Jhatpat Connection Yojana Kya Hai|ज़रूरी दस्तावेज और फीस |पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Jhatpat Connection Yojana Kya Hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं झटपट Connection Yojana के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड UPPCL Portal पर Online आवेदन होता है.

झटपट Connection Yojana क्या है – 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की एक ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सरकार ने यह निश्चित किया है कि वह सभी लोग जिनको नया Bijli Connection लेना है उसके लिए उनको बहुत ही सरकारी दफ्तरों के और Bijli महकमे के अधिकारियों के चक्कर अवश्य लगाने पड़ते हैं परन्तु फिर भी उनका काम बिल्कुल भी नहीं होता है और अगर काम होता भी है तो नया Connection लेने के लिए उनको बहुत ही अधिक दौड़ाया भी जाता है या फिर दलालों के माध्यम से उनको लूटा भी जाता है झटपट Connection Yojana के तहत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड UPPCL Portal पर Online आवेदन अवश्य होता है. आवेदन करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है 

https://jtp.uppcl.org/online/frmLogin.aspx

दरअसल उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार के द्वारा ही किया गया है यह योजना उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL  श्रेणी के परिवारों एवं गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL श्रेणी के परिवारों को किफायती दरों पर झटपट बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए पावर कॉर्पोरेशन विभाग ने यह योजना अवश्य चलायी है |इस उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत APL एवं BPL श्रेणी के परिवारों के लोग घर बैठे ही बिजली कनेक्शन मीटर अवश्य लगवा सकते हैं |

ज़रूरी दस्तावेज – 

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना बहुत ही ज़रूरी होता है.
  • आवेदक का फोटो भी अनिवार्य होता है.
  • आवेदक के निवास स्थान की रजिस्ट्री या फिर परिवार रजिस्टर की नकल अथवा किरायानामा अथवा प्रधान द्वारा कोई प्रूफ अवश्य होना चाहिए.
  • जातक के पास प्रमाणित निवास पत्र (केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) भी बहुत ज़रूरी है.
  • एक स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र भी बहुत आवश्यक होता है.
  • BL Form भी बहुत अनिवार्य हो गया है.

फीस – 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के लोग अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके अपने घर में बहुत ही सरलता से बिजली कनेक्शन अवश्य ले सकते हैं | Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme 2022 के अंतर्गत आवेदन करते समय BPL श्रेणी के लाभार्थियों को कम से कम 10 रूपये के शुल्क का भुगतान अवश्य करना होगा एवं APL श्रेणी के परिवारों को कम से कम 1 से 25 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये के शुल्क का भुगतान अवश्य करना होगा | बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन करने के कम से कम 10 दिनों के अंदर – अंदर आपके घर में बिजली कनेक्शन अवश्य लगा दिया जायेगा |

लाभ – 

  • बता दें कि इस योजना का लाभ राज्य के गरीब परिवार के लोग अवश्य उठा सकते है ।
  • दरअसल इस योजना के अंतर्गत कम से कम 100/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन ज़रूर कर सकते हैं।
  • {BPL} आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय कम से कम 10/- रुपये शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन अवश्य कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा आरंभ की गई झटपट कनेक्शन एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है जिसके द्वारा उपभोक्ताओं के दफ्तरों में होने वाले उत्पीड़न को रोकने में बहुत ही सहायता मिलती है।
  • बता दें कि अब ऑनलाइन सुविधा से लोग मात्र 10 दिनों में गारंटेड बिजली कनेक्शन अवश्य प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस योजना के आरंभ से अब सरकारी दफ्तरों में आवेदन के लिए आये आवेदकों का शोषण बिल्कुल भी नहीं होगा साथ ही साथ उनके समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
  • दरअसल इस योजना के द्वारा अब तक उत्तर प्रदेश के लाखो परिवारों को समय पर बिजली की सुविधा उपलब्ध अवश्य हो सकी है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.