Fire Extinguisher Means in Hindi|आग से सुरक्षा के तरीके|पूरी जानकारी

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Fire Extinguisher Means in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। Fire Extinguisher (अग्निशामक) एक पोर्टेबल उपकरण होता है जिसका इस्तेमाल आग बुझाने के लिए ही किया जाता है।

अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) क्या है :-

बता दें कि अग्निशामक यंत्र ऐसा उपकरण या सहायक यंत्र होता है। जिसका इस्तेमाल किसी भी प्रकार की साधारण (छोटी) आग को बुझाने के लिए ही किया जाता है।

Fire Extinguisher (अग्निशामक) एक पोर्टेबल उपकरण होता है जिसका इस्तेमाल आग बुझाने के लिए ही किया जाता है। यह आमतौर पर एक बेलनाकार कंटेनर होता है जिसे Propellant के साथ ही यह दबाया जाता है। इसमें सबसे आम आग बुझाने वाला एजेंट कार्बन डाइऑक्साइड ही होता है।

आग के ग्रुप के अनुसार इनमें अलग – अलग प्रकार का पदार्थ भरा जाता है। अतः सरल शब्दों में कहे तो आग बुझाने वाले यंत्र को अग्निशामक यंत्र ही (Fire Extinguisher) कहा जाता है ।

आग से सुरक्षा के तरीके

  • बता दें कि आग लगने पर तुरंत १०१ नंबर पर कॉल करके उसे सूचना दें | यह बिल्कुल भी न सोचें कि कोई दूसरा व्यक्ति इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा |
  • आग लगने पर लिफ्ट का इस्तेमाल कभी न करें ,केवल सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया करें |
  • याद रहे कि धुएँ से घिरे होने पर अपने नाक एवं मुँह को गीले कपडे से खूब अच्छी तरह से ढँक लें |
  • अपने घर एवं कार्यालय में स्मोक (धुआं) डिटेक्टर ज़रूर लगाएं क्योकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना हमेशा ही बढ़िया होता है|
  • भारी धुंआ एवं जहरीली गैस सबसे पहले छत की तरफ इकट्ठा होती है, इसलिए यदि धुआं हो तो ज़मीन पर झुक कर बैठ जाएँ |

आग के प्रकार और आग को बुझाने के अग्निशामक यंत्र

Classआग के प्रकारExtinguisher अग्निशामक यंत्र
Aलकड़ी, कोयला, कागज, कपड़ेSoda Acid Fire Extinguisher
Bतेल की आगFoam Fire Extinguisher
Cगैस की आगDry Powder Fire Extinguisher
Dबिजली की आगC.T.C Fire Extinguisher & CO2

Fire Extinguisher Cylinder को कैसे इस्तेमाल किया करें –

आपको यह बता दें कि Fire Extinguisher Cylinder को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल होता है। परन्तु बहुत सारे लोग इसका प्रयोग करने में डरते हैं। आग को बुझाते समय जब इसका इस्तेमाल करे तो बिल्कुल डरना नहीं चाहिए। Fire Extinguisher Cylinder को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पकड़कर सिलेंडर के नोजल के पीछे लगी पिन का टी pin को निकाले। फिर उसमें लगे सेफ्टी लॉक हुक को निकाल दें। जब यह दोनों वस्तु निकल जाएंगी तो सिलेंडर के हैंड ग्रिप को प्रेस करें। सिलेंडर में प्रेशर के साथ स्प्रे मटेरियल बाहर निकलने लगेगा। उसे आग की केंद्र बिंदु मतलब जहां से आग लगी है वहां पर दाएं से बाएं डालें। इस तरह आग तुरंत बुझ जाएगी। ध्यान रहे कि कभी भी इसे गोल गोल या फिर ऊपर नीचे करके न डालें अपितु दाएं से बाएं बाएं से दाएं ही आग पर स्प्रे ही करें।

अग्निशामक यंत्र कितने प्रकार के होते हैं –  

बता दें कि आग बुझाने के लिए कई अग्निशामक यंत्र इस्तेमाल किये जाते हैं –

  • जल से भरा अग्निशामक यंत्र 
  • शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र 
  • कार्बन डाइऑक्साइड अग्निशामक 
  • कार्बन टेट्रा क्लोराइड 
  • गैस कारतूस अग्निशामक यंत्र 
  • रेत से भरी बाल्टी 

श्रेणी A अग्निशामक यंत्र :-

दरअसल ‘ ए श्रेणी ‘ की आग को बुझाने के लिए जल से भरा अग्निशामक यंत्र  का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है ।

