UPS Full Form in Hindi | UPS क्या है,  पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

UPS Full Form in Hindi की जानकारी के लिए इस पोस्ट पर बने रहें| hellozindgi.com पे UPS Full Form in Hindi की इतनी जानकारी है कि आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे पर हम ऑप्शन्स देते देते नही। 

यूपीएस का फुल फॉर्म

आइये अब जानते हैं यूपीएस का फुल फॉर्म Uninterruptible Power Supply होता है हिंदी में इसे अबाधित बिजली आपूर्ति कहते हैं।

दरअसल UPS कंप्यूटर के उपकरणों को पावर सप्लाई करने का कार्य करता है। UPS एक backup देने वाली बैटरी होती, है जो कंप्यूटर या फिर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को बिजली के चले जाने पर भी चलाता है। UPS बिजली के जाने के पश्चात भी कंप्यूटर को 45 मिनट तक चलाने की ताकत रखता है।

UPS क्या है –

बता दें कि UPS एक इलेक्ट्रॉनिक device होता है, जो कि बैटरी के द्वारा ही संचालित होता है। जब हमारे घर की या ऑफिस की बिजली की मुख्य सप्लाई एकदम से बंद हो जाती है, तो डिवाइस ही बहुत काम आता है। UPS एक ऐसा उपकरण होता है जो कंप्यूटर की मुख्य सप्लाई कट जाने पर भी computer को कुछ देर तक पावर सप्लाई करता रहता है। दरअसल यूपीएस बिजली के High Voltage से भी हमारे डिवाइस को बचाता है। यह UPS तब काम करना आरंभ करता है जब आपका कंप्यूटर बिजली से Connection खो देता है यह आपको इतना समय देता है कि आप अपने Document को Save करके रखता है। UPS को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए इसे आपको अपने कंप्यूटर से Connect करना होगा और इसके स्विच को On रखना होगा जिससे यह चार्ज होता रहे।

UPS एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को Telecommunication यंत्र एवं अन्य बिजली यंत्र को Unexpected Power कट से बचाता है दुनिया का सबसे बड़ा UPS Fairbanks Alaska में है यह 46 मेगावाट का है।

UPS के लाभ – 

  • इसकी खास बात ये होती है कि इसमे Power के कट होने पर भी यह निरंतर अपना कार्य करता रहता है यह एक Data का Backup भी देता है।
  • यह आपके कंप्यूटर में बिजली के कारण होने वाली अस्थिरता को नियंत्रित करके कंप्यूटर में आने वाली हर तरह की परेशानी को Control में रखता है।
  • यह कंप्यूटर में एक स्टेबल Current सप्लाई भी करता है। जिससे की बिजली के चले जाने पर भी आपको इतना समय देता है, कि आप अपने डाटा को बहुत ही सरलता से उसे सेव कर सकते हैं।
  • आचानक कंप्यूटर की मुख्य सप्लाई बंद हो जाने के कारण से आपके Data के Loss होने का पूर्ण खतरा बना रहता है। यदि आपके कंप्यूटर में UPS का connection है तो घबराने की कोई बात नही है। थोड़ी देर तक आप अपना कार्य अवश्य कर सकते हैं।  
  • UPS एक बढ़िया Emergency Power Source होता है जिससे आपके घर का Power Off होने पर आप UPS/Inverter की मदद से घर के बिजली यंत्र को आसानी से चला सकते हो।
  • आपके device को short-circuit से protection भी प्रदान करता है।

कार्य – 

  • यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम में कोई परेशानी होने से सुरक्षा प्रदान करता है.
  • यूपीएस शॉर्ट सर्किट से हमारे सिस्टम को खूब अच्छी तरह से बचाता है.
  • यूपीएस बिजली की आपूर्ति की स्थिति में डिवाइस को Power Supply भी खूब करता है.
  • यह एक प्रकार के अस्थिर सोर्स से पावर को नियंत्रित भी करता है.
  • यूपीएस कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर को एकदम बढ़िया ढंग से स्विच करने एवं कंप्यूटर को Battery देने में अधिक सक्षम है.
  • यूपीएस कंप्यूटर सिस्टम में अकुशल स्थितियों में सावधान करने को कहता है.