Colicaid Drops uses in hindi|कोलिकेड ड्रॉप का इस्तेमाल तथा लाभ

Health Tip Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Colicaid Drops uses in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं यह अपच, गैस, पेट दर्द आदि परेशानियों में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक OTC वर्ग की दवा होती है, जिस कारण से इसे सरलता से खरीदा भी जा सकता है.

कोलिकेड ड्रॉप(Colicaid Drops in hindi) क्या है – 

कोलिकेड ड्रॉप एक ऐसी दवाई होती है जो मुख्य रूप से शिशुओं में पाचन की  परेशानियों के इलाज के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। दरअसल कोलिकेड ड्राप-30 एम.एल की वॉल्यूम में मार्किट में उपलब्ध होती है। ध्यान रहे कि यह अपच, गैस, पेट दर्द आदि परेशानियों में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक OTC वर्ग की दवा होती है, जिस कारण से इसे सरलता से खरीदा भी जा सकता है. बता दें कि Meyer Organics Pvt Ltd द्वारा इस कंपनी का निर्माण भी किया जाता है.

खुराक – 

दरअसल मरीज की आयु, वजन, मानसिक स्थिति, एलर्जी के अनुसार दवा की खुराक (Colicaid Syrup Dosage) हर व्यक्ति के लिए निश्चित की जाती है। याद रहे कि कोलिकाइड ड्रॉप्स की सामान्य खुराक दिन में कम से कम 3-4 बार से ज्यादा नही ले सकते हैं।

इस्तेमाल – 

कोलिकाइड ड्रॉप्स का इस्तेमाल आप निम्न परिस्थितियों में भी कर सकते हैं —

  • यदि आपके बच्चे के पेट में ज्यादा मात्रा में गैस बन रही है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए यह दवा आपके बच्चे के लिए एकदम से रामबाण दवा है ।
  • अगर शिशुओं को पेट में दर्द हो, अपच की दिक्कत हो, बच्चे का पेट फूल रहा हो या फिर हिचकियां आ रही हो तो आपको तुरन्त बच्चे को Colicaid Drop का इस्तेमाल ज़रूर करवाना चाहिए इससे आपके बच्चे को लाभ अवश्य प्राप्त होगा।
  • अक्सर बच्चों को त्वचा में जलन की शिकायत हो जाती है तो उस स्थिति में Colicaid Drop बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है।
  • अक्सर बच्चों में कब्ज की दिक्कत उत्पन्न हो जाती है तो इस स्थिति से निपटने के लिए आप अपने बच्चों को Calicaid Drop का इस्तेमाल अवश्य करा सकते हैं। दरअसल यह दवा बच्चों की आंतों को साफ करने का कार्य भी किया करती है जिससे कब्ज की दिक्कत बिल्कुल भी नहीं होती है।
  • अगर आपके बच्चे को भूख बिल्कुल भी नहीं लग रही है या फिर उसका भोजन कम हो गया है तो इस परिस्थिति में आप Colicaid Drop का इस्तेमाल अवश्य कर सकते हैं।

किसी भी दशा में आपको हम यह सलाह अवश्य देना चाहते हैं कि बिना किसी डॉक्टर के परामर्श से किसी भी दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें इससे आपको एवं आपके बच्चे को काफी नुकसान हो सकता है।

लाभ – 

  • बता दें कि पाचन समस्याओं का इलाज करने के लिए इसका इस्तेमाल अवश्य किया जाता है।
  • कहा जाता है कि गैस या अपच के कारण पेट दर्द के इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • दरअसल ब्लोटिंग को रोकने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • पेट में सूजन को नष्ट करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।

कीमत – 

अगर कोलिकाइड ड्रॉप  के मूल्य की चर्चा की जाए, तो इस दवा के एक स्ट्रिप का मूल्य कम से कम 50 रुपए होता है, जिसे आप सरलता से किसी भी दवाई की दुकान से खरीद सकते हैं. यह बिल्कुल सस्ता दवा होती है, जिस कारण से कई लोगो को लगता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं होगा. ध्यान रहे कि इस दवा के एक स्ट्रिप में कुल 15ml drops उपलब्ध होती है.