श्रेणी B अग्निशामक यंत्र :- 

आपको बता दें कि B श्रेणी की आग को बुझाने के लिए फोम टाइप , ड्राई पावडर तथा कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यन्त्र का इस्तेमाल ज़रूर किया जा सकता है ।

श्रेणी C अग्निशामक यंत्र :-

ऐसा कहा जाता है कि C श्रेणी की आग को बुझाने के लिए ड्राईपाउडर मतलब शुष्क चुर्ण वाले अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग किया जाता है ।

श्रेणी D अग्निशामक यंत्र :-

ध्यान रहे कि D श्रेणी की आग को बुझाने के लिए कार्बन टेट्रा क्लोराइड अर्थात CTC अग्निशामक यन्त्र का प्रयोग किया जाता है।

आग बुझाने के 3 तरीके होते हैं – 

  • Starvation यानी भूखा मारना इस तरीके में अगर हम आग से इंधन को हटा लेते हैं तो आग बहुत ही जल्दी बुझ जाती है।
  • Smothering यानी दम घोटना इसमें यदि हम आग से ऑक्सीजन को तुरंत हटा लेते हैं या फिर उसे नष्ट कर देते हैं तो भी आग बहुत जल्दी बुझ जाती है।
  • Cooling यानी ठंडा करना इस तरीके में यदि हम आग का तापमान बहुत ही कम कर देते हैं तो आग तुरंत बुझने लगती है।

वाटर टाइप फायर एक्सटीन्गुइशार कहाँ इस्तेमाल करना होता है – 

  • बता दें कि आर्गेनिक मटेरियल आग बुझाने के लिए इसका प्रयोग सही ढंग से करना होता है ।
  • लकड़ी तथा प्लास्टिक की आग आप अवश्य बुझा सकते हैं ।
  • कागज, पुठ्ठे, कप बोर्ड जैसे पदार्थ की आग भी बहुत ही जल्दी बुझाई जा सकती है ।
  • बता दें कि कोयला, फैब्रिक्स, एवं टेक्सटाइल मटेरियल की आग भी तुरंत बुझाई जा सकती है।

वाटर टाइप फायर एक्सटीन्गुइशार कहाँ इस्तेमाल नहीं करना होता है –

  • ऐसा कहा जाता है कि ज्वलनशील लिक्वीड की आग में प्रयोग बिल्कुल भी नही करना है।
  • याद रहे कि इलेक्ट्रिक आग में इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना है।
  • ज्वलनशील गैस की आग में भी इसका प्रयोग कदापि नहीं करना है।
  • किचन में भी लगने वाली आग में इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं होता है।

FAQ –

Q1.  आग का सूत्र क्या है ?

Ans – आग का सूत्र होता है – ऑक्सीजन + ऊष्मा + ईधन     

Q2. आग कितने प्रकार की होती है ?

Ans – आग केवल 4 प्रकार ( वर्ग A ,B, C, D )  की होती है. 

Q3. वर्ग A की आग में कौन कौन से पदार्थ आते है ?  

Ans – लकड़ी , कागज , कपडा , जुट आदि पदार्थ आते हैं|  

Q4. वर्ग A की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?  

Ans – जल से भरा अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है.  

Q5. तरल ज्वलनशील पदार्थ जैसे डीजल , पेट्रोल , केरोसिन आदि आग की कौन सी श्रेणी में आते है ?  

Ans – B श्रेणी में आते हैं.    

Q6. B श्रेणी की आग को बुझाने के लिए कौन से अग्निशामक का उपयोग किया जाता है ?  

Ans – झाग प्रकार , शुष्क चूर्ण तथा कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है.       

Q7. आग की c श्रेणी में कौन कौन से पदार्थ आते है ?  

Ans – बता दें कि समस्त तरल ज्वलन शील गैस जैसे – LPG , CNG आदि आते हैं.       

Q8. C श्रेणी की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?  

Ans – शुष्क चूर्ण अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया जाता है.      

Q9. विद्युत मशीनों या उपकरणों में लगी आग आग की कौन सी श्रेणी में आती है ?  

Ans – विद्युत श्रेणी या उपकरणों में लगी आग केवल श्रेणी D ही आती है.      

Q10. श्रेणी D की आग बुझाने के लिए कौन सा अग्निशामक यंत्र उपयोग किया जाता है ?  

Ans – CTC ( कार्बन टेट्रा क्लोराइड ) का इस्तेमाल होता है.  

Q11. अग्निशामक के उपयोग से पूर्व किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?  

Ans – आग की श्रेणी का बहुत ध्यान रखना चाहिए.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहें. धन्यवाद.