Ondem 4 Tablet uses in hindi|ओंडम 4 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Ondem 4 Tablet uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह टैबलेट उल्टी एवं मतली के साथ सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण जैसे चिकित्सा उपचार आदि इस्तेमाल में लायी जाती है। यह टैबलेट आपको 4 अलग अलग रूप में भी मिल जाती है।

Ondem Of 4 MG Tablet क्या है –

बता दें कि एंटीमैटिक क्लास से संबंधित यह टैबलेट अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा Manufactur की गई है। दरअसल इस टैबलेट में ओंडैनसैटरोन के सक्रिय तत्व मौजूद हैं।

ऐसे में यह टैबलेट उल्टी एवं मतली के साथ सर्जरी, कीमोथेरेपी और विकिरण जैसे चिकित्सा उपचार आदि इस्तेमाल में लायी जाती है। यह टैबलेट आपको 4 अलग अलग रूप में भी मिल जाती है।

जिन्हें आप मौखिक रूप से, घुलनशील टैबलेट के रूप में, सॉल्यूशन,IV आदि के रूप में भी अवश्य ले सकते हैं। यह टैबलेट भोजन के साथ या फिर बिना भोजन के भी प्रयोग में लायी जा सकती है। किन्तु यह याद रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल आप किसी बढ़िया डॉक्टर की परामर्श के पश्चात ही किया करें।

यह किस तरह कार्य किया करती है – 

आपको यह भी बता दें कि यह टैबलेट शरीर में आंत एवं सेंट्रल नर्वस सिस्टम में रिलीज होने वाले रासायनिक सेरोटोनिन को अवरुद्ध करके अपना काम खूब भी बढ़िया तरीके से किया करती है।

दरअसल इस टैबलेट के माध्यम से उल्टी और मतली को भी एकदम से रोका जा सकता है। यह टैबलेट आप भोजन के साथ में या फिर भोजन के बाद में भी प्रयोग में ले सकते हैं।

जैसा कि हमने आपको अभी जानकारी दी कि यह टैबलेट केवल डॉक्टर की सलाह पर प्रयोग में लायी जानी चाहिए। इसके साथ ही साथ गर्भवती स्त्रियाँ, छोटे बच्चों एवं स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को इस टैबलेट को देने से पहले भी आपको अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।

ऐसा कहा जाता है कि ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) योनि तंत्रिका टर्मिनलों पर केंद्रीय रूप से 5-एचटी 3 रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करके एवं चेमोरसेप्टर ट्रिगर क्षेत्र में केंद्रीय रूप से अवरुद्ध करके अपना कार्य भलीभांति किया करता है।

साइड इफेक्ट 

ऐसा कहा जाता है कि हर टैबलेट की तरह Ondem Of 4 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट होते हैं, जैसे कि सिरदर्द, थकान, पेशाब के दौरान दर्द, ड्राई माउथ, ब्रांकोस्पास्म, रैश, पेट की ऐंठन, घबराहट, चक्कर आना, कब्ज़, बुखार, घरघराहट, आदि।

आपको यह बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट हैं, जो कुछ समय पश्चात् अपने आप ही पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं। किन्तु अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की ज़रूरत हो सकती है।

इसके साथ ही साथ इस टैबलेट को गर्भवती स्त्री, छोटे बच्चों एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों से बहुत ही दूर रखा जाना चाहिए। दरअसल इस दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य किया जाना चाहिए।

इंटरैक्शन –

शराब के साथ 

बता दें कि ओंडेम ऑफ 4 एमजी टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन बिल्कुल भी नहीं किया करती है। किन्तु यदि आप शराब के साथ में इस टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप एक बार चिकित्सक से परामर्श ज़रूर कर लें। 

लैब टेस्ट के साथ

ऐसा कहा जाता है कि वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में ओंडेम ऑफ 4 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में आप किसी भी तरह का लैब टेस्ट कराने से पहले डॉक्टर से परामर्श ज़रूर कर लें। 

