CRPF Full Form in Hindi | CRPF क्या है | अन्य जानकारी

Full Form in Hindi

CRPF Full Form in Hindi की जानकारी के लिए इस पोस्ट पर बने रहें| hellozindgi.com पे CRPF Full Form in Hindi की इतनी जानकारी है कि आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे पर हम ऑप्शन्स देते देते नही। 

CRPF की फुल फॉर्म

बता दें कि CRPF की फुल फॉर्म Central Reserve Police Force होती है एवं इसे हिंदी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कहते हैं। दरअसल यह एक पैरामिलिट्री फ़ोर्स है जो भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स होती है। CRPF का मुख्य लक्ष्य राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को उनके क्षेत्रों में कानून तथा व्यवस्था बनाए रखना होता है।

CRPF के कार्य – 

  • भीड़ एवं दंगों का नियंत्रण करना.
  • इसका कार्य उग्रवाद संचालन का मुकाबला करने के लिए होता है. 
  • नक्सल ऑपरेशन का मुकाबला करने के लिए होता है.
  • VIPs एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे हवाई अड्डों तथा पावरहाउस की सुरक्षा प्रदान करना.
  • संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव के दौरान सुरक्षा प्रदान करना.
  • युद्ध के समय में सशस्त्र बलों का मदद करना.
  • पर्यावरण के क्षरण की निगरानी करने एवं स्थानीय वनस्पतियों तथा जीवों की रक्षा करने के लिए तत्पर रहना.
  • संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (UN Peace Keeping Mission) में भाग लेने के लिए एकदम से तैयार रहना.
  • प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्य पूर्ण रूप से संचालित करना.

CRPF क्या है –

दरअसल इस फोर्स को Paramilitary Force के नाम से जाना जाता है. 27 जुलाई सन 1939 को CRPF एक Crown Representative Police के रूप में पहली बार सामने आया था एवं स्वतन्त्रता के पश्चात इसे 28 दिसंबर सन 1949 को CRPF Act के तहत Central Reserve Police Force में पूरी तरह से बदल दिया गया था. CRPF केंद्रीय अर्धसैनिक बल है केंद्रीय अर्थात कि यह केंद्र सरकार के नीचे काम करता है जिस कारण यह बल किसी राज्य की सीमाओं में बांधकर नहीं रखा जाता. दरअसल CRPF को हमारे भारत में कहीं भी एवं कभी भी स्थानांतरित किया जा सकता है.

CRPF की नियुक्ति विभिन्न अवसरों पर अलग-अलग जगहों पर की जाती है. परन्तु सामान्य कठिनाइयों होने पर CRPF को अधिक वही पर रखा जाता है जहां पर आंतकवाद एवं नक्सलवाद जैसी परेशानी अधिक होती है. CRPF गृह मंत्रालय के अंतर्गत अपनी सेवाएं देता है एवं गृह मंत्रालय के द्वारा ही जारी किए गए निर्देश पर ही अपना कार्य करता है.

CRPF के बारे में सबसे स्पेशल बात यह है कि यह भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल माना जाता है. इस अर्धसैनिक बल में लगभग 239 बटालियन का समावेश है तथा इन सब बटालियन की संख्या समय के साथ-साथ बढ़ती रहती है. दरअसल CRPF को भारत के सभी अर्धसैनिक बलों में आज के समय में सबसे बड़ा बल माना जाता है.

योग्यता – 

सीआरपीएफ के बारे में आपको पूरी जानकारी तो प्राप्त हो गई होगी परन्तु अब प्रश्न यह आता है आखिर इसमें ज्वाइन होने के लिए उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए. तो आइये सीआरपीएफ में ज्वाइन होने के लिए अब योग्यता के बारे में बात करते हैं. मित्रों यदि आप सीआरपीएफ में अपना करियर बनाने चाहते हो तो आपको यह पता होना चाहिए इसके लिये आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. सीआरपीएफ में आयु सीमा में भरपूर छूट प्रत्याशी के लिए एससी एवं एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष एवं ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष तथा असैनिक Central Government के कर्मचारियों के लिए कम से कम 5 वर्ष आयु में छूट अवश्य दी गयी है.

सीआरपीएफ के लिए उम्मीदवार केंद्रीय या फिर राज्य सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड विश्वविद्यालय से मैट्रिक एवं 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार सम्बंधित विषय ट्रेड में डिप्लोमा आईटी आई होनाबहुत ही आवश्यक होता है.

सैलरी – 

सीआरपीएफ में उम्मीदवारों का चयन पूर्णतया अलग-अलग पदों के लिए किया जाता है. इसलिए सभी पदों पर उन्हें सैलरी अलग-अलग मिलती है एवं यह सैलरी लगभग 21700-61100 रूपए तक हो सकती है.