lambai kaise badhaye ja sakti hai hindi vajan badhaye girl lambai jaldi

घर पर जल्दी लम्बाई कैसे बढाएं | चूने के आसान प्रयोग

Dadi Naani ke Nuskhe

चूने के प्रयोग से बढायें लम्बाई

चूना लम्बाई बढाने के लिए बहुत अच्छी दवा है हमारे उन सब बच्चो के लिए जिनकी लंबाई नही बढ़ रही है. अगर ऐसे बच्चे आपके घर में हैं जिनको लेकर आपको लगता है कि इनकी लंबाई नही बढ़ रही है तो आप नियमित चूना खिलाएं . चूना बच्चों की ही नहीं बल्कि बड़ों की लम्बाई बढाने के लिए भी एक कारगर दवाई है.

Also Read:-

18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

लम्बाई बढ़ने के लिए चूना कैसे खाएं-

सिर्फ गेहूँ के दाने के बराबर पान में लगाने वाला चूना लें और इसे आधा गिलास पानी में मिला कर खाली पेट लगभग 15 दिन तक पियें. फिर एक हफ्ता गैप कर दें और फिर 15 दिन तक पियें. ऐसा आप लगभग 3 से 4 बार तक कर सकते हैं. याद रहे अगर आपको पथरी की समस्या है तो ऐसा ना करें. इससे लंबाई बहुत बढ़ेगी.

बच्चों की बुद्धि के विकास के लिए चूना

राजीव दीक्षित जी कहते हैं कि अगर घर में ऐसे बच्चे हैं जिनकी बुद्धि ठीक से काम नही करती उन्हें उन सब बच्चों के लिए चूना बेहतरीन दवा है. दो तीन साल लगातार खिलाइए गेहूं के बराबर. आप पानी की जगह इसे दही में भी खिला सकते हैं.

Also Read:-

15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

चूने से हल होती है मासिक धर्म की समस्या

जिनके घरों में माताएं जिनकी उम्र 50 वर्ष हो गई है और जिन माताओं की उम्र 50 वर्ष हो जाती है उनका मासिक धर्म (मासिक चक्र) बंद होती है फिर बो माताओं को जितनी तकलीफे होती हैं मासिक चक्रबंद होने से. उनके लिए भी यह चूना सबसे अच्छी दवा है. आप उनसे कहिये रोज चूना खाएं गेहूं के दाने के बराबर.

घर में जो माताएँ और बहनें मासिक धर्म की समस्या से परेशान हैं उनका मासिक धर्म समय से नहीं आता चाहे वहाँ खून बहुत आता हो या समय बहुत लगता हो , दर्द बहुत होता है तो आप चूना खाइए गेहूं के दाने के बराबर दही में , नहीं तो दाल में या फिर रोटी में लगा के खा सकते है. जिससे आपको काफी आराम मिलेगा.

पीलिया से निजात दिलाता है चूना

चूना बहुत ही अदभुत दवा है उन सभी मरीजो के लिए जिनको हर समय पीलिया होता रहता है उनको आप गन्ने के रस में गेहूँ के दाने के बराबर चूना दीजिये आधा गिलास गन्ने का रस और गेहूं के बराबर चूना बहुत जल्दी पीलिया ठीक होगा. और बार – बार पीलिया होना बंद होगा

Also Read:-

घर के लिए वास्तु शास्त्र की जानकारी हिंदी में | Tips for Home | Remedies PDF

नपुंसकता दूर भगाए चूना

यह जो चूना है न नपुंसकता की बहुत ही अदभुत दवा है जब कोई पुरुष ऐसा हो कि उसके वीर्य में शुक्राणु की संख्या बिल्कुल एक दम निल है या बिल्कुल कम है उनको आप चूना खिलाइए दो तीन साल चूना दीजिये गन्ने के रस में फिर उसके वीर्य में शुक्राणु की संख्या बढ़ेगी और ऐसी कई माताएँ जिनके शरीर में अंडे नहीं बनते बो भी गेहूं के दाने के बराबर गन्ने के रस में चूना खाए जल्द ही उनकी बीमारी ठीक हो जायेगी.

रीढ़ की हड्डी की दिक्कतें दूर करता है चूना

आपकी रीढ़ की हड्डी में कभी कोई तकलीफ आये तो इसको ठीक करने की ताकत चूने में ही है चूना खाइए , कभी हड्डी क्रेक हो भी जाए तो हड्डी को जोड़ने में सबसे ज्यादा ताकत चूने में ही है चूना खाइए, पैर की एड़ी का दर्द है तो चूना खाइए बिल्कुल ठीक होगा , पंजों में दर्द है चूना खाइए ठीक होगा

Also Read:-

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय |मंत्र|विधि

दाँतों के लिए रामबाण औषधि है चूना-

यह कहा जाता है कि आपके दांत में अक्सर ठंडा गरम पानी लगता है तो आप चूना खा लीजिए बिल्कुल ठीक हो जाएगा, दांत में कीड़े बहुत लगते हैं तो चूना खाइए नहीं लगेंगे दांत हिलते हैं, कमजोर हैं , चूना खाइए मजबूत हो जायेंगे.

ईश्वर का दिया हुआ उपहार है चूना

यह एक चूना सत्तर बीमारियों में काम आता है और यह ईश्वर ने हमें सबसे ज्यादा दिया है. ईश्वर के दिए इस उपहार की हमे जरूर प्रयोग करना चाहिए. लेकिन कई बार इसके प्रयोग में हमें कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं जिनका विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Also Read:-

भूल के भी प्रयोग न करें ये चीज़ें | होती हैं जानलेवा

चूने के प्रयोग में सावधानियां

यह चूना जब हम खाएं तो दो ही बातें याद रखनी हैं पत्थर वाला खाना है पत्थर वाला चूना एक आता है एक सींक वाला भी आता है तो सींक वाला नहीं खाना पत्थर वाला और यही चूना है पत्थर वाला जो पांची दुकान में मिलता है इसे याद रखिये.

बस एक ही व्यक्ति चूना न खाएं एक सावधानी है इसमें जिनको पथरी की बीमारी है एवं जिनको किडनी स्टोन है वो चूना न खाएं.