आइए जानते हैं Bachelor Degree का मतलब क्या होता है। What is the Meaning of Bachelor Degree In Any stream. Bachelor Degree की पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
दोस्तों वैचलर डिग्री स्नातक की डिग्री को ही कहते हैं मतलब कि जो ग्रेजुएशन की डिग्री होती है उसी को बैचलर डिग्री कहते हैं या फिर आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि 12वीं पास करने के बाद वापस करने के बाद जो आप डिग्री करते हैं या फिर हम कह सकते हैं कि जिस डिग्री को करने के लिए कम से कम आपको १२वी पास होना जरूरी है उस डिग्री को वैचलर डिग्री कहते हैं.
Also Read-Purush Suktam Lyrics | पाठ लाभ | Meaning | Download pdf
दरअसल डिप्लोमा या फिर 12वीं के पश्चात 3 साल का डिग्री कोर्स होता है. इसे बैचलर डिग्री ही कहते हैं. आप डिग्री आर्ट्स कॉमर्स या फिर साइंस में कर सकते हैं. इसके अलावा आजकल अन्य विषय जैसे कि मैनेजमेंट, मीडिया एवं अन्य विशेष विषय में भी डिग्री कोर्स होते हैं.
Also Read- Full-Form Of PG Degree | What Is The Full Meaning Of PG
Bachelor शब्द उस विद्यार्थी के लिये प्रयोग किया जाता हैं,जिस विद्यार्थी को किसी विषय की University से पहली डिग्री प्राप्त होती हैं। जैसे कक्षा 12वीं पास करने के पश्चात जो स्टूडेंट तीन साल का डिग्री कोर्स जैसे B.A,B.Sc,B.Com आदि को संपूर्ण करता हैं,तो उस विद्यार्थी को बैचलर ही कहा जाता हैं।
Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK
मित्रों बैचलर शब्द जो है उस का ओरिजिन मिडल लैटिन भाषा से हुआ है। 12वीं शताब्दी में ब्रिटिश काल में बैचलर शब्द का इस्तेमाल होना आरंभ हुआ। उस समय में राजा कुछ लड़ाकुओं को नाइट बैचलर की उपाधि दिया करते थे। और वही से आरंभ हुआ बैचलर शब्द का, तथा बहुत दिनों के पश्चात में ये शब्द ब्रिटिश लोगो के दुवारा एकेडेमिक्स मतलब पढाई लिखाई के साथ जोड़ दिया गयाऔर आज तक इस शब्द का इस्तेमाल पूरी दुनिया में तेजी के साथ चला आ रहा है ।
Also Read- RIP Full Form In Hindi | Full Form Of RIP For Death
10वीं के पश्चात कुछ लोग डिप्लोमा पढ़ते हैं, लेकिन कम से कम 90% लोग 12वीं करते हैं. इसमें वो अपनी रूचि के अनुसार ही विषय ले सकते हैं जैसे कि आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस आदि. डिप्लोमा या फिर 12वीं के पश्चात कम से कम 3 साल का डिग्री कोर्स होता है. जिसे बैचलर डिग्री कहते हैं.
Also Read-Panchtantra Stories in Hindi पंचतंत्र मजेदार कहानियां- Hindi Text
बैचलर डिग्री के प्रकार
स्नातक डिग्री के तीन सबसे प्रसिद्ध प्रकार होते हैं:
बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए डिग्री)
विज्ञान स्नातक (बी एस डिग्री)
ललित कला स्नातक (BFA डिग्री)
बैचलर डिग्री आजकल हर कहीं नौकरी के लिए बहुत ही आवश्यक हो गई है. जैसे – कंपनी, इंडस्ट्री, बिज़नेस, ऑफिस एवं विदेश आदि कहीं भी आप को बढ़िया से बढ़िया नौकरी चाहिए तो आपके पास Bachelor degree होना बहुत ही परम आवश्यक है.