Teacher Kaise Bane | स्कूल टीचर कैसे बनें |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Teacher Kaise Bane के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं  B.Ed कोर्स की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात् आपको (TET) एग्जाम उत्तीर्ण अवश्य करना होता है

स्कूल टीचर कैसे बनें  –

आपको यह बता दूँ कि स्कूल टीचर बनने के लिए निम्न आह्र्ताएं होनी आवश्यक हैं जैसे – 

1. 12वी पास करे टीचर बनने के लिए – 

अगर आपको एक स्कूल टीचर बनना हो या फिर एक कॉलेज में प्रोफेसर बनना हो तो इसके लिए आप सबसे पहले 12वी पास अवश्य करना होगा अब प्रश्न यह आता है कि 12वी किस विषय में उत्तीर्ण करें ताकि स्कूल टीचर बन सके तो आप 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् वही विषय चुने जिस विषय को आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हो जैसे की यदि आप फिजिक्स विषय (Physics Subject) पढ़ना चाहते हो स्कूल में तो इसके लिए आपको 11वी में साइंस सब्जेक्ट अवश्य चुनना होगा तो इस हिसाब से अपना विषय अवश्य चुने.

2. अपने फेवरेट सब्जेक्ट पर ध्यान अवश्य दें – 

जैसा की आप सभी लोग यह जानते ही है एक टीचर स्कूल में एक विषय को खास तरीके से पढ़ता है और वो टीचर उसी में माहिर होता है तो ध्यान रहे आपको जिस भी विषय का टीचर बनना है तो उस विषय पर सबसे अधिक ध्यान दें एवं उस सब्जेक्ट को मजबूत भी बनाये ताकि आप स्टूडेंट्स को बढ़िया तरीके से पढ़ा सकते हैं एवं उसको समझा भी सकते हैं दरअसल एक बेस्ट टीचर बनने के लिए ये बहुत ही आवश्यक है

3. ग्रेजुएशन की पढ़ाई अवश्य पूर्ण करें –

बता दें कि एक स्कूल टीचर बनने के लिए आपको 12th पास करने के पश्चात् आप ग्रेजुएशन अवश्य पूर्ण करनी होगी ग्रेजुएशन उसी विषय में पूर्ण करें जिस विषय को आप स्कूल में पढ़ना चाहते हैं इससे आपको बहुत ही अधिक लाभ प्राप्त होगा और यह ध्यान रहे कि बिना ग्रेजुएशन के आप एक स्कूल टीचर (School Teacher) के आगे की पढ़ाई पूर्ण बिल्कुल भी नही कर सकते हैं.

4. B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई अवश्य करें –

जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन पूर्ण हो जाती है इसके पश्चात् अब आपको एक स्कूल टीचर (School Teacher) बनने के लिए बीएड कोर्स (B.Ed Course) के लिए अप्लाई अवश्य करना होगा परन्तु उससे पहले आपको ग्रेजुएशन अवश्य पूर्ण होनी चाहिए इसमें कम से कम 50% मार्क्स के साथ , बीएड एक टीचिंग से रिलेटेड कोर्स माना जाता है जिसके पश्चात् आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर की पोस्ट पर अवश्य जा सकते हैं एवं स्कूल में पढ़ा सकते हैं बता दें कि ये कोर्स पहले 1 साल का होता था परन्तु अब ये दो साल का हो गया है.

5. TET या CTET एंट्रेंस एग्जाम क्लियर अवश्य कर लें – 

दरअसल B.Ed कोर्स की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात् अब आपको एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण अवश्य करना होता है जिसे हम टेट (TET) अर्थात टीचर एबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibilty Test) भी कहते हैं या फिर आप चाहे तो CTET एग्जाम भी अवश्य दे सकते हैं जैसे कि आप इस एग्जाम को उत्तीर्ण कर लेते हैं इसके पश्चात् टीचर जॉब्स के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं एवं आपके मार्क्स तथा परसेंटेज के आधार पर ही कट ऑफ निकलता है इसके पश्चात् ही आपको किसी स्कूल में एक टीचर की पोस्ट अवश्य मिलती है तो इस तरह आप एक स्कूल टीचर (School Teacher) बन सकते हैं एवं बच्चो को पढ़ा सकते हैं तथा एक स्कूल टीचर (School Teacher) अर्थात अध्यापक में अपना करियर टीचिंग लाइन में अवश्य बना सकते हैं.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आप से निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.