Full Form of BSTC | What is BSTC Full Form In Hindi

Full Form in Hindi

दोस्तों BSTC की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Basic School Teaching Certificate .  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of  BSTC in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि  BSTC क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने  BSTC का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of  BSTC Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

BSTC का फुल फॉर्म हिंदी में

आपको बता दें कि इसे 12वीं करने के पश्चात अवश्य किया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है अर्थात यह प्राइमरी टीचर (अध्यापक) बनने के लिए योग्यता कोर्स है। दरअसल BSTC का फुल फॉर्म हिंदी में ‘बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र’ होता है एवं BSTC की Full Form अंग्रेजी में Basic School Teaching Certificate होता है।

ऐसा कहा जाता है कि इस कोर्स के लिए साइंस, आर्ट्स, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी अप्लाई भी कर सकता है। इसकी अवधि कम से कम दो वर्ष की होती है। इसे कई विषय में किया जा सकता है जैसे हिंदी या फिर अंग्रेजी में।

Also Read- LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

BSTC कैसे करें

बी.एस.टी.सी करने के लिए किसी भी प्रतियोगी को 12th पास होना बहुत ही आवश्यक होता है परन्तु सिर्फ 12th कर देने से इस कोर्स में किसी को प्रवेश बिल्कुल नहीं मिल जाता है।

इसमें प्रवेश पाने के लिए हर साल bstc entrance exam आयोजित भी होता है। उसके पश्चात काउन्सलिंग भी की जाती है एवं मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन होता है।

हर बार 4 से 5 काउन्सलिंग सूची जारी अवश्य की जाती है। अत: यदि आप बी.एस.टी.सी. करने के इच्छुक है तो आज से ही (यदि 12th में है या बाहरवीं कर ली है तो) तैयारी आरंभ अवश्य कर सकते हैं।BSTC Entrance Exam का आयोजन हर साल मई में ज़रूर होता है। अत: किसी भी विद्यार्थी के पास बाहरवीं की परीक्षाएं देने के पश्चात BSTC प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय होता है एवं कोई भी विद्यार्थी जो अच्छे से कम से कम 2 महीने के लिए इस एग्जाम की ढंग से preparation करे तो बहुत ही सरलता से 1st काउन्सलिंग लिस्ट में नाम लाकर BSTC में एडमिशन अवश्य ले सकता है।

Also Read-ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

BSTC करने के लाभ

बता दें कि बीएसटीसी शिक्षण क्षेत्र का एक प्रमुख कोर्स होता है तथा इसे करने के कई फायदे होते है। 12th करने या ग्रेजुएशन करने या कभी भी bstc (deled) कोर्स करने से किसी भी अभ्यर्थी को लाभ होते हैं।

  • सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के अध्यापक भी अवश्य बन सकते हैं
  • अध्यापन के लिए सरकारी सर्टिफिकेट भी ज़रूर मिल जाता है
  • प्राइवेट स्कूल में टीचिंग की जॉब मिलने के चांस भी बहुत अधिक बढ़ जाते हैं

Also Read-JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

BSTC के पश्चात graduation करके बीएड भी ज़रूर कर सकते हैं.

इस कोर्स को करने के पश्चात आप स्कूल में पहली से पांचवीं तक क्लास के विद्यार्थियों को पढ़ाने या पढ़ने योग्य अवश्य होते हैं। इस कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात आप राजस्थान थर्ड ग्रेड वैकेंसी जो को Reet Exam के माध्यम से संपन्न होती हैं। उसका एग्जाम देकर आप राजस्थान थर्ड ग्रेड वैकेंसी में सरकारी नौकरी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल BSTC की प्रवेश परीक्षा जो एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत आती है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवार को शिक्षक कोर्स के लिए दाखिला भी ज़रूर मिलता है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें B.Ed एवं B.Ed की डिग्री जो कि शिक्षा से संबंधित डिग्री है ।इसे  प्राप्त करना भी बहुत ज़रूरी होता है। इस डिग्री को प्राप्त कर लेने के पश्चात अभ्यर्थी शिक्षण कार्य हेतु बहुत ही परमयोग्य माना जाता है। यानी कि इसके पश्चात वह शिक्षक के पद पर नियुक्त अवश्य किया जा सकता है ।

बीएसटीसी के लिए शैक्षणिक योग्यता

ऐसा कहा जाता है कि बीएससीटी कोर्स करने वाले उम्मीदवार को राजस्थान बोर्ड या CBSE या ICSE में से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए 12 वी कक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास अवश्य करना होगा एवं ST/SC तथा OBC वर्ग के उम्मीदवार को 12 वी कक्षा में न्यूनतम 45% अंक लाना बहुत ही आवश्यक होता है।

Also Read-ANM Full Form | ANM Meaning In Hindi

आयु सीमा

बता दें कि इस कोर्स में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 से 28 वर्ष के मध्य अवश्य होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को छात्रों को आयु सीमा में कुछ छूट भी अवश्य दी जाती है। समान्यतया बीएसटीसी का कोर्स कम से कम 2 वर्ष का होता है जिसमें कुछ दिन इन्टरन्शिप भी होती है मतलब कुछ दिन स्कूल में पढ़ाने की प्रेक्टिस भी ज़रूर दी जाती है | दो वर्ष पूर्ण होने के पश्चात बीएसटीसी पास माना जाता है | तथा इसका सर्टिफिकेट भी ज़रूर मिल जाता है जिसको आप 3rd grade परीक्षा के लिए आवेदन करते समय इस्तेमाल में ले सकते है |

माना जाता है कि BSTC का Form आमतौर पर फरवरी के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में आता है, अभ्यर्थी मार्च के आखिर तक यह फॉर्म अवश्य जमा कर सकते हैं। BSTC का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ Step Follow अवश्य करने होंगे, जिन्हें Follow करके आप बहुत ही सरलता से आवेदन अवश्य कर सकते हैं।

  • दरअसल BSTC का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप, BSTC की Official Website पर अवश्य जाएँ।
  • BSTC Website पर जाने के पश्चात BSTC online Application पर क्लिक ज़रूर करें।
  • BTSC Online Application पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Registration Form Open ज़रूर होगा।
  • Registration Form में अपना नाम, मेल आईडी, पासवर्ड आदि भरें, तथा Registration करने के लिए Submit Button पर Click भी अवश्य कर दें।
  • Registration करने के पश्चात आपको आवेदन शुल्क अवश्य जमा करना होगा।
  • आवेदन फीस जमा करने के पश्चात आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा। जिसमें आपको सभी जानकारी अवश्य भरनी होगी।
  • साथ ही, आपको अपने Passport Photo तथा सिग्नेचर Scan करके Upload अवश्य करने होंगे। (आपके फोटो का साइज 100 kb और Signature का साइज 50 kb होना चाहिए।)

Also Read- Full Form Of PG Degree | What Is The Full Meaning Of PG

जब आपको लगे कि, आपने सभी जानकारी पूरी तरह सही ढंग से भरी है तो Submit पर Click अवश्य कर दें। (इस तरह आप BSTC form भर सकते हैं।)