दवाओं के साथ 

याद रखने वाली बात यह है कि ऐपमॉर्फीन, अमिओडैरोन, अमिट्रिप्टीलिन, अमिट्रिप्टीलिन, फेनीटोइन, सिक्लोफॉस्फॅमिड आदि ड्रग वाली दवाओं के साथ में ओंडेम ऑफ 4 एमजी टैबलेट इंटरैक्शन किया करती है। ऐसे में आप बताई गई किसी भी दवा का इस्तेमाल कर रहे है तो ओंडेम ऑफ 4 एमजी टैबलेट के प्रयोग से अवश्य बचें। 

भोजन के साथ 

कहा जाता है कि वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी इस टैबलेट के इस्तेमाल से पहले आपको एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।

रोग के साथ इंटरैक्शन

क्युटी प्रोलोंगेशन (Qt Prolongation)

बता दें कि किसी भी हृदय रोग का विवरण, अतालता या किसी अन्य दवा के परिवार के इतिहास जो कि QT अंतराल लम्बाई (जैसे: एंटीसाइकोटिक्स, अतालता औषधि) का कारण बनता है, तो डॉक्टर को सूचित अवश्य किया जाना चाहिए। दरअसल रोगी को हृदय रोग होने पर नियमित हृदय क्रिया जाँच किया जाता है।

लिवर रोग (Liver Disease)

बता दूँ कि किसी जिगर की बीमारी ( पीलिया , हेपेटाइटिस) या अन्य दवाओं का विवरण जो जिगर को पूरी तरह से प्रभावित कर सकता है (जैसे: टीबी ड्रग्स, एचआईवी ड्रग्स) को डॉक्टर को सूचित अवश्य किया जाना चाहिए। अगर जिगर की बीमारी होती है तो नियमित जिगर समारोह जाँच किया जाता है।

FAQ – 

Ques: ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) कितनी जल्दी काम करता है?

Ans: दरअसल यह दवा कम से कम 30 मिनट से 2 घंटे के भीतर काम करना आरंभ कर देती है। यह रक्तप्रवाह में तेजी से घुल जाता है एवं अपना असर दिखाना  भी आरंभ कर देता है।

Ques: Ondem Of 4 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Ans: बता दें कि Ondem Of 4 MG Tablet के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड है।

Ques: Ondem Of 4 MG Tablet Use In Hindi क्या होता है?

Ans: याद रखने वाली बात यह है कि ओंडेम ऑफ 4 एमजी टैबलेट एक  एंटीमैटिक क्लास से संबंधित दवा होती है। ऐसे में इस टैबलेट को मुख्य रूप से उल्टी और मतली के लिए निर्धारित किया गया है।

Ques: ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) के क्या दुष्प्रभाव होते हैं?

Ans: ऐसा कहा जाता ही कि दुष्प्रभाव में कब्ज, दस्त, थकान एवं सिरदर्द शामिल हैं। दरअसल यह लक्षण ज्यादा समय तक रहने पर अपने चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह अवश्य दी जाती है।

Ques: आपको ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) कब लेना चाहिए?

Ans: बता दें कि इस दवा को एक गिलास पानी के साथ अवश्य लेना चाहिए। आप इसका सेवन भोजन के साथ या फिर उसके बिना भी कर सकते हैं। डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक एवं अवधि के अनुसार ही इसका इस्तेमाल अवश्य किया जाना चाहिए।

Ques: क्या ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) एक स्टेरॉयड है?

Ans: जी नहीं, दरअसल यह दवा एक एंटी-इमेटिक होती है एवं स्टेरॉयड बिल्कुल भी नहीं है।

Ques: क्या ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) सी सिकनेस पर काम करता है?

Ans: जी नहीं, यह सी सिकनेस के लिए कार्य बिल्कुल भी नहीं किया करता है। इसका कारण यह होता है कि यह ओंडम 4 एमजी टैबलेट (Ondem 4 MG Tablet) का गति संबंधी बीमारी से संबंधित मतली पर बहुत ही कम प्रभाव पड़ता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद  आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.