Bharat ke tyohar in hindi|15 प्रसिद्ध त्यौहार|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Bharat ke tyohar in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यहां पर मनाए जाने वाले त्योहारों को हम तीन प्रकार से बांट सकते हैं।राष्ट्रीय त्योहार (National festival), धार्मिक त्योहार (Religious festival) एवं मौसमी त्योहार 

त्योहार क्या है – 

बता दें कि भारत में कई पर्व एवं त्यौहार बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाए जाते हैं क्योंकि भारत एक त्योहारों का देश माना जाता है। यहां हर महीने बहुत सारे फेस्टिवल त्योहार आते जाते रहते हैं जिन्हें हर्षोल्लास के साथ अवश्य मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं तो आपको भारत के सभी त्योहार के नाम (indian festivals name) अवश्य याद होने चाहिए।

दरअसल भारत में पूरे वर्ष में कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं क्योंकि भारत एक त्योहारों का देश है। यहां पर मनाए जाने वाले त्योहारों को हम तीन प्रकार से बांट सकते हैं। जैसे राष्ट्रीय त्योहार (National festival), धार्मिक त्योहार (Religious festival) एवं मौसमी त्योहार इन सभी त्योहारों को मनाने का तरीका एवं महत्व पूरी तरह से अलग – अलग होता है।

दस त्योहारों के नाम एवं उनके विषय में – 

दस त्योहारों के नाम एवं उनके बारे में इस प्रकार से हैं – 

होली

बता दें कि होली रंगों एवं खुशियों का त्यौहार है. यह हमेशा फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को ही मनाया जाता है. दरअसल होली में लोग एक दूसरे को प्यार से रंग लगातें हैं. होली से एक दिन पहले होलिका दहन भी मनाई जाती है.

दिवाली

दिवाली को दीपावली या फिर दीपोत्सव भी कहा जाता है. यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. दिवाली भारत का एक प्रमुख एवं सबसे बड़ा त्यौहार होता है. इसे रौशनी का त्यौहार भी कहा जा सकता है. दिवाली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक माना जाता है.

दुर्गा पूजा

दरअसल दुर्गा पूजा हम सबका एक बहुत ही प्रमुख त्यौहार होता है. इसमें देवी दुर्गा के बिभिन्न रूपों की पूजा – अर्चना की जाती है. मुख्य रूप से यह पूजा – अर्चना आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से ही आरंभ होती है. आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को पूर्ण रूप से समाप्त होती है.

बैसाखी

बता दें कि बैसाखी का त्यौहार हिन्दुओं के साथ – साथ बौद्ध एवं सिक्खों के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है. बैसाख महीने में इसे मनाया जाता है, जो की 13 या फिर 14 अप्रैल को ही होता है. इस दिन गंगा में स्नान करने का बहुत अधिक धार्मिक महत्व माना गया है.

ओणम

ध्यान रहे कि ओणम केरल का एक प्रमुख त्यौहार होता है. जो कि केरल का एक राजकीय त्यौहार है. यह केवल दस दिनों तक ही मनाया जाता है. ओणम का उत्सव प्रत्येक वर्ष राजा महाबली के स्वागत में अवश्य मनाया जाता है.

गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी में प्रभु श्री गणेश की पूजा – अर्चना की जाती है. वैसे तो यह त्यौहार सम्पूर्ण देश के साथ विदेशों में भी अवश्य मनाया जाता है. लेकिन महाराष्ट्र में यह त्यौहार बहुत ही धूम धाम के साथ दस दिनों तक ज़रूर मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन प्रभु श्री गणेश जी का जन्म हुआ था.

रामनवमी

बता दें कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के जन्मोत्सव को हम सब प्रत्येक वर्ष रामनवमी के रूप में ही अवश्य मनाते हैं. दरअसल रामनवमी का त्यौहार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को ही मनाया जाता है.

रक्षा बंधन

रक्षाबंधन एक भाई बहन का त्यौहार होता है. इसे राखी का त्यौहार भी कहा जाता है. यह प्रत्येक वर्ष श्रावन महीने की पूर्णिमा तिथि को अवश्य मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाती हैं एवं राखी जिसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है, भाई की कलाई पर अवश्य बांधती हैं.

मकर संक्रांति

बता दें कि मकर संक्रान्ति भी भारत का एक महत्वपूर्ण त्यौहार होता है. सम्पूर्ण भारत में यह त्यौहार पूरी तरह अलग – अलग रूपों में अवश्य मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार जनवरी महीने की 14 या 15 तारीख को ही मनाया जाता है.

छठ पूजा

दरअसल छठ पूजा को छठ पर्व या फिर सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. प्रभु सूर्य देव की उपासना का यह महापर्व होता है. बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों का यह बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार माना गया है. कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह त्योहार बड़े ही धूम – धाम से मनाया जाता है.

हनुमान जयंती 

पंडितों एवं ज्योतिषियों के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा पर प्रभु राम जी की सेवा के उद्देश्य से प्रभु शंकर के ग्यारहवें रुद्र ने अंजना के घर हनुमान के रूप में जन्म लिया था। इसी दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन का हिन्दू धर्म में सबसे अधिक महत्व जाना जाता है।

गुरुपूर्णिमा 

बता दें कि परमेश्वर, देवी-देवता, पितर के अलावा हिन्दू धर्म में गुरु का भी बहुत ही बड़ा महत्व माना गया है। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा कहते हैं। भारत भर में यह पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधान के साथ मनाया जाता है। प्राचीनकाल में जब विद्यार्थी गुरु के आश्रम में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण किया करता था तो इसी दिन श्रद्धा भाव से प्रेरित होकर अपने गुरु का पूजन करके उन्हें अपनी शक्ति सामर्थ्यानुसार दक्षिणा देकर उन्हें कृतज्ञ किया करता था।

महाशिवरात्रि 

बता दें कि भारत में महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार माना जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से प्रभु शिव जी के लिए समर्पित होता है। इस दिन लोग शिवलिंग पर वेळ की पत्तियां, बेर एवं ढूध आदि अर्पित किया करते हैं।

कृष्णा जन्माष्टमी

बता दें कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी प्रभु श्री कृष्ण जी का जनमोत्सव है। जन्माष्टमी पूरे भारत में हीं नहीं अपितु विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था एवं उल्लास के साथ मनाते हैं।

ईद-उल-अज़हा

कहा जात है कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) (मतलब क़ुरबानी की ईद) इस्लाम धर्म में भरोसा करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग ७० दिनों पश्चात् इसे भलीभाति मनाया जाता है।

निष्कर्ष – 

हमें आप से यह उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आप से निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.