BA Ka Full Form In Hindi | कोर्स क्या है |कैसे करें | पूरी जानकारी 

Full Form in Hindi

अगर आप जानना चाहते हैं BA Ka Full Form in Hindi क्या होता हैं तथा BA कोर्स क्या है, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े।

BA का फूल फॉर्म –

बता दें कि BA का फूल फॉर्म Bachelor Of Arts एवं हिंदी में इसे कला स्नातक कहते हैं.

BA कोर्स क्या है –

B.com, B.sc की तरह BA भी एक Bachelor डिग्री कोर्स मानी जाती है,जिसे पूर्ण करने के पश्चात आप एक ग्रेजुएट पर्सन अवश्य बन जाते हो.ये कोर्स पूरे तीन वर्ष का होता है,जिस में कम से कम 6 Semester आपको देने होते हैं.

अधिकतर आर्ट्स स्ट्रीम वाले बच्चे BA कोर्स में एडमिशन अवश्य लेते है,परन्तु  इस कोर्स की खास बात यह है कि यदि आपने 12th साइंस या फिर कॉमर्स से भी की होगी तो भी आप इस कोर्स में एडमिशन बहुत ही सरलता से ले सकते हो.

जब कोई विद्यार्थी BA कोर्स कंप्लीट कर लेता है तो वैसे छात्रों को स्नातक की डिग्री मिल जाती है। देखा जाए तो भारत के अलावा भी ऐसे कई देश हैं जहां BA का कोर्स अवश्य करवाया जाता है।

यदि कोई छात्र BA कोर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसे पहले 12वीं में उत्तीर्ण अवश्य होना होगा। तभी जाकर वे BA में दाखिला ले सकते हैं।

बीए के विषय –

दरअसल बीए कोर्स मे विद्यार्थी को केवल तीन विषयों का ही चयन करना होता है | इसमें सामान्यतः अंग्रेजी, गणित, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शन, गृह विज्ञान एवं सामाजिक कार्य के विषयों को सम्मिलित भी किया जाता है | इसके मुख्य विषय निम्न प्रकार से हैं-

  • History
  • Education
  • Economics
  • Geography
  • Sanskrit
  • Sociology
  • Literature
  • Archaeology
  • Anthropology
  • Hindi
  • German
  • English
  • French
  • Philosophy
  • Psychology
  • Mathematics
  • Library Science
  • Political Science
  • Public Administration

रोजगार के क्षेत्र – 

बता दें कि बीए में सफल होने के पश्चात रोजगार के लिए कई क्षेत्र ओपन हो जाते हैं | आप इन विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर अवश्य बना सकते हैं | आप एक अर्थशास्त्री, इतिहासकार, पुरातत्वविद, शिक्षाविद, दार्शनिक, राजनीतिक वैज्ञानिक, कार्मिक प्रबंधक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनसंपर्क कार्यकारी, मनोवैज्ञानिक, समाजशास्त्री, दार्शनिक, पत्रकार आदि के रूप में अपना काम ज़रूर कर सकते हैं.

B.A. करने से क्या होता है –

दरअसल बी ए कोर्स करने के पश्चात आपका सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप ग्रेजुएट हो जाते हैं। बी ए करने के पश्चात् अब किसी भी नौकरी के लिए तैयार हो जाते हैं। चाहे वह government sector हो या फिर private sector। बीए के पश्चात कोई भी सरकारी नौकरी का आवेदन दिया जा सकता है। बी ए करने के पश्चात आप किसी कॉलेज या फिर स्कूल में टीचिंग भी अवश्य कर सकते हैं। B.A. करने के पश्चात आप आगे की पढ़ाई भी ज़ोरदार से कर सकते हैं एवं अपने भविष्य को उज्जवल भी बना सकते हैं।

निष्कर्ष – इस आर्टिकल में हमने आपको B.A का full form क्या है. अर्थात बैचलर ऑफ आर्ट्स की संपूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है। आशा करता हूँ कि हमारी बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगी। इससे आप अपने भविष्य में कुछ बढ़िया कर सकते हैं यदि आपको हमारी यह जानकारी बहुत ही बढ़िया लगी है तो इसको आगे भी शेयर अवश्य करें.