Oflox OZ Tablet uses in hindi|ओफ्लोक्स ओज़ का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Oflox OZ Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह दवा बैक्टीरियल संक्रमण, पेरिटोनियम की सूजन, आँख एवं कान का इन्फेक्शन, यौनि इन्फेक्शन, प्रोटोजोन इनफिक्शन, मूत्रमार्ग या यौनि में सूजन एवं अन्य बैक्टीरियल संक्रमण को ठीक करने में काफी मददगार है।

ओफ्लोक्स ओज़ (Oflox Oz) क्या है – 

बता दें कि ओफ्लोक्स ओज़ (Oflox Oz) टैबलेट शरीर में बढ़ रहे संक्रमण की परेशानी को बहुत ही कम किया करती है। इसी के साथ शरीर में सूक्ष्मजीव को पैदा होने से रोककर बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण को कम करने में काफी मदद भी किया करती है। दरअसल यह दवा बैक्टीरियल संक्रमण, पेरिटोनियम की सूजन, आँख एवं कान का इन्फेक्शन, यौनि इन्फेक्शन, प्रोटोजोन इनफिक्शन, मूत्रमार्ग या यौनि में सूजन एवं अन्य बैक्टीरियल संक्रमण को ठीक करने में काफी मददगार है।

कैसे काम करती है – 

याद रहे कि ओफ्लोक्स ओज़ (Ofloxacin Oz) एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा होती है, जो बैक्टीरिया को नष्ट करने का काम किया करती है एवं उसे बढ़ने से भी रोकती है। यह फ्लुओरोक़ुइनोलोनेस (Fluoroquinolones) नामक ड्रग्स से संबंध भी रखती है जो बैक्टीरिया से फैले संक्रमण को ठीक करने में काफी सहायता प्रदान किया करती है।

इंटरैक्शन – 

बता दें कि जब भी आप एक से ज्यादा दवा लेते हैं या फिर इसे किसी अन्य खाद्य या पेय पदार्थों के साथ मिलाने पर इंटरैक्शन होने का खतरा भी बना रहता हैं।

दवाओं के साथ इंटरैक्शन

कहा जाता है कि इन गोलियों में कुछ दवाओं के साथ प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है। दरअसल इनमें हैजा वैक्सीन, एमिकैसीन, फ्यूरोसेमाइड, एथिनिल एस्ट्राडियोल, वार्फरिन, क्लोरैमफेनिकॉल एवं निफेडिपिन शामिल होते हैं।

रोग के साथ इंटरैक्शन

मानना है कि इसमें कुछ बीमारियों के साथ नकारात्मक इंटरेक्शन भी अवश्य हो सकती है। इनमें हृदय रोग, टेंडोनाइटिस, मिर्गी बिगड़ा हुआ किडनी फंक्शन एवं बिगड़ा हुआ लिवर फंक्शन शामिल होता है।

खुराक – 

कहा जाता है कि ओफ्लोक्स ओज़ (Oflox Oz Syrup) मरीज की आयु, उसकी चिकित्सा हालत देखते हुए दी जाती है। इसकी खुराक को डॉक्टर द्वारा बताए गए समयानुसार ही ली जानी चाहिए। याद रखने वाली बात यह है कि इस दवा का असर 1 या दो दिन में अवश्य दिखने लगता है। यह दवा बैक्टीरिया से लड़कर आपको काफी आराम भी दिलाती है।

दिशा-निर्देश – 

दवा की डोज़ भूल जाने पर क्या करें –

छूटी हुई खुराक को बहुत ही जल्द से जल्द लिया जाना चाहिए। अगर आपकी पहले से निर्धारित दूसरी खुराक के लिए समय हो तो छूटी हुई खुराक को तुरंत छोड़ना उचित ही होता है।

ज्यादा मात्रा में डोज़ लेने पर क्या करें –

ज्यादातर मात्रा में प्रयोग के मामले में आपातकालीन चिकित्सा उपचार लें या फिर चिकित्सक से संपर्क अवश्य किया करें।

ध्यान में रखने योग्य बातें – 

  • बता दें कि इस दवा को पानी के साथ ही समयानुसार लेनी चाहिए।
  • दरअसल इस दवा का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • डॉक्टर के बताए गए समय अंतराल के मुताबिक ही दवा का इस्तेमाल प्रतिदिन किया करें।
  • दरअसल दवा को चबाएं या कुचलें नहीं अपितु साबुत पानी के साथ ही निगल लें।

सावधानियां –

शराब: बात दें कि इस दवा को शराब के साथ लेने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है।

