Ctz Tablet uses in hindi |सीटीजेड टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Ctz Tablet uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल विभिन्न एलर्जी की स्थिति जैसे कि यह बुखार, कंजंक्टिविटिस एवं कुछ स्किन रिएक्शन तथा काटने एवं डंक मारने के रिएक्शन के इलाज के लिए ही किया जाता है. यह आंखों से पानी बहने, नाक बहने, छींकने एवं खुजली से बहुत ही आराम मिलता है.

CTZ Tablet  क्या है – 

बता दें कि CTZ Tablet एंटीहिस्टामाइन नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित होती है. दरअसल इसका इस्तेमाल विभिन्न एलर्जी की स्थिति जैसे कि यह बुखार, कंजंक्टिविटिस एवं कुछ स्किन रिएक्शन तथा काटने एवं डंक मारने के रिएक्शन के इलाज के लिए ही किया जाता है. यह आंखों से पानी बहने, नाक बहने, छींकने एवं खुजली से बहुत ही आराम मिलता है.

दरअसल यह दवा आमतौर पर पूरी तरह से सुरक्षित मानी गई है. सबसे सामान्य साइड इफेक्ट में नींद या चक्कर आना शामिल होता है. ये आमतौर पर बहुत ही हल्के होते हैं एवं कुछ दिनों पश्चात् काफी दूर भी हो जाते हैं क्योंकि आपका शरीर इससे पूरी तरह एडजस्ट हो जाता है.

अगर आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित उत्पादों का इस्तेमाल किया करते हैं तो CTZ Tablet का प्रभाव काफी परिवर्तित हो सकता है। यह दुष्प्रभावों के प्रति आपके जोखिम को अधिक बढ़ा सकता है या इसके कारण से शायद आपकी दवा बढ़िया तरीके से कार्य बिल्कुल भी न करे। उन सभी दवाओं, विटामिनों एवं हर्बल सप्लीमेंट के बारे में अपने चिकित्सक को अवश्य बताएं जिनका आप इस्तेमाल कर रहे हैं.

रोचक तथ्य – 

  • कहा जाता है कि ctz plus tablets सामान्य सर्दी के लक्षणों से आराम पाने में काफी असरदार माना जाता है।
  • दरअसल अपने डॉक्टर की सलाह अनुसार या लेबल पर दिए निर्देशों के अनुसार ही इसे लें।
  • ज्यादा खुराक को बढ़ाएं नहीं या निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।
  • अगर इलाज के सात दिनों के भीतर आपके लक्षणों में सुधार बिल्कुल भी नहीं होता है। तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
  • यदि आप जुकाम के लिए कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो अपने डॉक्टर से बात अवश्य करे लें।

खुराक – 

दरअसल इस दवा की खुराक एवं अनुपात की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें. इसे साबुत निगल लें एवं इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें बिल्कुल भी नहीं. कहा जाता है कि CTZ Tablet को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं, किन्तु आपके लिए यह बढ़िया रहेगा कि इसे एक निश्चित समय पर ही लिया जाए.

सुरक्षा संबंधी सलाह – 

अल्कोहल

बता दें कि शराब के साथ CTZ Tablet लेने से अधिक उंघाई भी आ सकती है.

गर्भावस्था

दरअसल CTZ Tablet को आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान प्रयोग करने लिए सुरक्षि‍त भी माना जाता है. जानवरों पर किए अध्ययनों में यह पाया गया कि विकसित हो रहे शिशु पर इसका कम या कोई प्रभाव बिल्कुल भी नहीं पड़ता है ; हालाँकि इससे संबंधित अध्ययन पूरी तरह से सीमित हैं.

स्तनपान

मानना है कि स्तनपान के दौरान CTZ Tablet का प्रयोग पूर्ण रूप से सुरक्षित होता है. मानव पर किए गए सीमित शोध से यह मालूम चलता है कि इस दवा से बच्चे को कोई गंभीर जोखिम बिल्कुल भी नहीं पहुंचता है.

ध्यान रहे कि CTZ Tablet की ज्यादा खुराक या लंबे समय तक प्रयोग से बच्‍चे को नींद आना एवं अन्य प्रभाव भी अवश्य हो सकते हैं.

