Resignation Letter | इस्तीफा देने से पहले ध्यान योग्य बातें  

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Resignation Letter in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं रिजाइन लेटर (इस्तीफ़ा/त्यागपत्र) मुख्य रूप से किसी नौकरी को छोड़ने के लिए दिया गया एक सूचना पत्र होता है | 

रिजाइन लेटर क्या है –

दरअसल Resignation Letter (इस्तीफ़ा/त्यागपत्र) मुख्य रूप से किसी नौकरी को छोड़ने के लिए दिया गया एक सूचना पत्र ही होता है | रिजाइन एप्लीकेशन एक फॉर्मल लेटर होता है, जिसके माध्यम से कर्मचारी अपनें ऑफिस या फिर कोई कम्पनी के बॉस को जॉब छोड़ने के लिए आवेदन किया जाता है |  

बता दें कि जिसके तहत यदि आपको कंपनी नौकरी से निकालती है या फिर आप अपनी बेहतरी के लिए कंपनी छोड़ते हैं। आपको रिजाइन देने का प्रावधान होता है। यह आपके और कंपनी दोनों के लिए सुविधाजनक माना जाता है। आपको कम से कम 30 दिन का नोटिस पीरियड पूर्ण करना होता है।  जिस दौरान आपकी कंपनी आपके स्थान पर कर्मचारी की भर्ती कर लेता है ताकि आपके नौकरी छोड़ने से कंपनी को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ें।

इस्तीफा पत्र का नमूना – 

सेवा में,

श्रीमान कंपनी प्रबंधक महोदय

आईआरसीटीसी लिमिटेड

मुंबई 

विषय :- अपनी नौकरी से इस्तीफे के लिए।

महोदय,

मैं विनय कुमार आपकी कंपनी में 2016 से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर के रूप में अपना कार्य कर रहा था।अभी मेरा चयन पीओ, स्टेट बैंक एवं इंडिया, पटना बिहार में हो गया है। मुझे अगले महीने ही पदभार ग्रहण करना है। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।

आपकी कंपनी में कार्य करते हुए करीब 5 साल के सेवा में बहुत कुछ सीखा है मगर अब मैं अपने करियर के विकास के लिए सरकारी सेवा में अवश्य जाना चाहता हूँ।

अतः, आपसे यह अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा दिनांक ————– स्वीकार किया जाए।

धन्यवाद

आपका भरोसेमंद,

हस्ताक्षर———

(विनय कुमार)

पद : कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव

पता: सहादरा, मुंबई

दिनांक: 08 दिसम्बर 2021

इस्तीफा पत्र देने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें – 

1- बता दें कि Resignation Letter त्यागपत्र लिखित रूप से देने से पहले कंपनी के बॉस से एक बार आमने-सामने बैठकर इस विषय पर नरमी से चर्चा अवश्य कर लें ताकि बाद में आपको पछतावा बिल्कुल भी न हो।

2- Resignation Letter त्यागपत्र में आप अपने एक्सपीरियंस को शेयर अवश्य करें कि आपने इस कंपनी में आने के पश्चात् क्या-क्या अचीव किया है उसके बारे में भी बता सकते है तथा साथ ही साथ अपनी पोस्ट दूसरे मनुष्य को देने के पश्चात् ही कंपनी को गुडबाय अवश्य कहे।

3- Resignation Letter त्याग पत्र लिखते समय आप अपने ऑफिस के वर्कर्स के बारे में भी चर्चा अवश्य कर सकते हैं और इसके साथ ही आप अपनी भाषा विनम्र एवं सरल व स्पष्ट रूप में इस्तेमाल करें।

4- जॉब छोड़ते समय आप अपनी कंपनी की तुलना नई कंपनी से बिल्कुल भी न करें।

5- छोड़ने से पहले आप अपने बॉस को कम से कम 2 हफ्ते का नोटिस अवश्य दे सकते हैं उसके पश्चात् ही नौकरी छोड़ने के लिए आप रिजाइन लेटर ऑफिस में ज़रूर दें।

6- जहां तक हो सके त्यागपत्र को छोटा एवं स्पष्ट रूप से ही लिखें। नौकरी छोड़ने का कारण आपको विस्तार में बताने की कोई ज़रूरत नही होती है।

7- अपने पत्र में उचित बिज़नेस लेटर फॉर्मेट का पालन करना सुनिश्चित अवश्य करें। नियोक्ता के नाम एवं एड्रेस, दिनांक तथा आपके नाम और एड्रेस के साथ एक हेडर शामिल अवश्य करें।

8- आपको भेजने से पहले पत्र को खूब बढ़िया तरीके से प्रूफ़ अवश्य करना चाहिए।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.