गर्भावस्था एवं स्तनपान: गर्भवती या स्तनपान कराने वाली स्त्रियों में इस दवा का इस्तेमाल पूरी सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए।

जिगर या गुर्दे की बीमारी: जिगर या गुर्दे की बीमारी वाले रोगियों में इस दवा का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए।

ड्राइविंग: इस दवा के कारण चक्कर आना एवं नींद आना जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। इस दवा की खुराक लेने के पश्चात् आपको वाहन चलाने या भारी मशीनरी चलाने से अवश्य बचना चाहिए।

अतिसंवेदनशीलता: अगर आप ओफ्लोक्स ओज़ेड टैबलेट की किसी भी सामग्री के प्रति अतिसंवेदनशील (एलर्जिक) होते हैं तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करने से अवश्य बचना चाहिए।

लाभ – 

  • याद रहे कि इस दवा को खाने के पश्चात् आपको संक्रमण की परेशानी से धीरे-धीरे निजात अवश्य मिलने लगेगी।
  • दरअसल यह बैक्टीरिया को नष्ट करने में बहुत ही फायदेमंद दवा होती है।
  • काहा जाता है कि यह दवा बहुत ही प्रभावशाली एवं लाभकारी होती है।
  • यह सर्जरी के पश्चात् होने वाले संक्रमण को रोकने में काफी मददगार है।
  • यह रक्त-संक्रमण का इलाज भी खूब बढ़िया तरीके से किया करता है|
  • यह पैर के संक्रमित अल्सर एवं दबाव के कारण से होने वाले घावों का इलाज भी किया करता है|

हानि – 

ओफ्लोक्स ओज़ (Oz Tablet) टैबलेट के नुकसान के दुष्प्रभाव बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं। इस दवा के दुष्प्रभाव से यह अलग-अलग मनुष्यों में कई तरह के नुकसान भी किया करती है। जो आपको देखने को भी मिलती रहती है।

  • पेट दर्द का होना 
  • मतली या उलटी का होना 
  • चक्कर या घुमनी आना 
  • त्वचा पर चकत्ते पड़ जाना 
  • सांस लेने मे दिक्कत होना 
  • तंद्रा का होना 
  • पेशाब के साथ दर्द का रहना 
  • नाक का बहना आदि.

FAQ – 

प्रश्न – क्या Oflox OZ का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है ?

उत्तर – बता दें कि कुछ मरीजों के लिए यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है, किन्तु फिर भी डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इसका इस्तेमाल करना बहुत भी बढ़िया रहेगा।

प्रश्न – दवा का ओवरडोज़ लेना खतरनाक तो नही है ?

उत्तर – ध्यान रहे कि इससे शरीर में जोखिम होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। इसका इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में बिल्कुल भी ना करें। अगर ऐसा हो जाता है तो तुरंत डॉक्टर से अवश्य मिलें।

प्रश्न – क्या इस दवा की लत या आदत तो नहीं लगेगी ?

उत्तर – जी नहीं, आपको इसकी लत या आदत बिल्कुल भी नहीं पड़ेगी, किन्तु डॉक्टर से पूछकर ही इस दवा का इस्तेमाल अवश्य किया करें।

प्रश्न – इस दवाई को खाकर ड्राइविंग की जा सकती है या नहीं ?

उत्तर – जी नहीं, अगर आप ऐसा कोई काम ना करें जिसके कारण से आपका दिमाग एकदम से सक्रिय हो जाए।

प्रश्न – क्या यह दवाई मानसिक विकारों में असरदार है ?

उत्तर – जी नहीं, दरअसल यह मानसिक विकारों का इलाज बिल्कुल भी नहीं कर पाएगी।

प्रश्न – क्या मैं गर्भावस्था में Oflox OZ Tablet का उपयोग कर सकती हूं?

उत्तर – जी नहीं, गर्भावस्था में Oflox OZ Tablet का प्रयोग करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है।

प्रश्न – Oflox OZ Tablet का क्या संयोजन है?

उत्तर – याद रहे कि प्रत्येक Oflox OZ Tablet में ओफ्लोक्सासिन (200mg) एवं ओरनिडाज़ोल (500mg) होता है।

प्रश्न – क्या ओफ्लोक्स ओज़ेड 200 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Oflox Oz 200 Mg/500 Mg Tablet) को खाली पेट लिया जा सकता है?

उत्तर – जी नहीं, खाली पेट पर टैबलेट लेने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है क्योंकि इससे पेट की समस्या और भी अधिक हो सकती है। दरअसल यह दवा आप भोजन करने के पश्चात् ही लें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.