ड्राइविंग

CTZ Tablet के इस्तेमाल से आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर बिल्कुल भी नहीं पड़ता है.

किडनी

किडनी की बीमारियों से पीड़ित रोगियों में CTZ Tablet का प्रयोग पूरी सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए. ध्यान रहे कि CTZ Tablet की खुराक में बदलाव की ज़रूरत भी हो सकती है. कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले लें.

हालांकि, किडनी की गंभीर बीमारी वाले मरीजों में यह नहीं दिया जाता है . अंतिम चरण की किडनी की बीमारी वाले मरीजों में यह बहुत ही ज्यादा नींद आने का कारण भी बन सकता है.

लिवर

बता दें कि लिवर की बीमारी वाले रोगियों के लिए CTZ Tablet का प्रयोग पूरी तरह से सुरक्षित होता है. ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे मालूम चलता है कि इस तरह के रोगियों के लिए CTZ Tablet की खुराक कम या अधिक करने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है. कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें.

साइड इफेक्ट्स – 

दरअसल इसके कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार से हैं – 

  • मुंह में सूखापन का हो जाना 
  • थकान एवं कमजोरी महसूस होना 
  • सिर दर्द का रहना 
  • चक्कर या घुमनी आना
  • नींद का आना आदि.

कैसे काम किया करती है – 

बता दें कि यह टैबलेट चुनिंदा रूप से परिधीय एच 1 रिसेप्टर्स को रोकती है जिससे शरीर में हिस्टामाइन का स्तर बहुत ही कम हो जाता है। दरअसल यह विशेष रूप से पेट एवं आंत, रक्त वाहिकाओं तथा फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग में होने वाली एलर्जी पर कार्य किया करती है।

FAQ – 

प्रश्न – CTZ Tablet का असर होने में लगभग कितना समय लगता है?

उत्तर – आपको CTZ Tablet लेने के एक घंटे के भीतर सुधार अवश्य दिखाई देता है. हालांकि, पूरे लाभ को देखने में थोड़ा समय अवश्य लग सकता है.

प्रश्न – क्या CTZ Tablet से आपको थकान और सुस्ती महसूस होती है?

उत्तर – जी हां, CTZ Tablet से आपको थकान, नींद एवं कमजोर महसूस हो सकती है. यदि आपके पास ये लक्षण हैं, तो आपको ड्राइविंग या भारी मशीनरी चलाने से अवश्य बचना चाहिए.

प्रश्न – इस टैबलेट (Ctz 10 MG Tablet) को स्टोरेज एवं डिस्पोजेबल के लिए क्या निर्देश हैं?

उत्तर – दरअसल इस टैबलेट (Ctz 10 MG Tablet) को एक ठंडी सूखी जगह पर एवं इसकी मूल पैकेजिंग में ही रखा जाना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें कि यह दवा बच्चों एवं पालतू जानवरों की पहुँच से दूर है भी या नही।

प्रश्न – सीटीजेड प्लस टैबलेट लेते समय मुझे क्या नहीं करना चाहिए?

उत्तर – सीटीजेड प्लस टैबलेट लेते समय ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी जैसे खतरनाक व्यवसायों में शराब का प्रयोग बिल्कुल भी नही करना चाहिए एवं खतरनाक व्यवसायों में शामिल होने से भी अवश्य बचें।

प्रश्न – क्या सीटीजेड प्लस टैबलेट को दो दिन में ले सकते हैं?

उत्तर – सीटीजेड प्लस टैबलेट 15 दिन में कम से कम एक बार, बढ़िया होगा कि शाम या रात में लें क्योंकि इससे हल्का बेहोशी भी हो सकती है। इसे दिन में दो बार ही लें जो आपके डॉक्टर ने सलाह बताई हो उसी के अनुसार ही लें।

प्रश्न – CTZ 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि CTZ 10 MG Tablet के Manufacturer साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd) है। 

प्रश्न – CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

उत्तर – दरअसल सीटीजेड 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल मुख्य रूप से छीकना, अर्टिकेरिया, अवरुद्ध या बहती नाक, एलर्जीक राइनाइटिस जैसी गंभीर स्थिति के उपचार हेतु किया जाता है। 

प्रश्न – CTZ 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

उत्तर – बता दें कि CTZ 10 MG Tablet में सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं ।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.