Kisaan net kya hai | गन्ना किसानो को घर बैठे मुफ्त सूचना

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Kisaan net kya hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं एमिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटराइज्ड गन्ना पर्ची की जन्म दाता भी है।

किसान डॉट नेट क्या है – 

बता दें कि kisaan net kya hai किसान डॉट नेट एमिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम्स लिमिटेड, नई दिल्ली का एक प्रयत्न होता है जिससे हमारे देश के गन्ना किसानो को पूरी तरह से मुफ्त सूचना अपने घर बैठे प्राप्त हो जाये । एमिटी सॉफ्टवेयर गन्ना किसानो एवं चीनी मिलों के लिए पिछले 25 वर्षो से यह कार्य कर रही है तथा कंप्यूटराइज्ड गन्ना पर्ची की जन्म दाता भी है ।


दरअसल चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश ने गन्ना किसानों की सुविधा तथा गन्ने की खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए e ganna App और cane up.in Ganna Kisan net Portal आरंभ किया है, किसान भाई गन्ना से सम्बंधित सभी जानकारी केवल इसी वेबसाइट के माध्यम से चेक अवश्य कर सकते हैं। यूपी गन्ना किसान पर्ची कलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी caneup.in या e-Ganna App Download करके अपने मोबाइल के माध्यम से पता अवश्य कर सकते हैं,​ मोबाइल पर सभी किसान भाई गन्ना पर्चियों के अलावा पिछले सालों के गन्ना सप्लाई की जानकारी भी अवश्य ले सकते हैं।

kisaan net किसान गन्ना कैलेंडर – 

दरअसल अभी तक गन्ना किसानों को भुगतान प्राप्त करनें में अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किसानों को मिलनें वाले इस धन के लिए कार्यालयों में कई बार आना – जाना पड़ता था, जिससे किसानों के अन्दर निरंतर निराशा उत्पन्न होती जा रही थी | उस समय से भुगतान न प्राप्त होनें पर इसका सीधा प्रभाव फसल पर पड़ रहा था | किसानों की इस परशानी को देखते हुए सरकार के द्वारा यह सुविधा शुरू की गयी है |  अब गन्ने की पर्चियों की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल, कंप्यूटर या साइबर कैफे से प्राप्त अवश्य कर सकते हैं ।

kisaan.net पर गन्ना पर्ची कैसे देखें – 

  • बता दें कि सबसे पहले आपको गूगल में kisaan.net या www.caneup.in ओपन अवश्य करें.
  • वेबसाइट को ओपन होने के पश्चात् साईट पर दिए हुए अंको को ध्यान पूर्वक अवश्य भरें.
  • इसके बाद आपको अपना क्षेत्र, फैक्ट्री का नाम भी उसमे अंकित करें.
  • इसके पश्चात् आपको किसान लाग इन पर क्लिक अवश्य करें.
  • आपको बता दें कि वर्ष का चयन भी ज़रूर करें.
  • इसके पश्चात् आपके सामने सभी ब्यौरा खुलकर तुरंत आ जायेगा.

कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी – 

आपको यह बता दूँ कि Kisan Net वेबसाइट उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान के लिए बनाया गया है, यहाँ सभी गन्ना किसान अपनी गन्ना सप्लाई से सम्बन्धित सारी जानकारी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने गांव का कोड एवं अपना कोड डालकर अपनी सारी जानकारी इंटरनेट पर अवश्य देख सकते हैं एवं प्रिंट भी निकाल सकते हैं। यह कोड आपकी ganna passbook ,गन्ना रसीद एवं पुराने ganna calendar आदि पर उपलब्ध कराई जाती है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.