COM Full Form In Hindi | COM क्या है | उपयोग | सरल जानकारी

Full Form in Hindi

COM Full Form In Hindi की जानकारी के लिए इस पोस्ट पर बने रहें| hellozindgi.com पे COM Full Form In Hindi की इतनी जानकारी है कि आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे पर हम ऑप्शन्स देते देते नही। 

कॉम की फुल फॉर्म –

कॉम की फुल फॉर्म कमर्शियल (Commerical) होती है। इसे हिंदी में व्यावसायिक कहते है. क्योंकि एक बहुत ही पॉपुलर डोमेन एक्सटेंशन माना जाता है।

उपयोग – 

इसका प्रयोग आमतौर पर वेबसाइट को एक विशेष समूह में बाटने के लिए ही किया जाता है इसके तरह और भी डोमेन नेम होते हैं जैसे – एजुकेशनल साइट के लिए .edu, संगठन साइट के लिए .org और .gov सरकारी साइटों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

COM क्या है – 

बता दें कि इंटरनेट पर COM शीर्ष स्तरीय डोमेन नामों में से एक माना जाता है जिसका USE Domain Name चुनते समय किया जा सकता है. यह आमतौर पर एक Business Organization के रूप में Domain Name के Ownership वाली Unit का वर्णन किया करता है. हालांकि मित्रों दूसरे स्तर के Domain Name के साथ उदाहरण के लिए tutorialsroot.com में tutorialsroot WEB एवं Email Address में Top Level Domain Names की बहुत ही ज़रूरत होती है.

ध्यान रहे कि इसे Top level domain माना जाता है,जिसके कारण ज्यादातर वेबसाइट अपने डोमेन नेम के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसे इंटरनेट पर सबसे पहले सन 1985 में डोमेन नेम के रूप में इस्तेमाल किया गया था एवं इस डोमेन नेम को अमेरिका के रक्षा विभाग ने प्रकाशित भी अवश्य किया था।  इसे आम बोलचाल की भाषा में डॉट कॉम भी बोलते हैं।

डॉट कॉम डोमेन नेम वेबसाइट का अर्थ होता है वो वेबसाइट संचालन पूरी तरह से इंटरनेट पर आधारित रहती है। इसलिए इसे जेनेरिक टॉप लेवल डोमेन एड्रेस कहा जाता है। सभी देश अपने साइट के डोमेन एड्रेस के रूप में देश के नाम के अक्षरों का इस्तेमाल किया करते हैं जैसे इंडिया देश .IN,अमेरिका देश .US

इतिहास :-

जब डोमेन नाम सिस्टम पहली बार 1 जनवरी सन 1985 को इंटरनेट पर इस्तेमाल के लिए लागू किया गया, उस समय डॉट कॉम डोमेन शीर्ष-स्तरीय डोमेन के पहले सेट में से एक ही था। डोमेन  (Domain) को अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा ही प्रकाशित अवश्य किया गया था।

निष्कर्ष – 

मैं यह आशा करता हूं मित्रों हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत ही बढ़िया लगा होगा एवं हमारे इस छोटे से आर्टिकल को पढ़कर आपको थोड़ी बहुत जानकारी ज़रूर प्राप्त हुई होगी। अगर हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल उठता है तो हमें आप नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं।