Police Station Application |थाना प्रभारी कौन होता है

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Police Station Application के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं कि थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे? एवं उस एप्लीकेशन में किन बातो का मेंशन करना बहुत ही आवश्यक होता है।

police station application hindi

दरअसल कई बार हमें पुलिस को आवेदन पत्र (Application) लिखने की ज़रूरत अवश्य हो ही जाती है क्योकि किसी प्रकार के हुए विवाद या फिर चोरी को पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाने के लिए हमें एक आवेदन पत्र खूब अच्छी तरह  से तैयार करना होता है तो इस पेज पर हम यही जानकारी देने वाले है कि थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे? एवं उस एप्लीकेशन में किन बातो का मेंशन करना बहुत ही आवश्यक होता है।

बता दें कि पुलिस अधिकारी को पत्र को पत्र लिखना या देना एक प्रकार का औपचारिक पत्र होता है, और जैसा की आप जानते हैं औपचारिक पत्र एक ऐसा पत्र होता है, जो एक आधिकारिक उद्देश्य के लिए एक विशेष प्रारूप एवं भाषा का इस्तेमाल करके लिखा जाता है. 

पत्र का प्रारूप इस प्रकार से है – 

सेवा मे,

श्रीमान थानाध्यक्ष

मालपुर फैज़ाबाद (यहाँ पर अपने थाने का पता डाले)

विषय :- धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में।

महोदय,

मैं खान साहब ग्राम ऐमा पोस्ट मालपुर का (यहाँ अपना नाम पता लिखे) निवासी हूँ उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में यह कहना चाहता हूँ कि दिनांक 06/12/2020 को तकरीबन 11:15 बजे इस न० 9876543210 से सोनू (यहाँ धोखाधड़ी के लिए आया फ़ोन नंबर लिखे) का फ़ोन आया तथा उसने मुझे बताया गया कि आपका 15 लाख रूपये की लौटरी लग चुकी हैं जिसे आप प्राप्त करने के लिए बैंक डिटेल एवं OPT नंबर को बताना होगा ताकि आपके खाते में यह पैसा ट्रांसफर कर दिया जाये मैंने उसे सब कुछ बता दिया कुछ मिनटो में हमारे खाते से लगभग 30,000 रूपये काट लिए गए एवं लॉटरी लगे पैसे भी हमारे खाते में नहीं आये अब मैं उस नंबर पर संपर्क करने की बहुत ही प्रयत्न कर रहा हूँ पर उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा है।

अतः श्रीमान जी से यह प्रार्थना है कि उपरोक्त बातो को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे इसके लिए मैं हमेशा श्रीमान जी का आभारी रहूँगा।

दिनांक ——— ( उस दिन दिनांक डाले )

प्रार्थी

नाम ——

पिता या पति का नाम ——–

पता ————

थाना ———

मो० न० ———–

थाना प्रभारी कौन होता है –

अक्सर लोगो को ये नहीं मालूम होता है कि थाना प्रभारी किसे कहते हैं कौन होता है तो मित्रों मैं आपको यह बता दूँ थाना प्रभारी को अंग्रेजी में Police Incharge कहा जाता है हर पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिस बल के ऊपर एक सीनियर पुलिस अवश्य होता है जिन्हे थाना इंचार्ज दरोगा थाना प्रभारी आदि के रूप में जाना जाता है।

थाना प्रभारी ज्यादातर थानों में कार्यरत होते हैं जिनका कार्य थाने के अंतर्गत आने वाले कस्बो मोहल्लो एवं गांवो में शांति की व्यवस्था बनाये रखना एवं सरकार के द्वारा बनाये नियम कानून का आम से जनता पालन करवाना किसी प्रकार के अपराधी को दण्डित करना सजा देना आदि कार्य होता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.