Reasoning | Meaning | रीजनिंग कितने प्रकार की होती है

WELLNESS FOREVER

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में Meaning of Reasoning in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं रीजनिंग के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं। 

रिजनिंग का हिंदी में मतलब –

रिजनिंग का हिंदी में मतलब (Reasoning in hindi) तर्कशक्ति , विवेक बुद्धि से होता है। यानी की रीजनिंग के प्रश्नो (Reasoning Questions) को हल करने के लिये आपका दिमाग कितना तेज चल सकता है। इससे आपका तर्कशक्ति बहुत ही बढ़िया तरीके से कार्य करेगी।

Read also-nadi dosh kya hota hai

रीजनिंग के प्रश्न – 

इस लेख में हमने हिंदी में Reasoning Questions in hindi साझा किया हैं। यह रीजनिंग के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण माने जाते हैं। रीजनिंग के प्रश्न पूर्ण रूप से अलग – अलग विषयो पर आधारित होते हैं जैसे- कैलेण्डर, लाभ एवं हानि , प्रतिशत दर , ऊँचाई तथा दूरी , साधारण ब्याज , स्टॉक एवं शेयर , दिशा तथा दूरी , साझेदारी , उम्र पर समस्याएं , घड़ी , समय एवं काम , चक्रवृद्धि ब्याज , नंबर पर कठिनाई , बैंकर का डिस्काउंट आदि।

read also-Bhojan Karne Ke Niyam

रीजनिंग में कितने चैप्टर होते हैं –

बता दें कि इनमें सिमिलैरिटी एनेलॉजी, क्लासिफिकेशन, कोडिंग-डिकोडिंग, सीरीज टेस्ट, क्लॉक, कैलेंडर एवं क्यूब, मैट्रिक्स, स्कोरिंग, नंबर मैट्रिक्स, अल्फाबेट मैट्रिक्स, वर्ल्ड फ्रेमिंग, वर्ल्ड अरेंजमेंट, रैकिंग, सिटिंग अरेजमेंट, मैथेमैटिकल रीजनिंग, नंबर पजल, साइकॉलजिकल रीजनिंग, एनेलैटिकल रीजनिंग आदि चैप्टर आते हैं।

रीजनिंग के सवाल कैसे आते हैं – 

रीजनिंग का अर्थ तर्कशक्ति से होता है। ऐसी शक्ति जो की सोच-विचार का अनुमानित शक्ति से होता है। अगर परीक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो परीक्षा में आने वाले ऐसे सवाल जो कि सिर्फ आपके दिमाग से ही हल होते हैं वो तर्कशक्ति वाले ही सवाल होते हैं।

Read also-Jaldi Yaad Karne ke Tips

बता दें कि तर्कशक्ति या रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय माना जाता है। तर्कशक्ति या रीजनिंग के सादृश्यता और समानता प्रश्नों को समझने के लिये आपको विशेष परिश्रम की ज़रूरत पड़ती है। इसलिये आपको सवालों को ध्यान-पूर्वक पढ़ने एवं समझने की बहुत ही अधिक ज़रूरत पड़ती है। यहाँ प्रदान किये गये तर्कशक्ति या रीजनिंग के सवाल आपको अलग अलग कैटेगरी के रखे जाते हैं दरअसल ये सवाल एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य सरकारी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिये लाभदायक साबित होते हैं।

अगर परीक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो परीक्षा में आने वाले ऐसे सवाल जो कि सिर्फ आपके दिमाग से ही हल होते हैं वो तर्कशक्ति वाले सवाल होते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में तर्कशक्ति या रीजनिंग के बहुत से सवाल आते हैं एवं बहुत से विद्यार्थी उम्मीदवार को रीजनिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं होती है। यदि आपने कोई सरकारी नौकरी के लिये परीक्षा दिया होगा तो आपको खूब बढ़िया तरीके से मालूम होगा कि रीजनिंग थोड़ी कठिन होती है। क्योंकि उसमे तर्कशक्ति अर्थात दिमाग का भरपूर इस्तेमाल करना पढता है। तर्कशक्ति या रीजनिंग को बहुत ही आसान बना कर आप उसको प्रतियोगी परिक्षाओं में जल्दी से जल्दी सवालों को सॉल्व कर सकते हैं।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको ज़रूर पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.