में छुपाते हैं, जिसे आम भाषा में Tax चोरी करना कहा जाता है! यह TDS Tax तीन महीने में एक बार जमा करना अवश्य होता है! इसके लिए TDS Traces Portal वेबसाइट पर Visit किया जा सकता है! TDS Tax सरकार द्वारा तय की गयी तारीख से पहले ही जमा करना बहुत ही आवश्यक होता है! प्रत्येक महीने की यह TDS Tax जमा करने की 7 तारीख होती है! देरी से TDS Return File किये जाने पर Income Tax Act 1961 की Section 234 (E) के अंतर्गत प्रतिदिन कम से कम 200 रूपये का शुल्क ज़रूर वसूला जाता है! यह Fine तब तक लिया जाता है जब तक आप TDS Return File पूर्ण रूप से नहीं करते हैं!

Also Read- चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

टीडीएस किस पर कटता है

  • वेतन- अगर आप किसी कंपनी या संस्थान में एक कर्मचारी के रूप में अपना काम करते हैं तो आपकी एक वर्ष की सेलरी अगर 5 लाख रुपए से बहुत अधिक होती है तो आपका संस्थान या कम्पनी आपके वेतन से टीडीएस को ज़रूर काटता है |
  • Interest Payments- अगर आपकी जमा राशि पर केवल 40,000 रुपए से बहुत अधिक ब्याज प्राप्त हो रहा है तो बैंक के द्वारा टीडीएस की कटौती भी अवश्य की जाती है |
  • Commission payments- अगर किसी संस्थान या कम्पनी के द्वारा कोई कार्य कराने पर आपको अधिक कमीशन प्राप्त होता है, तो आपसे टीडीएस की कटौती भी ज़रूर की जायेगी |
  • Rent payments- अगर आपको अपने मकान के किराये के रूप में 20,000 रुपए प्रति माह से अधिक की आय हो रही है, तो आपसे टीडीएस की कटौती भी ज़रूर की जाएगी |
  • Consultation fees- अगर आप वकील,चार्टड एकाउंटेंट, फाइनेंसियल प्लानर के रूप में परामर्श शुल्क को प्राप्त करते हैं, तो आपसे टीडीएस की कटौती भी भलीभांति की जाएगी |
  • Professional fees- अगर आपको किसी कम्पनी ने पेशेवर विशेषज्ञता के आधार पर हायर कर रखा है तो आपसे टीडीएस की कटौती भी अवश्य की जाएगी |

Also Read – चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र