साइड इफेक्ट्स – 

  • एलर्जी का होना 
  • जी मिचलाना
  • बुरे स्वप्न का आना 
  • त्वचा में दिक्कत का होना 
  • दाने निकलना 
  • खुजली का होना 
  • सूजन का होना 
  • गंभीर घुमनी का आना
  • सांस लेने में दिक्कत आदि।

दरअसल इस सूची के अलावा भी आपको इसके दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं। अगर आप इनमें से किसी प्रकार के दुष्प्रभाव नोटिस करते हैं तो अपने किसी नजदीकी डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क अवश्य करें।

सावधानी – 

  • बता दें कि कोलिकिड ड्रॉप्स को किसी भी दवा के साथ समायोजित रूप से प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए।
  • दरअसल एक अनुभवी बाल चिकित्सा का चुनाव अवश्य किया करें।
  • इसके लंबे समय तक प्रयोग से ज़रूर बचना चाहिए जब तक कि यह डॉक्टर द्वारा न कहा जाए।
  • कम से कम दो खुराकों के मध्य समान समय अंतराल अवश्य होना चाहिए।
  • यदि सांस लेने में दिक्कत, चेहरे, होंठ, चकत्ते की सूजन जैसे किसी भी एलर्जी के संकेत या इससे जुड़े कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत किसी चिकित्सा की मदद अवश्य लेनी चाहिए।
  • दरअसल यह लीवर एंजाइमों में परिवर्तन का कारण भी बन सकता है, इसलिए एसजीओटी एसजीपीटी स्तरों की नियमित रूप से निगरानी भी ज़रूर की जानी चाहिए।
  • कोलिकेड का इस्तेमाल लीवर या किडनी के मरीजों में पूरी सावधानी के साथ ही किया जाना चाहिए। नही तो इससे उनकी स्थिति अधिक खराब हो सकती है।
  • अगर किसी को चक्कर या अन्य दुष्प्रभावों का अनुभव हो तो ड्राइविंग करने से ज़रूर बचना चाहिए।
  • ध्यान रहे कि कोलिकेड के गंभीर इंटरैक्शन एवं दुष्प्रभावों से बचने के लिए, डॉक्टर को वर्तमान दवाओं के बारे में एवं उन काउंटर उत्पादों के बारे में जानकारी अवश्य दी जानी चाहिए जो बच्चे को दिया जा रहा है।
  • दरअसल इसका इस्तेमाल शराब के साथ बिल्कुल भी नही करना चाहिए।
  • याद रहे कि डॉक्टर को किसी भी पूर्व या वर्तमान बीमारियों के बारे में सूचित अवश्य करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई दुष्प्रभाव तो नही है।
  • चिकित्सक द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार बच्चे को दवा अवश्य दी जानी चाहिए। इसके अलावा, स्व-प्रशासन के मामले में, खुराक को कम से कम एक दिन में 12 बूंदों से ज्यादा बिल्कुल भी नहीं बढ़ाना चाहिए।
  • कोलिकिड का इस्तेमाल करते वक्त दवा के साथ कुछ दवाइयों से सावधान रहना चाहिए। दरअसल इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों से भी सावधान रहने की ज़रूरत अवश्य होती है।

FAQ – 

प्रश्न – कोलिकाइड ड्रॉप कितनी देर में प्रभाव दिखाना आरंभ किया करती है।

उत्तर – दरअसल यह 30-45 मिनट के भीतर इसका प्रभाव दिखना आरंभ हो जाता है।

प्रश्न – क्या Colicaid Drops वजन बढ़ाने में सहायक है?

उत्तर – इस दवा का प्रयोग वजन में हेर-फेर करने के लिए बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। जी हां, यह दवा पाचन में अवश्य सुधार किया करती है।

प्रश्न – क्या Colicaid Drops भारत में लीगल है?

उत्तर – जी हाँ, यह दवा भारत में पूर्णतया लीगल मानी गई है एवं सरलता से हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध भी होती है।

प्रश्न – क्या कोलिकाइड ड्रॉप को खाली पेट लेना चाहिए?

उत्तर – याद रखने वाली बात यह है कि कोलिकाइड ड्रॉप (Colic Aid) को खाली पेट बिल्कुल नहीं लेना चाहिए।

प्रश्न – क्या Colicaid Drops आपको मदहोश करता है?

उत्तर – जी हां, कोलिकाइड ड्रॉप के कारण उनींदापन / नींद बिल्कुल भी नहीं आती है किन्तु यह आवश्यक नहीं कि ऐसा हर मनुष्य के साथ हो।

प्रश्न – कोलिकाइड ड्रॉप की खुराक के मध्य समय का अंतराल कितना होना चाहिए?

उत्तर – बता दें कि कम से कम दो खुराक के मध्य 4-6 घंटे का समय अंतराल अवश्य होना चाहिए।

प्रश्न – क्या मुझे ठीक होने पर भी दवा का पूरा कोर्स करना चाहिए?

उत्तर – कोलिकाइड ड्रॉप का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय के अनुसार ही किया जाना चाहिए। इसे अपनी मर्जी से लेना बिल्कुल ना छोड़ें।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.