Bandy Plus Tablet uses in hindi |बैंडी-प्लस टैबलेट का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Bandy Plus Tablet uses in hindiके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा Manufacturer की गई बैंडी-प्लस 12 टैबलेट राउंडवार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए मुख्य रूप से प्रयोग की जाती है।

बैंडी-प्लस 12 टैबलेट (Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi) क्या है – 

बता दें कि शरीर में पैरासाइट्स एवं वर्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए बैंडी-प्लस 12 टैबलेट (Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi) एक बहुत ही बढ़िया एवं काफी प्रभावकारी विकल्प माना जाता है। दरअसल यह टैबलेट अन्थेलमिंटिक नामक दवाओं के समूह से संबंधित होता है। यह टैबलेट खुजली, रिवर ब्लाइंडनेस एवं जूँ के इलाज के लिए भी प्रयोग की जाती है।

कहा जाता है कि मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा Manufacturer की गई बैंडी-प्लस 12 टैबलेट राउंडवार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए मुख्य रूप से प्रयोग की जाती है।

यदि चर्चा की जाए इस टैबलेट के Medicine Composition की तो, इस टैबलेट में इवेरमेक्टिन (Ivermectin) एवं अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं। दरअसल यह एक संयोजन दवा होती है, ऐसे में इसका इस्तेमाल केवल चिकित्सक के परामर्श के पश्चात् ही किया जाना चाहिए।

कैसे कम किया करता है – 

बता दें कि यह टैबलेट ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीपैरासिटिक एजेंटों से पूरी तरह से संबंधित है। यह ग्लूटामेट-गेटेड क्लोराइड आयन चैनलों पर काम करके काम किया करती है जो कि इन्वेर्टेब्रेट नर्व और मांसपेशियों की कोशिकाओं में होता है। दरअसल यह प्रभाव क्लोराइड आयनों की आमद को बढ़ाता रहता है एवं नर्व सेल्स के हाइपरपोलैराइज़ेशन का कारण बनता है, जिसके परिणामस्वरूप पैरासाइट की पैरालिसिस एवं मृत्यु भी हो जाती है। यह साइटोप्लाज्मिक माइक्रोट्यूबुल्स और टेग्मेंटल सेल्स के अध: पतन(डीजेनेरेशन) का कारण भी बनती है। इससे ऊर्जा एवं चयापचय प्रक्रियाओं में काफी कमी भी आती है एवं पैरासाइट मारे जाते हैं।

सामान्य डोज – 

बता दें कि Bandy Plus की एक खुराक जो पूरी तरह से रोगी है, उनकी उम्र एवं उनकी स्तिथि कर निर्भर किया करती है। साथ ही साथ आप यह दवाई बच्चो के देते समय अपने किसी चिकित्सक से एकबार परामर्श अवश्य ले लें। बिना चिकित्सक के परामर्श लिए अपने बच्चो को बैंडी प्लस दवाई बिल्कुल भी मत दीजिए।

साइड इफेक्ट –

कहा जाता है कि हर दवा की तरह बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं, जैसे – मत्तली, दस्त, भूख की कमी, उल्टी, लिवर एंजाइम बढ़ना, खुजली, लिम्फ नोड्स की सूजन, चक्कर आना आदि।

दरअसल बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट भी होते हैं, जो कुछ समय पश्चात् अपने आप ही तुरंत ठीक भी हो जाते हैं. परन्तु यदि बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक बिल्कुल भी ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की ज़रूरत अवश्य होती है।

साथ ही साथ गर्भवती स्त्रियों, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली स्त्रियों एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मनुष्यों को इस टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए।

इंटरैक्शन – 

शराब के साथ 

बता दें कि बैंडी-प्लस 12 टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, किन्तु फिर भी यदि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको शराब के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक की सलाह ज़रूर ले लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

दरअसल वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। किन्तु फिर भी यदि आप कोई भी लैब टेस्ट कराने जा रहे हैं तो आपको एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर ले लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

कहा जाता है कि बैंडी-प्लस 12 टैबलेट क्लोज़ापाइन, कार्बामेंज़पाइन, ऑक्सकार्बाज़ेपाइन, फेनिटोइन, वार्फरिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन अवश्य किया करती है। ऐसे में यदि आप बताई गई दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

बता दें कि यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं किया करती है। किन्तु आप चाहे तो अपने खाद्य पदार्थ से जुड़ी जानकारी अपने डॉक्टर से अवश्य ले सकते हैं। 

रोग के साथ 

दरअसल लीवर की बीमारी से पीड़ित मरीजों को बैंडी-प्लस 12 टैबलेट के इस्तेमाल से अवश्य बचना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले सकते हैं।

FAQ –

प्रश्न – Bandy-Plus 12 Tablet के Manufacturer कौन है?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि Bandy-Plus 12 Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है। 

प्रश्न – Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi क्या है?

उत्तर – कहा जाता है कि बैंडी-प्लस 12 टैबलेट शरीर में पैरासाइट्स एवं वार्म इन्फेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल में लायी जाती है।

प्रश्न – Bandy-Plus 12 Tablet का Medicine composition क्या है?

उत्तर – बता दें कि Bandy-Plus 12 Tablet में इवेरमेक्टिन (Ivermectin) एवं अल्बेंडाजोल (Albendazole) के सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं।

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet मासिक धर्म चक्र को प्रभावित करती है?

उत्तर – जी नहीं इसका बढ़िया से प्रयोग करते रहने से यह दवा मासिक धर्म चक्र को प्रभावित बिल्कुल भी नहीं किया करती है. 

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet स्तनपान कराने वाली स्त्रियों के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है?

उत्तर – इस दवा के घटक दूध पर अपना प्रभाव बिल्कुल भी नहीं छोड़ते हैं एवं बच्चों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं इन दोनों कारणों को देखते हुए स्तनपान कराने वाली स्त्रियों में निसंकोच अनुशंसित की जा सकती है खुराक से जुड़ी अहम बातों पर डॉक्टरी हस्तक्षेप अनिवार्य होता है.

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet के साथ किसी खास खाद्य पदार्थ के सेवन से बचने की आवश्यकता होती है ?

उत्तर – इस दवा के साथ अंगूर रस के इस्तेमाल से बचने की नसीहत अवश्य दी जाती है इसके अलावा किसी और खाद पदार्थ का इस्तेमाल पूर्ण रूप से सुरक्षित माना जाता है.

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet नशेदार दवा है?

उत्तर – बैंडी प्लस टेबलेट में उपस्थित घटक दिमाग को इस दवा के प्रति बाध्य बिल्कुल भी नहीं करते हैं दरअसल यह दवा नशेदार नहीं होती है क्योंकि इसके इस्तेमाल से शरीर को इसकी आदत बिल्कुल भी नहीं लगती है.

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet को ड्राइविंग करने से पहले लेना पूरी तरह से सुरक्षित है?

उत्तर – कहा जाता है कि यह दवा सतर्कता स्तर में गिरावट पैदा कर सकती है जिससे ध्यान केंद्रित करना बहुत ही कठिन हो सकता है इसलिए इसकी खुराक के पश्चात् अधिक देर ड्राइविंग करने से अवश्य बचें.

प्रश्न – क्या Bandy Plus Tablet को खाली पेट लिया जा सकता हैं

उत्तर – ध्यान रहे कि इस दवा को अक्सर भोजन के पश्चात् ही लिया जाना चाहिए जिससे दवा का बढ़िया अवशोषण हो सके दरअसल इस दवा के खाली पेट अधिक सेवन करने से पेट में जलन एवं सूजन उत्पन्न हो सकती है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.