SIM Full Form in Hindi | सिम क्या है | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में SIM Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप SIM Full Form in Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो SIM Full Form in Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

SIM का Full Form –

बता दें कि SIM का Full Form, Subscriber Identification Module Card होता है. SIM card एक ऐसा card होता है जिनका प्रयोग हम mobile phone या फिर smartphone में ही किया करते हैं। सिम कार्ड का सबसे प्रमुख काम होता है कि वह आपके मोबाइल फोन या फिर स्मार्टफोन को आपके सेवा प्रदाता mobile network के साथ connect अवश्य कर सकें।

आविष्कार कब और किसने किया – 

दरअसल IITM इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा से B.tech Computer Science and Engineering सुमि भाटी बताती हैं कि SIM CARD का आविष्कार सन 1991 में munich smart Card maker Giesecke and Devrient के द्वारा ही किया गया था। बता दें कि इस कम्पनी ने अपने पहले साल मे 300 wireless सिम बेची थी।

सिम क्या है – 

सिम कार्ड दिखने में प्लास्टिक के एक टुकड़े जैसा ही होता है परन्तु इस प्लास्टिक के टुकड़े में इंटीग्रेटेड चिप होता है जो सिर्फ मोबाइल में ही पढ़ सकता है हर सिम कार्ड में unique information, phone number एवं data store होता है जो हर नेटवर्क के लिए पूरी तरह से निश्चित है यही आपको कम्युनिकेशन सर्विस प्रयोग करने में बहुत ही सहायता प्रदान करता है. यदि सिम कार्ड नहीं होगा तो आप मेसेज, कॉल एवं इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने फ़ोन में बिल्कुल भी नहीं कर सकते. 

दरअसल हमारे भारत में भी बहुत से टेलिकॉम ऑपरेटर हैं यह सभी अपने ग्राहकों को सिम कार्ड उपलब्ध कराते हैं जैसे की एयरटेल, वोडाफ़ोन, आईडिया, जिओ, रिलायंस आदि. सिम कार्ड में थोड़ी बहुत मेमोरी भी होती है जो कम से कम 250 कांटेक्ट सेव अवश्य रख सकता है और मेसेज भी सेव रखता है साथ में कुछ आवश्यक जानकारी भी रखता है. पहला सिम कार्ड जो बना था वो क्रेडिट कार्ड जितने आकार का था परन्तु धीरे धीरे इसका आकार बहुत ही कम होता गया एवं आज मिनी तथा माइक्रो सिम कार्ड बन गए हैं जो बहुत ही छोटे होते हैं.

SIM का आकार – 

जब पहले सिम कार्ड का आविष्कार किया गया था, तो यह लगभग एक क्रेडिट कार्ड के बराबर का था. परन्तु एक सिम के नवीनतम मानक में 12 मिमी द्वारा 15 मिमी का आकार का होता है. अब एक दिन में, कुछ स्मार्ट फोन माइक्रो एवं नैनो सिम कार्ड का इस्तेमाल अवश्य किया करते हैं जो आकार में बहुत ही भिन्न होते हैं।

सिम अपना काम कैसे करता है – 

सिम अपना काम कैसे करता है? तो चलिए जानते हैं, सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि जब भी आप किसी से Phone पर बात करते हैं या फिर किसी को text करते हैं तब यह सब SIM Card की मदद से ही संभव होता है, तथा ये सब काम SIM Card के द्वारा ही होता है. जब भी कोई user अपने Phone या किसी भी अन्य device जिसमें उसने SIM डाली हो एवं फिर user उसे Call करता है तब SIM Card अपने IMSI को दूसरे user ठीक जिसको call किया जा रहा है उसके IMSI से जोड़कर phone को call करने के लिए connectivity अवश्य देता है. ऐसा ही तब होता है जब user किसी को message भेजता है।