EMI Full Form in Hindi |EMI के लाभ तथा हानि |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में EMI Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं EMI Full Form in Hindi क्या होती है।

EMI का फुल फॉर्म

दरअसल EMI का फुल फॉर्म Equated Monthly Installment होता है। इसे हिंदी में समान मासिक किस्त कहते हैं। यह एक निश्चित भुगतान राशि होते है जो उधारकर्ता प्रत्येक महीने की एक विशिष्ट तारीख को एक निश्चित अवधि के लिए ऋणदाता को भुगतान किया करता है।

EMI का क्या अर्थ होता है – 

आपको बता दूँ कि EMI बैंक या फिर किसी भी Financial Institutions से Loan के तौर पर ली गई Money की भरपाई करने के लिए बैंक आपको Loan के पैसों को किस्त में चुकाने की पूरी सुविधा देता है. इसके लिए बैंक की ओर से आपके लिए एक राशि निश्चित कर दी जाती है एवं उस राशि को पूर्ण करने के लिए एक अवधि भी निश्चित कर दी जाती है. आपको उसी अवधि में बैंक का सारा Loan जमा करना होता है.

EMI के तहत आपको बैंक को एक राशि अवश्य देनी होती है जिसमें मूल धन एवं ब्याज दोनों ही होते हैं तथा इस राशि को दी गई समय सीमा में हीं देना होता है. यदि आपको दी गई समय सीमा के बीच ब्याज दर अधिक बढ़ जाती है तो आपकी समय सीमा भी अधिक बढ़ जाएगी. इसका अर्थ यह होता है कि आपको अधिक EMI चुकाने के लिए अधिक समय मिल जाता है.

EMI के लाभ –

पहले हम आपको इसके लाभों के बारे में अवश्य बता देते हैं कि यदि आप ईएमआई लेते हैं तो इससे आपको क्या – क्या लाभ हो सकते है.

  • दरअसल Emi से आप कोई भी आवश्यक का सामान बहुत ही सरलता से खरीद सकते हैं.
  • यदि आपके पास सामान खरीदने के लिए पैसे बिल्कुल भी नही हैं तो भी आप Emi से वो सामान अवश्य खरीद सकते हैं.
  • कई बार बिना ब्याज के भी Emi के offer आते रहते हैं इसमें आपको सामान लेने पर emi के साथ ब्याज बिल्कुल भी नहीं देना पडता है.
  • समय पर किस्त भरने से आपका credit score अधिक बढ जाता है.
  • इसमे धोखाधड़ी का खतरा बहुत ही कम होता हैं (यदि आप विश्वसनीय कम्पनी से emi करे ).

दरअसल ये सभी ईएमआई लेने के लाभ होते हैं जिसके कारण ज्यादातर लोग ईएमआई का चयन अवश्य करते हैं एवं इसके अलावा भी ईएमआई के अन्य कई सारे लाभ होते हैं.

EMI से हानि –

ईएमआई लेने के लाभों के साथ – साथ इसके कुछ हानि भी होती हैं जिसके बारे में आपको यह मालूम होना बहुत ही आवश्यक है यदि आपको इसके बारे में पता होगा तो आपको बाद मे किसी प्रकार की परेशानी का.सामना बिल्कुल भी नही करना पड़ेगा.

  • दरअसल Emi के कारण लोग अक्सर आवश्यक से अधिक मंहगा सामान खरीद लेते हैं जिससे किस्त चुकाने मे परेशानी अवश्य होती है.
  • समय पर किस्त ना भरने पर आपको कई प्रकार से service tax अवश्य देने पड़ जाते हैं.
  • यदि आपकी emi company trusted नही हैं तो आपको बहुत ही नुकसान हो सकता है.
  • Emi के समय उसके policy पढे बिना उससे जुडने पर बाद मे बहुत ही नुकसान एवं कठिनाई भी उठानी पड़ सकती है.
  • यदि आप ईएमआई लेते हैं या उसे लेना चाहते हैं तो आपको इस प्रकार की परेशानी का सामना अवश्य करना पड़ सकता है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.